Chandni Sharma: सैलून संचालक की बेटी का भारत की वुमेन ए क्रिकेट टीम में चयन, रोज 25 किमी साइकिल से जाती थी एकेडमी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2533593

Chandni Sharma: सैलून संचालक की बेटी का भारत की वुमेन ए क्रिकेट टीम में चयन, रोज 25 किमी साइकिल से जाती थी एकेडमी

Indian A Women Cricket Team: चांदनी शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुकी हैं. चांदनी का चयन इंडिया ए वुमन क्रिकेट टीम में हुआ है. चांदनी ने अपने परिवार के संघर्षों को पार कर यह उपलब्धि हासिल की है, और उनके इस सफर को उनके परिवार और स्कूल के लोग गर्व से देख रहे हैं. 

 

Women Cricket Team

Who Is Chandni Sharma: लखनऊ/मयूर शुक्ला: उत्तर प्रदेश की चांदनी शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम में अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आएंगी. उनका चयन इंडिया ए वूमेन क्रिकेट टीम में हो चुका है, और वह पुणे में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में इंडिया ए, इंडिया बी और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी. इस सीरीज से चांदनी को श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का टिकट भी मिल जाएगा. चांदनी एक राइट हैंड लेग ब्रेक बॉलर हैं, जिन्होंने घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं.

पिता का एक छोटा सा सैलून 
चांदनी शर्मा का जीवन कोई आसान रास्ता नहीं था. वह एक गरीब परिवार से आती हैं, जिनके पिता का एक छोटा सैलून है. चांदनी का परिवार सुल्तानपुर का निवासी है, और 2007 में चांदनी ने लखनऊ में आशियाना इलाके में अपने सपनों को साकार करने के लिए कदम रखा. महज 18 साल की उम्र में उनकी हाइट भले ही कम हो, लेकिन उनका आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत उन्हें उच्चतम शिखर तक ले गई है.

25 किलोमीटर साइकिल से सफर
चांदनी ने ज़ी मीडिया से विशेष बातचीत में बताया कि उनका क्रिकेट के प्रति प्यार और संघर्ष बहुत बड़ा था. शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलें आईं, जैसे 25 किलोमीटर साइकिल से सफर करना, पैसों की कमी के कारण अकादमी में दाखिला न ले पाना, और घर से भी सपोर्ट की कमी. बावजूद इसके, वह कभी हार नहीं मानीं और आज भारत के लिए खेलने जा रही हैं.

बेटी को टीवी पर देखकर बेहद खुश हैं
चांदनी की मां, कांति शर्मा ने बताया कि वह हमेशा चांदनी को क्रिकेट खेलने से रोकती थीं, लेकिन अब वह गर्व महसूस करती हैं. उनका सपना पूरा हुआ है और वे अपनी बेटी को टीवी पर देखकर बेहद खुश हैं. चांदनी के पिता, रामकुमार शर्मा ने भी अपनी बेटी की सफलता पर गर्व जताया और कहा कि गरीबी के बावजूद परिवार को संभाला और कभी सोचा नहीं था कि एक गरीब की बेटी इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगी.

कहां से हुई चांदनी की पढ़ाई 
चांदनी की स्कूल में पढ़ाई लखनऊ के जय हिंद पब्लिक स्कूल से हुई, और स्कूल के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह बिष्ट ने भी उनकी सफलता पर खुशी जताई. चांदनी पढ़ाई में उतनी अव्‍वल नहीं थी, लेकिन क्रिकेट में उसने अपनी कड़ी मेहनत से स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया. 

इसे भी पढे़;

Lucknow: लखनऊ में लगेगा दुनिया भर के बैडमिंटन खिलाड़ियों का जमावड़ा, पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन बिखेरेंगे जलवा

CM Speech: अंबेडकर के संविधान को कांग्रेस ने चोरी से बदला, सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Lucknow Hindi News की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news