MP में लाडली बहना के बाल खींचे, घसीट कर पीटा, फिर भेजा जेल, कांग्रेस ने पोस्ट किया VIDEO
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए नजर आ रहे है. वहीं इस वीडियो को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने पोस्ट किया है.
katni policemen dragged woman: लाडली बहना योजना चलाने और महिलाओं की हक की बात करने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश से मानवता को शर्मसार कर देना वाला वीडियो सामने आया है. इसमें कटनी पुलिस एक ग्रामीण महिला को बाल पकड़कर घसीटते और उसे पीटते दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ उसपर कार्रवाई करते हुए उसे जेल में डाल दिया. हालांकि ये मामला डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है लेकिन अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं ने पोस्ट भी किया है.
दरअसल पावर ट्रांसमिशन कंपनी कौड़िया निवासी छैना बाई की जमीन पर 132 केवी का इलेक्ट्रिक टावर लगाना चाहती थी, लेकिन लगातार महिला के विरोध करने पर जिला प्रशासन सहित तीन थानों का पुलिस बल स्लिमानाबाद के ग्राम कौड़िया पहुंचा था. इस बीच महिला और उसके परिवार द्वारा जिला प्रशासन का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल ने इसका जवाब महिला के बाल पकड़कर घसीटकर और उसके घर वालो के साथ पिटाई करके दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
CG Election 2023: अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को आएंगे छत्तीसगढ़, चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता के मुताबिक उसकी जमीन का मुआवजा दिए बिना ही उसमें टावर लगाया जा रहा था. विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की गई. यही नहीं मेरे और घरवालों के विरोध धारा 151 के तहत जेल भी भेजा गया. हालांकि अब जिला प्रशासन ने हमें पांच लाख का मुआवजा देने की बात कही है, लेकिन हमारे साथ हुई बर्बरता पूर्वक पिटाई और बेवजह मामला बनाकर जेल भेजकर जिला प्रशासन ने गलत किया है. मामले में दोषियों पर कार्रवाई के लिए शिकायत भी की, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि ग्रामीण महिला के साथ महिला पुलिस स्टाफ ने मारपीट की है. उनमें तात्कालिन बोहरीबंद थाना प्रभारी का अन्य किसी जिले में ट्रांसफर हो गया हैं. अभी तक उनके पास कोई आवेदन नहीं आया है और किन परिस्थितियों में ये घटना हुई है, उसकी जांच की जाएगी.
रिपोर्ट- नितिन चावरे