मोबाइल से ऐसा क्या अटैचमेंट जिसने ले ली नाबालिग की जान, आखिर ऐसा हुआ क्या था
इंदौर के नंदननगर में रहने वाला एक नाबालिग दोस्तों द्वारा मजाक में मोबाइल छिपाने से डिप्रेशन में चला गया और इसके बाद फांसी लगा ली.
शताब्दी शर्मा/इंदौर: जिले के चंदननगर थाना क्षेत्र के नंदननगर में रहने वाले एक नाबालिग ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोस्तों ने मजाक में उसका फोन निकाल लिया. जिससे 17 साल के युवक ने डिप्रेशन में आकर फांसी जैसा कदम उठा लिया होगा. चंदन नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है.
मजाक में दोस्तों ने छिपाया था कुणाल का फोन
दरअसल इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र के नंदननगर का रहने वाला कुणाल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. जहां सभी दोस्तों ने जमकर शराब पी. जिसके बाद दोस्तों ने मजाक में कुणाल का फोन छिपा दिया. कुणाल को लगा कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है. बताया जा रहा है कि जिसके बाद डिप्रेशन में आकर कुणाल गुरुवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में गया और साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
कुणाल के दोस्तों से पूछताछ शुरू
वहीं मृतक के परिजनों ने मामले के बारे में कहा कि दोस्तों ने थोड़ी देर मोबाइल छिपाने के कुछ देर बाद कुणाल का मोबाइल वापस कर दिया था, लेकिन नाबालिग दोस्तों की वजह से कुणाल की जान चली गई. चंदनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक कुणाल के दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है.