January 2024 Festival Date: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. जनवरी माह 2024 में कई बड़े त्योहार और इवेंट होने वाले हैं. इसके साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है. इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा. इसके अलावा लोहड़ी, भोगी, पोंगल और मकर संक्रांति भी है. तो चलिए जानते हैं कि जनवरी में 4 बड़े कौन-से त्योहार मनाए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोहड़ी
साल 2024 पंचांग के मुताबकि 13 जनवरी 2024 शनिवार के दिन मनाया जाएगा. लेकिन पांचांग भेद से 14 जनवरी को भी यह पर्व मनाया जाएगा. अधिकतर मतों में यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. दरअसल लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पहले रात को मनाया जाता है. मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को रहेगी. लोहड़ी का पर्व मुहूर्त शाम 8 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.


पोंगल
पोंगल का त्योहार दक्षिण भारत में ज्यादा है. हालांकि ये मकर संक्रांति का ही स्थानीय स्वरूप है. मकर संक्रांति को पोंगल के रूप में ही मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक पोंगल का पर्व सूर्य के मकर में जाने पर मनाया जाता है.


मकर संक्रांति 
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को मकर संक्रांति भी कहा जाता है. इस बार शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि में व्यातिपात योग, शतभिषा नक्षत्र और 15 जनवरी 2024 सोमवार के संयोग में सूर्य 2 बजे धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी.


सकट चौथ 2024
माघ महीने में सकट चौथ का व्रत संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. इसे बड़ी चतुर्थी, तिलकुट चतुर्थी, लंबोदर चतुर्थी भी कहते हैं. शास्त्रों के मुताबिक  माघ माह की चतुर्थी के दिन ही भगवान गणेश ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर अपनी तेज बुद्धि का परिचय दिया था.


जनवरी 2024 के प्रमुख व्रत-त्योहार की सूची
4 जनवरी 2024 दिन - कालाष्टमी
7 जनवरी 2024 दिन - सफला एकादशी व्रत
9 जनवरी 2024 दिन - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
11 जनवरी 2024 दिन  - पौष अमावस्या
12 जनवरी 2024 दिन  - स्वामी विवेकानंद जयंती
14 जनवरी 2024 दिन  - लोहड़ी, विनायक चतुर्थी
15 जनवरी 2024 दिन  - मकर संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल
17 जनवरी 2024 दिन - गुरुगोविंद सिंह जयंती
18 जनवरी 2024 दिन - मासिक दुर्गाष्टमी 
21 जनवरी 2024 दिन - रोहिणी व्रत, पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जंयती
22 जनवरी 2024 दिन - कूर्म द्वादशी
23 जनवरी 2024 दिन - सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी 2024 दिन  - पौष पूर्णिमा व्रत
29 जनवरी 2024 दिन  - सकट चौथ


Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. तारीखों में बदलाव हो सकता हैं. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.