प्रमोद शर्मा/भोपाल: अगर आप मध्य प्रदेश में ट्रेन (train) से यात्रा का प्लान बना रहे है तो आपके काम की खबर है, क्योंकि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल (ratlam railway division) के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा-बड़लई स्‍टेशनों के मध्‍य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के चलते 10 ट्रेन को निरस्त (trains canceled) किया गया है. जबकि  6 ट्रेनों के रुट में आंशिक (routes changed) फेरबदल किया गया है. वहीं उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर मलासा-लालपुर-पामा स्टेशनों (18 किमी) के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उधर से जानें वाली कुछ गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


निरस्‍त होने वाली गाड़ियां :-
1. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09200 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल
2. 12 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19304 भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस
3. 11 से 23 फरवरी 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22983 कोटा-इंदौर एक्‍सप्रेस
4. 19 से 24 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस
5. 19 से 24 फरवरी 2023 तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद-भोपाल एक्‍सप्रेस
6. 12 से 23 फरवरी 2023 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09199 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल
7. 11 से 22 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19303 इंदौर-भोपाल स्‍पेशल
8. 11 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22984 इंदौर-कोटा-एक्‍सप्रेस
9. 18 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- भोपाल एक्‍सप्रेस
10. 18 से 23 फरवरी 2023 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस।


आंशिक निरस्त गाड़ियां-


1. 10 से 23 फरवरी 2023 तक रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11703 रीवा-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से डॉ अम्‍बेडकर नगर के मध्य निरस्त रहेगी.
2. 10 से 23 फरवरी 2023 तक डॉ अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11704 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-रीवा एक्‍सप्रेस उज्‍जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा डॉ अम्‍बेडकर नगर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
3. 18 से 22 फरवरी 2023 तक जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्‍सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
4. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
5. 18 से 22 फरवरी 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
6. 19 से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शार्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.


इन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन
भोपाल से चलने वाली प्रतापगढ़ एक्सप्रेस रायबरेली तक जाएगी.
झांसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.



दिनांक 19.02.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, दिनांक 14.02.2023,15.02.2023,17.02.2023, 18.02.2023 एवं 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, दिनांक 21.02.2023 को गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, दिनांक 19.02.2023 को गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, दिनांक 15.02.2023, 18.02.2023 एवं 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस, दिनांक 16.02.2023 को गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, दिनांक 16.02.2023, 17.02.2023 एवं 19.02.2023 को गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस, दिनांक 15.02.2023 को गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, दिनांक 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, दिनांक 18.02.2023 को गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, दिनांक 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया- वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर जाएगी. 


इसी प्रकार दिनांक 21.02.2023 को गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, दिनांक 21.02.2023 को गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, दिनांक 17.02.2023 को गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, दिनांक 19.02.2023 को गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया- वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा केंट-टुंडला-इटावा- कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर होकर जाएगी.


इसके अतिरिक्त दिनांक 14.02.2023 को गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, दिनांक 16.02.2023 को गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर परिवर्तित मार्ग वाया-ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन स्टेशन होकर गन्तव्य को जायगी.


लखनऊ मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी. लखनऊ मण्डल के लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खंड में दोहरीकरण के तहत अंतू–जगेशरगंज-चिलबिला-प्रतापगढ़ स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किये जाने के चलते गाड़ी संख्या 12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस को निर्धारित तिथियों में आंशिक निरस्त कर भोपाल-रायबरेली -भोपाल के मध्य चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार दिनांक 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस रायबरेली स्टेशन पर समाप्त होगी तथा रायबरेली -प्रतापगढ़ के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.