कहानी हीरालाल और पन्नालाल की, जिन्होंने पुलिसवालों के जेब काटे, आशीर्वाद लेकर ठगते थे
Jabalpur News: जबलपुर में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम हीरालाल और पन्नालाल है. दोनों ने पिछले पांच सालों में 100 से ज्यादा ठगी के मामले किए हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से पुलिस ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो फिल्मी अंदाज में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. हीरालाल और पन्नालाल नाम के यह दोनों चोर पिछले पांच सालों में 100 से ज्यादा ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. खास बात यह है कि दोनों ठग 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ठगी बनाते थे, जबकि यह चोर पुलिस वालों को भी अपना निशाना बनाते थे. दोनों पुलिसवालों की जेब भी काट चुके हैं.
जबलपुर में रहते थे सक्रिय
पन्नालाल और हीरालाल ने 18 अगस्त को शहर के रांझी में रहने वाले 53 साल के आसाराम झा के साथ इस हरकत को अंजाम दिया. जिसके 6 दिन बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आसाराम प्राइवेट काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वे 18 अगस्त की शाम 4 बजे मजदूरों को पेमेंट करने के लिए साइट की ओर पैदल जा रहे थे. तभी अचानक मस्ताना चौक के पास दोनों ठग आ गए. उनमें से एक बदमाश ने बोला कि दादा जी आपका आशीर्वाद चाहिए. मैं बहुत परेशान हूं. उन्होंने कहा कि वे उनकी बातों में आ गए थे. जिसके बाद उन्होंने उसके सिर पर अपना हाथ रख दिया. इतने में उसका दूसरा दोस्त चालाकी से बैग उठाकर गायब हो गया. थोड़ी देर बाद जिसको आशीर्वाद दे रहे थे. वह बदमाश भी गायब हो गया. उनके बैग में 40 हजार रुपए थे. उन्होंने इसकी शिकायत रांझी पुलिस थाने में की.
दमोह नाका में हुई जांच
आसाराम की शिकायत पर पुलिस ने दोनो ठगों को तलाशना शुरू किया. बाद में पता चला कि ऐसी ही ठगी कुछ दिन पहले शहर के अधारताल, दमोह नाका और घमापुर में भी हो चुकी है. पुलिस को जांच में दो नाम सामने आए. जिनमें से एक तो कंजर मोहल्ले का रहने वाला 45 साल का अरुण जाट है. वहीं दूसरा बाबा टोला का रहने वाला 47 साल का मुन्ना शकील है. मुखबिर की सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को व्हीकल फैक्ट्री इलाके से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः MP से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए जॉर्ज कुरियन, बनाया नया रिकॉर्ड
जेल से छूटने के बाद भी करते थे ठगी
बता दें बदमाशों के पास से 40 हजार रुपयों को बरामद किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों चोर बहुत चालाक है. दोनो भीड़ में एक-दूसरे का असली नाम नहीं पुकारते थे. बल्कि एक-दूसरे को हीरालाल-पन्नालाल कहकर बुलाते थे. पुलिस रिकॉर्ड में भी इनके यही नाम सामने आए हैं. दोनों कई बार जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं. लेकिन छूटने के बाद फिर चोरी करने लगते थे. अक्सर दोनों बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास घूमते रहते हैं. ये वहां भीड़भाड़ में पैसे वाला आदमी दिखते ही उनके पास जाते हैं और बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी को अंजाम देते हैं. पुलिस रिकॉर्ड में अरुण जाट और मुन्ना शकील के खिलाफ कई अपराधिक मामलों में केस दर्ज है. जिसमें जुआ, चोरी और आर्म्स एक्ट के भी मामले शामिल है.
ये भी पढ़ेंः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लिया बड़ा संकल्प, बागेश्वर धाम से इसकी शुरुआत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!