जांजगीर चांपा की नदी में मिली अमेरिका में पाई जाने वाली मछली, बहुत कीमती है ये चार आंख वाली फिश
चांपा जिले में बिर्रा निवासी कुणाल केंवट जोखैया डबरी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसे चार आंख वाली एक दुर्लभ मछली मिली है. जिसे देखने के लिए लोग कुणाल के घर पहुंच रहे हैं. मछली को एक टब में पानी भरकर रखा गया है.
जितेंद्र कंवर/जांजगीर चांपा: चांपा जिले में बिर्रा निवासी कुणाल केंवट जोखैया डबरी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसे चार आंख वाली एक दुर्लभ मछली मिली है. जिसे देखने के लिए लोग कुणाल के घर पहुंच रहे हैं. मछली को एक टब में पानी भरकर रखा गया है. मछली की आंखे सिर से थोड़ी अधिक ऊपर में है इसके पंख एरोप्लेन के आकार में हैं. देखने में यह मछली सुंदर भी दिख रही है. जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक प्रो. अश्वनी केशरवानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.
बता दें कि बिर्रा निवासी कुणाल केंवट जोखैया डबरी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसे चार आंख वाली एक दुर्लभ मछली मिली है. जिसे देखने के लिए लोग कुणाल के घर पहुंच रहे हैं. मछली को एक टब में पानी भरकर रखा गया है.
लोगों की लगी भीड़
मछली की आंखें सिर से थोड़ी अधिक ऊपर में है. इसके पंख एरोप्लेन के आकार में हैं. देखने में यह मछली सुंदर भी दिख रही है. कुणाल को जैसे ही यह मछली मिली वह उसे घर ले आया और उसे एक टब में रखा है. ग्रामीणों की भीड़ मछली को देखने उसके घर पहुंचने लगी. इस मछली की बनावट व रंग सामान्य मछली से अलग है. यह मछली लोगों में कौतुहल का विषय है.
अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत ज्यादा
जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक प्रो. अश्वनी केशरवानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. यह तेजी से बढ़ने वाली श्रृंप है. इसका आकार बड़ा होने की वजह से यह मछली पालकों के लिए लाभदायी होती है. आम तौर पर इसकी तीन किस्में वाइल्ड, ब्लू टाइगर और ब्लैक टाइगर पाई जाती है. भारत में इन मछलियों का मिलना ठीक नहीं है. और इनका असली घर भारत की नदियां नहीं हैं. इस मछली की 4 आंखें होती हैं. साथ ही इसमें एयरोप्लेन के आकार के पंख दिखाई पड़ते हैं.
अमेरिका की नदी में मिलती है
मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एस.एस. कंवर ने बताया कि इसका सामान्य नाम सकर माउथ कैट फीस है और वैज्ञानिक नाम हाईपोस्ट टोमस प्लेसोस टोमस है. यह मछली अमेजान स्मेल एक्जाटिक कैट फीस के नाम से भी जानी जाती है. यह मछली पानी की तलहटी में रहती है. जो दुर्लभ मछली है. और अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. यह खतरनाक नहीं है लेकिन इस मछली का तालाब या नदी में मिलना अच्छा नहीं है.