Kamlnath Taunt On CM Shivraj: भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2023 (mp assembly election 2023) से पहले वादों, घोषणाओं और सवलों की सियासत जारी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुबह का भूला बता दिया है. साथ ही उन्होंने एक दिन सीएम के सवाल नहीं करने पर कहा 'मैंने पहले समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना है', सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो भूला नहीं कहते'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री रोज कर रहे थे एक सवाल
सीएम शिवराज (CM Shivraj) पिछले कई दिनों से कमलनाथ (Kamlnath) से उनके 15 महीने की सरकार को लेकर एक सवाल कर रहे थे. इसके लिए वो सोशल मीडिया के जरिए कमलनाथ से रोजाना एक सवाल करते थे. कल उन्होंने कोई सवाल नहीं किया. इसी बात पर कमलनाथ ने तंज कसा है.



कमलनाथ ने किया ट्वीट
ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज पर तंज कसा उन्होंने लिखा 'सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. शिवराज जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर आपने मुझसे हर रोज सवाल पूछने की घोषणा की थी. मैंने उसी दिन आपको समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनकल्याण के काम करना है.'


'बुद्धि के कपाट खुल गए'
इतना ही नहीं उन्होंने बैक टू बैक तीन ट्वीट किए इसमें उन्होंने लिखा 'आज सूर्यास्त तक जब आपका कोई सवाल नहीं आया तो मैं समझ गया आखिरकार आज आपकी बुद्धि के कपाट खुल गए. अब एक काम और करिए. अपनी पार्टी का घोषणा पत्र ध्यान से पढ़िए और उसे अपनी घोषणा मशीन का निवाला बनने से बचाइए.'


अंत में कमलनाथ ने लिखा 'प्रदेश के नौजवान, किसान, श्रमिक, बेरोजगार, माताएं और बहनें जो सवाल कर रही हैं, उन्हें गौर से सुनिए और विदाई से पहले उनसे किए वादे निभाइये'


Watch UFO Video: मध्य प्रदेश में दिखा UFO! रहस्यमयी रोशनी देख कौतुहल में पड़े लोग