Virgo Monthly Horoscope 2022: सितंबर में कन्या राशि वालों के नौकरी में होगा बदलाव, सेहत को लेकर रहें सतर्क
Kanya Monthly Horoscope September 2022: सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने दो प्रमुख ग्रह सहित कई अन्य ग्रह अपनी राशि बदल रहे हैं. आइए ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं कि सितंबर का महीना कन्या राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
कन्याः (Virgo Monthly Horoscope September 2022) कन्या राशि वालों के लिए सितंबर का महीना बहुत सुखद रहने वाला है. इस महीने आपके करियर में बड़ा बदलाव होगा. इस महीने आपके नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. कन्या राशि के व्यवसायियों के लिए यह महीना लाभदायक रहने वाला है. इस महीने किसी महत्वपुर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. इस महीने विरोधी से सावधान रहने की जरुरत है. घात कर सकते हैं. प्रेमी जोड़े यदि इस महीने शादी संबंधित प्रस्ताव घर पर रखते हैं तो फैसला सकारात्मक आएगा. भावनाओं पर नियंत्रण रखें
पहला सप्ताह- यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है. कारोबार निवेश करने के लिए शुभ समय है. किसी कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. इस समय आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं.
दूसरा सप्ताह- सितंबर महीने का दूसरा सप्ताह आपके लिए चुनौतियों भरा हो सकता है. इस समय आप सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. गोपनीय जानकारी दोस्तों से साझा न करें. भविष्य संबंधित फैसला सोच-विचारकर लें. प्यार के रिश्तों में मनमुटाव हो सकता है
तीसरा सप्ताह- सितंबर महीने का तीसरा सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. इस समय आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा. इस समय अधिकारियों के सहयोग से नौकरी में तरक्की संभव है. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
चौथा सप्ताह- इस समय आपको सतर्क रहने की जरुरत है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से परेशान हो सकते हैं. हालांकि आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. खानपान ध्यान दें. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.
उपाय- नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें. साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें और बुंदी के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद गरीबों में बांट दें.
ये भी पढ़ेंः Monthly Rashifal September 2022: सितंबर में सिंह राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, जानिए इस महीने का राशिफल
(DISCLAIMER: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)