Viral Jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है. हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे नये मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ...


पिता- थैंक गॉड... मेरा वक्त और पैसे दोनों बच गए...!


बेटी- पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मां रख के गई है...


पिता बेहोश.


2. पिता- कहां हो बेटा?


संता- हॉस्टल में हूं और पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं,
इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है.
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे, तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, 
एक हाफ मेरा भी ले लेना.


3. पति- कमर में बहुत दर्द है.
जरा मिश्रा जी के घर से आयोडेक्स ले आओ.
पत्नी- अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं.
पति - हां हैं तो खानदानी कंजूस हैं,
पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे.
मर जाएंगे यूं ही, ऐसा करो अलमारी से तुम 
अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है.


4. पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि


पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी (हंसते हुए)- देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया.


5. डॉक्टर ने एक मरीज की उंगलियों पर प्लास्टर कर दिया.
मरीज- मेरा तो आंख का ऑपरेशन हुआ है तो आपने मेरी 
उंगली का प्लास्टर क्यों किया?
डॉक्टर- ताकि तुम फेसबुक और व्हाट्सेप न चला सको 
और तुम्हारी आंखों को आराम मिले.


6. खचाखच भरी बस में खूबसूरत लड़की की ओढ़नी पकड़कर संता बोला.
संता- क्या यह पिंक रंग की ओढ़नी है
लड़की संता के गाल पर थप्पड़ रशीद कर बोली-तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
संता है, अभी नानी गांव गई है.
लड़की- तो ओढ़नी क्यों देख रहे हो?
संता- पड़ोस की भाभी को गिफ्ट में पिंक रंग की ओढ़नी देनी है


ये भी पढ़ेंः Viral Jokes: पति ने दिया पत्नी को ऐसा जवाब, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी


 


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)