Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, बेरोजगारों की होगी बल्ले-बल्ले, 81 हजार पदों के लिए होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2587109

Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, बेरोजगारों की होगी बल्ले-बल्ले, 81 हजार पदों के लिए होगी परीक्षा

Rajasthan Sarkari Naukri: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने वर्ष 2025 में लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा कैलेंडर युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा.
 

Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, बेरोजगारों की होगी बल्ले-बल्ले, 81 हजार पदों के लिए होगी परीक्षा
Rajasthan Sarkari Naukri: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि इस वर्ष भजनलाल सरकार 81 हजार युवाओं को नौकरी देगी. सरकार ने वर्ष 2025 में 81 हजार पदों पर परीक्षा कैलेंडर निर्धारित कर दिया है, जिससे युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही, जनवरी में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी भी की है. 
 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और समय पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल रही हैं. यह खबर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है और उन्हें अपने भविष्य को सुरक्षित करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शरित ने बताया कि युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में, लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2025 में परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है. इसके अलावा, इस माह में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. 
 
 
राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में लगभग 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियों की सौगात दी है. लगभग 15 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. यह परिणाम पूर्ण पारदर्शिता के साथ जारी किए जाएंगे और युवाओं के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
 
 
पेपर लीक मामला विधानसभा चुनाव 2023 में एक बड़ा मुद्दा बन गया था. बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाकर युवाओं का समर्थन हासिल किया था. सरकार में आने के बाद, बीजेपी ने पेपर लीक माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष एसआईटी की टीम गठित की और आरोपों में घिरी परीक्षाओं की जांच कराई. 
 
 
इस मामले में राजस्थान सरकार ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और सरकार बनने के बाद से अभी तक कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. यह प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है. युवाओं के लिए, सरकार ने 2 वर्ष के परीक्षा कैलेंडर पहले जारी किए थे और अब इस वर्ष का कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय पर परीक्षा संपन्न कराने और परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं.
 

ये भी पढ़े- Ajmer Dargah: पीएम मोदी की अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर पेशी को लेकर विष्णु गुप्ता ने दायर की याचिका, क्या दरगाह पर आज नहीं चढ़ेगी चादर?
 

ये भी पढ़ें- Utkarsh Coaching: उत्कर्ष कोचिंग में छिपाए स्टूडेंट की फीस के रिकॉर्ड, फिजिक्स वाला के साथ डील में बड़ा घपला उजागर, आयकर विभाग उगलवा रहा सारे कर्म कांड 

 

 

 

ये भी पढ़ें- यौन शोषण आरोपी आसाराम बापू की फिर बिगड़ी तबियत, जोधपुर के इस अस्पताल में चल रहा इलाज, भारी पुलिस बल तैनात 

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में भीषण शीतलहर से जूझ रहे लोग, हाड़ कंपाने वाली सर्दी से काप रहे प्रदेश के 34 जिले, आज पड़ेगा भयंकर कोहरा 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!]

Trending news