Jaipur-Mumbai Train Firing: चलती ट्रेन में फायरिंग करने वाला कॉन्स्टेबल इस बात से था नाराज, हुआ बड़ा खुलासा
Palghar Train Firing: रविवार सुबह जयपुर से मुंबई आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है.
Jaipur-Mumbai Train Firing : मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कॉन्स्टेबल द्वारा की गई फायरिंग में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि चलती गाड़ी में फायरिंग करने वाला कॉन्स्टेबल चेतन अपने ट्रांसफर की वजह से नाराज़ था, जिस वजह से उसने अपने ASI समेत कुल 4 लोगों को गोली मार दी. सूत्रों के मुताबिक, कॉन्स्टेबल चेतन का ट्रांसफर गुजरात से मुंबई कर दिया गया था. जिस वजह से वह काफी तनाव में था. क्योंकि चेतन का परिवार गुजरात में ही रहता था.
दरअसल, जयपुर से मुंबई आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर सामने आई है.फायरिंग में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. मरने वाले चार लोगों में एक ASI और 3 यात्री शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग आरपीएफ के एक जवान ने की.यह घटनाक्रम मुंबई से करीब 100 किमी पहले पालघर और दहिसर के बीच हुई.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरपीएफ के जवान चेतन सिंह ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.फिलहाल चेतन को गिफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
अनुग्रह राशि दी जाएगी
मुंबई में DRM नीरज कुमार ने बताया कि, 'सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई...चार लोगों को गोली लगी हैं...हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजनों से संपर्क किया गया है. अनुग्रह राशि दी जाएगी.'
#WATCH सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलियां चलाई...चार लोगों को गोली लगी हैं...हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से संपर्क किया गया है। अनुग्रह राशि दी जाएगी: DRM नीरज वर्मा, मुंबई pic.twitter.com/hc0kv5DZQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023CPRO सुमित ठाकुर ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, यह पैन्ट्री कार्ट में घटना हुई थी. इसमें कुल चार लोगों को गोली लगी है जिसमें से 3 आम नागरिक हैं और एक ASI टीकाराम मीणा है जो राजस्थान के रहने वाले हैं. अन्य 3 नागरिकों की पहचान की जा रही है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. वह घटना को अंजाम देकर दहिसर स्टेशन के पास चेन खींचकर उतर गया था. उसने अपने आधिकारिक हथियार से इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना की अभी वजह पता नहीं चल पाई है. इसकी जांच की जा रही है.