Trending Photos
Dr Manmohan Singh Tribute: भारत के सम्मानित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. उन्हें अचानक बेहोशी की हालत में उनके घर से दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
1978 :: Dr. Manmohan Singh Meeting ISRO Scientists#GetWellSoon pic.twitter.com/xkROAT23TW
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) December 26, 2024
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग उनके साथ जुड़ी तस्वीरें और यादें साझा कर रहे हैं. एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने 1978 की एक तस्वीर शेयर की जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह ISRO के वैज्ञानिकों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं और तस्वीर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी मौजूद हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि. वह सरलता की प्रतिमूर्ति थे. देश ने एक महान और दूरदर्शी नेता को खो दिया." इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा जा सकता है.
एक प्रधानमंत्री ऐसा भी
Year - 2005
Location - Siachen Base Camp
Altitude - 11,000 Feet
Visitor - Dr. Manmohan Singh
Age (2005) - 73 years
Surgery - 2 (bypass - 1990 & Stent - 2004)#ManmohanSingh pic.twitter.com/H766BUpNY5— SHILPI PARIHAR (@ShilpiSinghINC) December 27, 2024
सियाचिन दौरा और भारतीय सैनिकों से मुलाकात
एक एक्स यूजर ने 2005 में डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा सियाचिन बेस कैंप पर भारतीय सैनिकों से मुलाकात की यादें ताजा कीं. इस पोस्ट में डॉ. मनमोहन सिंह और भारतीय सैनिकों की तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें वह अपने सैनिकों से मिलने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सियाचिन गए थे.
#ManmohanSinghPassedAway #ManmohanSingh
सादगी की मूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय श्री मनमोहनसिंह जी के निधन पर विनम्रश्रद्धांजलिदेश ने एक बेहतरीन और विजनरी लीडर को खो दिया। pic.twitter.com/AeQaAbUCXW
— Deep singh Lodhi Rajpoot (@Deepcha10980802) December 27, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने 92 वर्ष बिताने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया । उन्होंने अपने कार्यकाल में इस देश को तरक़्क़ी की नई राह दिखाई थी!
RIP #ManmohanSingh जी pic.twitter.com/WNLx73YAO1— Mohmmad Faizan (@Mohmmad750) December 27, 2024
दो महान नेताओं की यादें
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर एक और एक्स यूजर ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. उन्होंने इस देश को प्रगति का नया रास्ता दिखाया था. उनका योगदान सदैव याद रहेगा." इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर दोनों महान नेताओं की प्रेरणादायक साझेदारी को दर्शाती है.
AIIMS ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में एक बयान जारी किया. अस्पताल के अनुसार, "गहरे दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिनकी आयु 92 वर्ष थी, का निधन हो गया है. वह उम्र से संबंधित चिकित्सा समस्याओं का इलाज करवा रहे थे और 26 दिसंबर को घर पर बेहोश हो गए थे." अस्पताल ने अपने बयान में कहा, "घर पर तत्काल पुनर्जीवन प्रयास किए गए. उन्हें शाम 8:06 बजे AIIMS, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी विभाग में लाया गया, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."