इंदौर प्रशासन ने पूरा किया वादा, भिखारियों की सूचना देने पर 6 लोगों को दिए चेक
mp news-इंदौर प्रशासन ने वादा पूरा करते हुए 6 लोगों को भिखारियों की सूचना देने पर प्रोत्साहन राशि कै चेक दिया. इन सभी लोगों को प्रशासन की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर को भिक्षामुक्त जिला बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इसी कड़ी में यहां भिक्षा लेने और देने पर प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही भिक्षावृत्ति की सूचना देने वालों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही थी. किया वादा पूरा करते हुए 6 लोगों को चेक दिए गए. बता दें एक मोबाइल नंबर जारी किया था, जिसपर करीब 200 लोगों ने सूचनाएं दी. इसमें से 12 लोगों की सूचनाएं सही निकली. सोमवार को इनमें से 6 लोगों को इनाम दिया गया. इंदौर को जल्द ही भिक्षावृत्ति मुक्त जिला घोषित किया जाएगा.
6 नागरिकों को किया सम्मानित
कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति की सूचना देने वाले 6 नागरिकों आकाश पाराशर, आकाश नायक, तुषार गंगवानी, वशीम खान, जितेंद्र वर्मा और अंकित मालवीय को एक-एक हजार रुपए की सम्मान निधि प्रदान की. साथ ही सूचना देने वाले इन सभी लोगों को सम्मानित भी किया गया. इस फैसले से स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
भिक्षावृत्ति है प्रतिबंधित
बता दें कि पिछले दिनों प्रशासन ने भिक्षावृत्ति को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था. इस आदेश के अनुसार किसी भी प्रकार की भिक्षावृत्ति को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. भिखारियों को भिक्षा देना या किसी भी प्रकार के सामान को खरीदना भी प्रतिबंधित किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश 2 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रभावशील रहेगा.
मोबाइल नंबर किया जारी
शहर में अगर कोई व्यक्ति भिक्षावृत्ति करते पाया जाता है तो इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है जिसपर इसकी सूचना दी जा सकती है. यह नंबर महिला और बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा का (9691494951) है. सूचना के सत्यापन के दौरान जानकारी सही होने पर शिकायत करने वाले व्यक्ति 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
यह भी पढ़े-नौकरी नहीं मिली तो बन गया पुलिसवाला, वर्दी में इंस्टाग्राम पर डाले फोटो, ठग लिए 34 लाख
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!