बिल्ली की देखभाल के लिए रखा नौकर, मालिक को बेहोश कर उड़ा ले गया डेढ़ करोड़
indore news-इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ की चोरी की हुई. नेपाली नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया. कारोबारी अनीस मोहम्मद ने आरोपी को बिल्ले की देखभाल करने के लिए रखा था.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी के घर हुई चोरी ने शहर को हिला कर रख दिया. कारोबारी अनीस मोहम्मद के घर चोरी करने वाला उनका नेपाली नौकर ही है, जिसने खाने में बेहोशी की दवा मिलाकार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी अपने दोस्त के साथ मिलकर घर से मिलकर डेढ़ करोड़ का माल लेकर भाग गया.
आरोपी 75 लाख के जेवर, 19 लाख नकद, 10 लाख की घड़ियां और थार ले गए हैं.
क्या है पूरा मामला
कारोबारी अनीस मोहम्मद ने बताया कि वो घर पर अकेले रहते हैं, उनकी पत्नी महू और बेटा देहरादून में हॉस्टल में रहता है. उन्होनें कहा कि मैंने सफेद रंग का एक बिल्ला पाल रखा है, बिल्ला ज्यादा देर अकेला रहा तो डिप्रेशन में आ जाता है. उसकी देखभाल के लिए सिक्योरिटी एजेंसी के जरिए एक नेपाली नौकर दीपेश थापा को रखा था. नौकर के जिम्मे बिल्ला, घर की सफाई और खाना बनाना था. नेपाली नौकर दीपेश ने 14 दिनों के अंदर अलमारियों, लॉकर और तिजोरी की जानकारी निकाल ली थी.
4 दिनों तक दी नशीली दवाईयां
अनीस ने बताया कि दीपेश उनके खाने में 4-5 दिनों से नशीली दवाईयां मिलाकर दे रहा था. गुरुवार को जब खाना खाया तो उसके बाद चक्कर आने लगे, इसके बाद दीपेश ने ही बेड पर जाकर सुलाया. इसके बाद दीपेश ने अपने साथी के साथ अलमारियां और लॉकर्स खंगालने शुरू कर दिए. दीपेश घर से करीब 75 लाख रुपये के जेवर, 19 लाख नकद, 10 लाख की घड़ियां और थार लेकर फरार हो गया.
नौकरी छोड़ने की दी खबर
चोरी के बाद आरोपी ने एजेंसी संचालक को खबर दी कि अब वहां काम नहीं करेगा. इसके बाद एजेंसी के संचालक ने एजेंसी के सेल्स हेड को अनीस के घर भेजा. घर में अनीस को बेहोश देखकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. आरोपी ने उन्हें इतनी नशीली दवाईयां दी थी कि वारदात के बाद वह 24 घंटे बाद होश में आए.
पुलिस जांच में जुटी
यह चोरी की वारदात इंदौर में अब तक की सबसे बड़ी वारदात बताई जा रही है. तेजाजी नगर पुलिस ने चोरी के मामले में टीम गठित की है, पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. अनीस ने सेना में अपने परिचित अफसरों की मदद से नेपाल बॉर्डर और अन्य सीमाओं पर सूचना पहुंचाई है.