शताब्दी शर्मा/इंदौर। किंग कोबरा King Cobra को सांपों की प्रजाति का राजा कहा जाता है. अब सांपों का राजा किंग कोबरा इंदौर के प्राणी संग्रहालय (इंदौर जू) में भी देखने के लिए मिलेगा. एनिमल एक्सचेंज के तहत देहरादून से इंदौर Indore एक बेहदर किंग कोबरा को लाया गया है, खास बात यह है कि यह सांप देखने में बेहद खूबसूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्कषण का केंद्र बनेगा यह खूबसूरत किंग कोबरा 
हालांकि इंदौर का प्राणी संग्रहालय अपने आप में अलग है, यहां विभिन्न प्रजातियों के प्राणी देखने को मिलते हैं, ऐसे में अब किंग कोबरा लोगो का कितना आकर्षण का केंद्र बनता है. लेकिन आपको इंदौर जू के इस नए सदस्य की जानकारी मुहैया कराते है, क्योंकि इसे इंदौर जू में सांपों का राजकुमार भी कहा जा रहा है. 


12 फीट लंबा है किंग कोबरा 
दरहसल, इंदौर के प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज के तहत देहरादून से लाए सांपों का राजा किंग कोबरा अब इंदौर जू का सदस्य बन गया है. यह 12 फीट लंबा किंग कोबरा सांप है. अब इस सांप को यहां आने वाले दर्शक भी निहार सकेंगे. काफी वक्त से लोग किंग कोबरा के आने का इंतजार कर रहे थे. किंग कोबरा काफी जहरीला सांप है. प्रबंधन की माने तो इंदौर के प्राणी संग्रहालय में 14 प्रकार की प्रजाति के करीब 50 सांप हैं. 


भारत में पाए जाने वाले सांपों में यह सर्वाधिक खतरनाक सापों में से एक है. किंग कोबरा यानी नागराज सबसे जल्दी हमलावर हो जाता है. आत्मरक्षा के लिए यह तेजी से हमला करता है. यदि इसे उकसाया जाए तो सबसे ज्यादा आक्रामक हो सकता है. फिलहाल इंदौर लाया गया यह सांप पूरी तरह स्वस्थ है. नए मेहमान से बने इंदौर जू के इस राजकुमार को यहां आने वाले दर्शकों के लिए स्नेक हाउस में रखा गया है. जहां दर्शक इसे आसानी से निहार सकेंगे. वैसे तो इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में कई प्रकार के सांपों की प्रजाति है. जिसे देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह भी रहता है. स्नेक हाउस में दर्शक आसानी से इन सांपों को निहारते हैं.