इंदौर में लूट करने वाले बदमाशों का दिल्ली में एनकाउंटर, व्यापारी से लूटे थे 25 लाख
mp news-इंदौर के तुकोगंज में व्यापारी पिता-पुत्र के साथ 25 लाख के सोने की लूट करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर हुआ. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार किया.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में 11 नवंबर को तुकोगंज क्षेत्र में व्यापारी पिता-पुत्र के साथ 25 लाख के सोने की लूट की वारदात हुई थी. इस वारदात के बाद दो लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. जब पुलिस ने बदमाशों की जांच शुरू की तो पता चला को दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. जब इंदौर पुलिस दिल्ली पहुंची तो पता चला की ये लुटेरे 80 से ज्यादा वारदातों में शामिल हैं. आरोपियों की दिल्ली पुलिस को भी तलाश थी.
रविवार सुबह पुलिस ने रोहित और रिंकू नाम के दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कई मामलों में थे शामिल
टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि रेसकोर्स रोड पर रहने वाले व्यापारी, उनके बेटे और पड़ोसी से लूटपाट करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. उनके बताए हुए हुलिए के आधार पर रोहित और रिंकू की भूमिका की पुष्टि हुई. इंदौर पुलिस को दिल्ली पहुंचने के बाद पता चला कि दोनों लुटेरों पहले से दिल्ली में कई वारदातों में शामिल हैं.
बदमाशों का हुआ एनकाउंटर
बदमाशों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनके आने वाले रास्ते पर जाल बिछाया. जैसे ही बदमाश इलाके में पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाया पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी. पुलिस की जबावी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
80 मामले हैं दर्ज
रोहित कपूर और रिंकी दोनों दिल्ली के द्वारका और ख्याला थानों के बैड कैरेक्टर हैं. पुलिस के अनुसार इन दोंनो पर करीब 80 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले लूट के हैं, इन मामलों में से 60 दिल्ली और मध्यप्रदेश में दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपियों ने इंदौर में की गई लूट की वारदात को कबूल किया है. अब इंदौर पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने के लिए दिल्ली जा सकती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!