IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का इंतजार खत्म हो गया है. कल यानी 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होगा. पहला मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. पहला मुकाबला गुजराज टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, वहीं 7 बजे मैच का टॉस होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बड़ी खबर ये निकल कर सामने आ रही है कि अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि धोनी के बाएं घुटने में चोट है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रैक्टिस मैचों के दौरान भी धोनी इस चोट से परेशान नजर आए थे. अब उनके खेलने पर सस्पेंस है. हालांकि टीम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


कैसी रहेगी पिच?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. मैदान बड़े होने की वजह से चौके-छक्के कितने लगेंगे देखने वाली होगी. एक्सपर्टस् की माने तो टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का  फायदा पहले टीम को मिल सकता है.



पहली बार 12 भाषाओं में कंमेट्री
IPL के इतिहास में पहली बार 12 भाषाओं में कमेंट्री होगी. इसमें स्टार  स्पोर्टस पर हिंदी, इंग्लिश में और बाकी स्टार टीवी और जियो सिनेमा पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयायम, पंजाबी, उड़िया औऱ भोजपुरी में भी लाइव कमेंट्री होगी.


59 दिन 74 मुकाबले
करीब 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हर टीम 14 मैच खेलेगी. 7 अपने घर और 7 विपक्षी टीम के घर. 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए जाएगी.


IPL 2023 opening ceremony- आईपीएल की 


कल शाम को आईपीएल का भव्य ओपनिंग समारोह होगा. इसमें साउथ इंडस्ट्री की हीरोईन तमन्ना भाटिया और राश्मिका मंदाना डांस परफॉर्मेंस करेंगी.
 
संभावित प्लेइंग 11



गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, श्रीकर भरत, राशिद खान, डेविड मिलर, शिवम मावी, यश दयाल और मोहम्मद शमी.


चैन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, अंबती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, आकाश सिंह, महेश तीक्षणा.