Indian Railway: नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस में मिलेगी यह सुविधा, यात्रियों को होगा फायदा
Indian Railway ने नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस में एक खास सुविधा को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है. दोनों ट्रेनों में यह सुविधा अगले एक महीने तक यात्रियों को मिलती रहेगी. जिससे यात्रियों को फायदा होगा.
Indian Railway: रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई व्यवस्थाएं बनाता रहता है. त्यौहार के मौके पर रेलवे ने नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खास व्यवस्था की थी. जिसे आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया है. ताकि आगे भी यात्रियों को सुविधा का फायदा मिलता रहे.
नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस में लगे रहेंगे एक्स्ट्रा स्लीपर कोच
रेलवे ने रक्षाबंधन सहित दूसरे त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची क्लीयर करने के उद्देश्य नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस में एक-एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाए थे. ताकि यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी न हो. फिलहाल रेलवे ने यह कोच आगे भी नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस लगाए रखने के निर्देश दिए हैं.
गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर और इंदौर से बिलासपुर में जबकि गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल और दुर्ग से भोपाल एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे एक-एक शयनयान श्रेणी कोच की अवधि को बढ़ा दिया है.
सितंबर के महीने में मिलेगी सुविधा
एक्स्ट्रा स्लीपर कोच गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक लगा रहेगा. इसके अलावा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में 3 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अस्थाई तौर पर जोड़ा जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक और गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक यह कोच लगे रहेंगे.
दरअसल, इन ट्रेनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्री अधिकतर सफर करते हैं. इन दोनों ही राज्यों में इस महीने कई स्थानीय त्यौहार है. ऐसे में इस वक्त भी लोगों की आवाजाही काफी रहेगी. इसलिए रेलवे नर्मदा और अमरकंटक एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा स्लीपर कोच की सुविधा बढ़ा दी है.