Jyotiraditya Scindia: संसद का शीतकालीन सत्र ज्यादातर हंगामें की भेट चढ़ रहा है, अब इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
Trending Photos
MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कांग्रेस पर आक्रमक नजर आए. संसद का शीतकालीन सत्र ज्यादातर हंगामें की भेट चढ़ रहा है, जिस पर अब कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है.
संसद में विपक्ष अडाणी के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है, सोमवार को भी कार्यवाही शुरू होने के बाद ही स्थगित हो गई. वहीं गुना में जब सिंधिया से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जिन्हें जनता ने नकार दिया है वह अब भी नहीं मान रहे हैं. जबकि देश की जनता के लिए संसद में चर्चा होनी चाहिए, संसद चलनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जा रहा है.
भारत के विकास में रोड़ा बन रही कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष करते हुए कहा 'कांग्रेस देश के बारे में नहीं सोच रही बहै, कांग्रेस सदन चलने में लगातार हंगामा करते हैं भारत के विकास में खुद रोडा बन रही है. जबकि कांग्रेस को जनता ने नकारा है. इंडिया अलाइंस में ही कुछ पार्टियां ऐसी हैं जो चाहती है कि सदन चले और वह अपनी बात और अपने क्षेत्र के मुद्दे जनता के बीच रख सके, लेकिन लेकिन बड़े नेताओं ने छोटे नेताओं की बातों को समझ ही नहीं है. कांग्रेस संसद नहीं चलने देना चाहती है.'
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, आज से होगी धान खरीदी, ये रही MSP
महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट मौका दिया है
महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है और फिर हमारी सरकार बनने जा रही है. मैं खुद 2004 के बाद से लगातार महाराष्ट्र के हर चुनाव में एक्टिव रहा हूं, लगातार प्रचार किया है, लेकिन सालों बाद महाराष्ट्र की जनता ने किसी गठबंधन को इतना स्पष्ट जनादेश दिया है. इसलिए कांग्रेस को अपनी गरेबान में झांकना चाहिए. जनता भाजपा पर भरोसा कर रही है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, यह 75 सालों के बाद संभव हुआ है, देश की जनता ने केवल देश की सेवा का मौका दिया है, बल्कि लगातार कई राष्ट्रों की सेवा का मौका भी हमें दिया है.
सिंधिया ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि संसद प्रजातंत्र का मंदिर है, लेकिन कांग्रेस इस मंदिर को भंग करने पर तुली हुई है, यह हठ अच्छा नहीं है, क्योंकि देश के लिए संसद का चलना बहुत जरूरी है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का ज्यादातर हंगामें की भेट चढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंः खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!