IND VS SA 2nd Test: टीम इंडिया के लिए करो या मरो मैच, जानिए दूसरे टेस्ट की संभावित ड्रीम-11 और पिच रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जाएगा.
IND vs SA 2nd Test Dream 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में आइये जानते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए ड्रीम-11 कैसे रहने वाली है...
केपटाउन पिच रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका के सबसे पुराने और ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. इल पिच पर हल्की घास हो सकती है. जिसके तेज गेंदबाज यहां पर कहर ढा सकते हैं. वहीं बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौती हो सकती है. स्पिन गेंदबाजों के लिए इस पिच पर बचना भी काफी मुश्किल हो सकता है.
वहीं अगर मौसम की बात की जाए तो यहां पर पहले दिन खेल पूरा होने की संभावना है. लेकिन आखिरी के दो दिन मौसम खराब हो सकता है.
संभावित ड्रीम-11 टीम
रोहित शर्मा, डीन एल्गर, विराट कोहली, एडेन मार्करम, केएल राहुल, डेविड बेडिंघम, मार्को यानसेन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज
कप्तान- डीन एल्गर, जसप्रीत बुमराह
उपकप्तान- केएल राहुल, मोहम्मद सिराज
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर(कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डेविड बेकिंघम, कीगन पीटरसन, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, , नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी
टीम इंडिया करेगी बदलाव!
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है, और रवींद्र जडेजा की इस टेस्ट में वापसी हो सकती है. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि भारतीय टीम को पहले मैच में पारी और 32 रनों से हार मिली थी.
डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी ड्रीम टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.