Indian Railways News: भोपाल। पश्चिम मध्य रेल में मेंटेनेंस वर्क के कारण रेलवे ने 6 जोड़ी यानी 12 ट्रेनों के निरस्त कर दिया है. इस संबंध में रेलवे का ओर से सूचना जारी की गई है. इन ट्रेनों में मुख्य रूप से भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सहित भुसावल कटनी, इटारसी कटनी मेमू और बीना कटनी मेमू ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे के इस फैसले के बाद इन रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ गई है. ये गाड़ियां 16 सितंबर से 24 सितंबर तक अलग-अलग तारिखों में रद्द रहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों किया गया रद्द?
ट्रेनों को रद्द करने को लेकर जानकारी देते हुए भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया की पश्चिम मध्य रेल में चल रहे मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. यात्री किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं.


पश्चिम मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त
11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक
11272 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक
18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी
18235 भोपाल–बिलासपुर एक्सप्रेस 18 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी
19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी
19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 17 से 24 2023 तक निरस्त रहेगी
06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 16 से 19 सितंबर तक निरस्त रहेगी
06618 चिरमिरी–कटनी मेमू स्पेशल 17 से 20 सितंबर तक निरस्त रहेगी
06619 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी
06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी
06603 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी
06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 16 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी


यात्रियों को होगी समस्या
पश्चिम मध्य रेलवे पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट वर्क के चलते ट्रेन बंद करने का फैसला किया है. इससे कुछ समय के लिए यात्रियों की समस्या तो बढ़ेगी लेकिन, काम होने के बात ट्रेनों की रफ्तार एक बार फिर पटरी पर लौट आएगी. इसके बाद भोपाल, इटारसी, बिलासपुर, भोपाल के रूट में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा हो जाएगी.


Hahakari Dance: आंटी का हाहाकारी डांस! हंसे नहीं तो आप हैं इमोशन लेस