हरीश गुप्ता/छतरपुर: एक जापानी पर्यटक केंजी सिमी हिंदू धर्म से इतना प्रभावित हुआ कि उसने सनातन धर्म अपना लिया.बता दें कि सनातनी होने के बाद ये जापानी शख्स अब सुमित हो गया है. केंजी सिमी से सुमित बना यह जापानी पर्यटक आज खजुराहो पहुंचा और यहां उसने हनुमान मंदिर में पूरे समर्पण के साथ पूजा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुए हिंदू धर्म से प्रभावित 
कहते हैं कि आस्था और विश्वास का दूसरा नाम ही धर्म है और शायद यही कारण है कि एक जापानी पर्यटक हिंदू धर्म के प्रति रामकृष्ण आश्रम के माध्यम से इतना ज़्यादा प्रभावित हुआ कि उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपने जापानी नाम कैनजी सिमी से हिंदी नाम सुमित रख लिया. 


Bhopal में Kejriwal बोले- सिंगरौली में मिल चुका है ट्रेलर,अब Vidhan Sabha चुनाव में आएगी पूरी Picture


पढ़ते हैं धाराप्रवाह गायत्री मंत्र


बता दें कि सुमित की हिंदू धर्म के प्रति बहुत गहरी आस्था है. यहां तक कि पूजा-अर्चना सुमित की नियमित दिनचर्या बन गई और वे शुद्ध उच्चारण के साथ गायत्री मंत्र भी धाराप्रवाह पढ़ते हैं. 


खजुराहो के अविनाश से ऐसे हुई सुमित की मित्रता 
सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने बताया कि इनकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी और उस दौरान इनके हिंदू-धर्म को लेकर प्रेम को इन्होंने देखा और जाना और समझा तो बहुत अच्छा लगा. जिसके चलते फिर इनसे इनकी मित्रता भी हुई.


बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं सुमित
अविनाश ने बताया कि सुमित बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं और ओम नमः शिवाय तथा जय श्री राम के जाप के साथ हिंदू-धर्म के प्रति इनकी बहुत गहरी आस्था है.हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का हिंदू-धर्म के प्रति लगाव नहीं है ,लेकिन यह पूरी तरह से हिंदू धर्म के लिए समर्पित हैं और आज खजुराहो पहुंचकर इन्होंने हनुमान मंदिर में पूरे लगन के साथ पूजा-अर्चना भी की.