Indian Railways News: भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इससे निजामुद्दीन (Nizamuddin) का सफर करने वाले रेल यात्रियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. ये फैसला रेलवे ने मध्य रेल सोलापुर मंडल (Solapur) के दौंड-मनमाड़ रेलवे ट्रैक पर कोपरगांव एवं कान्हेगांव स्टेशनों के बीच डबल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम की प्रगति के कारण लिया है. अगर आप कोई यात्रा प्लान कर रखे हैं तो पहले यहां रेलवे द्वारा जारी लिस्ट देख लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन गाड़ियों के रूट बदले गए
- हजरत निजामउद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस
- वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- केएसआर बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस
- पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
- हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस


Child Viral Video: बच्चे ने मां से मांग ली ऐसी चीज..! मम्मी को समझ नहीं आ रहा अब क्या करे


क्या होगा नया रूट


- 27 जनवरी को गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-रतलाम-बड़ोदरा-बसई रोड-पनवेल-करजत-लोनावाला-पुणे स्टेशन होकर चलेगी


- 27 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12627 केएसआर बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-करजत-पनवेल-बसई रोड-बड़ोदरा-रतलाम-नागदा-मक्सी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर जाएगी.


- 27 जनवरी को ही अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड़ होकर चलेगी.


- 28 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड़ होकर चलेगी.


Monkey Brain: इस बंदर का दिमाग है कमाल! मशीन में फंसी बॉल तो अपनाई ये नायाब तरकीब; देखें VIDEO


क्यों हुआ रूट में परिवर्तन
मध्य रेल सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड़ रेलवे ट्रैक पर कोपरगांव एवं कान्हेगांव स्टेशनों के मध्य डबल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इसी के कारण ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए इन गाडियों के रूट बदले गए हैं. इस कारण आपको चाहिए की अगर आप संबंधित ट्रेनों में उनके परिवर्तित रूट के समय पर सफर करने वाले हैं तो अपना प्लान बदल लें.