शताब्दी शर्मा/इंदौरः रोजमर्रा के कई कामों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. एक जुलाई से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन हो गया है, जिसके बाद व्यापारियों ने इसका विकल्प खोजना शुरू कर दिया है. इंदौर के चाय वाले ने चाय पिलाने के लिए डिस्पोजल ग्लास का बेहतरीन विकल्प बनाया है, जिसे चाय पीने के बाद खाया भी जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लास्टिक बैन के बाद चुना बेहतर विकल्प
गोमटगिरी आश्रम पर पूनम रेस्टोरेंट के नाम से चाय की एक छोटी सी दुकान है. देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद दुकान संचालक विनोद कुमार राउका ने ग्राहकों को चाय पिलाने के लिए ऐसा ग्लास बनाया है, जिसे चाय पीने के बाद खाया भी जा सकता है. इस ग्लास को सोयाबीन और चावल से तैयार किया गया है, जो खाने में चाय के साथ बिस्किट का आनंद देता है.


सोयाबीन और चावल से तैयार ग्लास
विनोद कुमार बताते हैं कि डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने यह ग्लास तैयार किए. वह अपने ग्राहकों को मात्र 20 रुपये में ऐसी चाय पिलाते हैं. जिसे पीने के बाद उसका ग्लास भी खाया जा सकता है. यह ग्लास पूरी तरह से शुद्ध है और इसे खाने के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. उनके इस बेहतरीन विकल्प को देखकर सैकड़ों लोग उनकी दुकान पर चाय पीने पहुंचते हैं.


चाय के साथ चाव से खा रहे ग्लास
पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए दुकानदार के इस नायाब तरीके की हर तरफ तारीफ हो रही है. इससे ना सिर्फ पर्यावरण की रक्षा हो रही है. बल्कि लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही इन ग्लास का सेहत पर भी की बुरा असर नहीं दिख रहा है. लोग चाय का आनंद लेने के साथ ही ग्लास भी बड़े चाव से खा रहे हैं.


बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक की भीड़
ग्राहकों को उनका यह तरीका बहुत पसंद आ रहा है. चाय के साथ ग्लास खाने के लिए इस दुकान पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ देखने को मिल रही है. दुकान पर चाय पीने आए ग्राहक ने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए यह बेहतरीन उपाय निकाला है. इससे पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा और लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. इसके साथ ही यदि इस ग्लास का इस्तेमाल घर के किचन में करते हैं तो आपको धोने का झंझट नहीं रहेगा.


ये भी पढ़ेंः भोपाल को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी