खरगोन दंगे पर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- इससे पूरे देश को खतरा है
खरगोन दंगे को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी सरकार के खिलाफ काफी मुखर हैं. बीते दिनों उन्होंने एक फोटो को दंगे की तस्वीर बताकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था.
आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन दंगे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि खरगोन दंगा बीजेपी प्रायोजित था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा से पूरे देश को खतरा है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि आम आदमी को महंगाई जैसे मुद्दों से भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है.
क्या बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि खरगोन हिंसा पर कहा कि महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता परेशान हैं. आम आदमी का ध्यान मोड़ने के लिए यह सब किया जा रहा है. इस तरह की हिंसा से एक जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश को खतरा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार के पास केवल पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है और कुछ भी नहीं. जनता इनके साथ नहीं है.
बता दें कि रामनवमी के अवसर पर खरगोन में दंगा भड़क गया था. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव, आगजनी और मारपीट की घटनाएं हुईं. कई घरों में आग लगा दी गई. दंगे के बाद से ही खरगोन में कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सरकार ने दंगे में क्षतिग्रस्त हुए घरों को बनवाने का ऐलान किया है. फिलहाल सरकार पैसा खर्च करेगी लेकिन बाद में यह रकम दंगाइयों से वसूली जाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है.
खरगोन दंगे को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी सरकार के खिलाफ काफी मुखर हैं. बीते दिनों उन्होंने एक फोटो को दंगे की तस्वीर बताकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी. सरकार ने दंगे के आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया है. इसे लेकर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.