MPPSC छात्रों के लिए बड़ी खबर, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,ऐसे करें चेक
MPPSC Recruitment 2023: MPPSC छात्रों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है. विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक फॉर्म भरे जाएंगे.
प्रेरणा मिश्रा/भोपाल: MPPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है. विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक फॉर्म भरे जाएंगे. साथ ही MPPSC 2019 की इंटरव्यू की घोषणा भी की गई है. भर्ती सहित त्रुटि सुधार के लिए 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
MPPSC 2019 के इंटरव्यू की घोषणा
MPPSC 2019 के उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की घोषणा की गई है. बता दें कि 9 अगस्त को अभ्यर्थियों के इंटरव्यू करवाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी. जिसमें लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू की तारीख की घोषणा की गई.
CM शिवराज ने युवाओं को दी सौगात
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार चुनावी साल में युवाओं को साधने के लिए प्लान बना लिया है. इसके लिए लगातार काम हो रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के युवाओं को दो दिन में दो बड़ी सौगात मिली है. 2 जुलाई से एक योजना के लिए आवेदन शुरू किया गया है. वहीं 4 जुलाई को एक बड़ी योजना की लॉन्चिंग की गई थी. इन दोनों ही योजनाओं में युवाओं के चयन के बाद उन्हें 8 से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: CM Shivraj Gift: मध्य प्रदेश के युवाओं को 2 दिन में दोहरी सौगात! CM शिवराज के तोहफे से बल्ले-बल्ले
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम मध्य प्रदेश के दूसरे बैच के लिए आज से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. लर्न और अर्न के कॉन्सेप्ट के साथ सरकार का मॉडल में सरकार प्रत्येक विकासखण्ड में 15 इंटर्न्स का चयन करेंगे. इन्हें प्रतिमाह 8 हजार रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा. इंटर्नशिप के बाद इन्हें जिलों में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में तैनात किया जाएगा.