Shantilal bilwal passes away: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. यहां पूर्व भाजपा विधायक शांतिलाल बिलवाल (45) का निधन हो गया है. शांतिलाल बिलवाल 2013 से लेकर 2018 तक BJP के विधायक रहें हैं. उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शांतिलाल बिलवाल साल 2013 से लेकर 2018 तक झाबुआ बीजेपी कोटे से विधायक रहे है.  वे लंबे समय से पेट संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. कल शाम को तबितयत खराब होने पर उन्हें वड़ोदरा ले जाया गया था.य आज उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. वे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. झाबुआ की छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. उनके निधन से झाबुआ जिले में शोक की लहर है. 


2013 में जीता था चुनाव
बीजेपी के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने साल 2013 में झाबुआ विधानसभा सीट में हुए चुनाव में 15,858 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस नेता जेवियार मेदा को हराया था.

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने झाबुआ जिले के पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से शांतिलाल बिलवाल की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.


पीएम मोदी ने मांगे थे वोट
आपको बता दें कि पीएम मोदी 2013 में जब वे झाबुआ आए थे, तब पीएम इन वेटिंग थे. 2013 में मोदी ने 23 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी शांतिलाल बिलवाल के समर्थन में वोट मांगे थे. ये रैली झाबुआ के पीजी कॉलेज मैदान पर हुई थी.


इस खबर पर अपडेट जारी है...