मध्य प्रदेश के रहने वाले IPS अधिकारी हर्षवर्धन सिंह के घर में खुशी थी, क्योंकि हर्षवर्धन सिंह अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनकी पहली पोस्टिंग की खुशियां मातम में बदल गई, क्योंकि कर्नाटक के हासन में हुए सड़क हादसे में हर्षवर्धन सिंह की मौत हो गई. वह 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने हाल ही में अपनी ट्रेनिंग की पूरी की थी. वे हासन जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक का पद संभालने वाले थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख  


आईपीएस हर्षबर्धन के पिता सिंगरौली जिले के देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे थे. उनका 2023 में आईपीएस के लिए चयन हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ली थी. उनके निधन पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS श्री हर्षबर्धन का 'कर्नाटक पुलिस अकादमी' से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें.'


ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद के शीत सत्र में हंगामे पर कांग्रेस पर साधा निशाना


सिर में लगी थी चोट 


बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन सिंह की सरकारी गाड़ी का एक्सीडेंट रविवार की शाम को हुआ था, जहां हासन-मैसूर रोड पर उनकी गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और वह सड़क किनारे गिर गई. इस घटना में हर्षवर्धन के सिंह में गंभीर चोटे आई थी, उन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. दो दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता से मुलाकात की थी, उसके बाद वह जबलपुर से फ्लाइट लेकर कर्नाटक पहुंचे और अपनी ज्वाइनिंग करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. 


हर्षवर्धन सिंह होनहार थे, उन्होंने पहले ही अटेम्ट में UPSC क्रेक कर लिया था. हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC पास किया था, जिसके बाद उन्होंने IPS बनने का फैसला किया, उन्हें ऑलइंडिया में 153वीं रैंक मिली थी. उनके निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमेया ने भी दुख जताया है. 


ये भी पढ़ेंः महाकाल के दरबार में लड्डू के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन? जानिए मंदिर का नया सिस्टम


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!