खंडवाः मध्य प्रदेश उपचुनाव के रंग में अब पूरी तरह से रंग चुका है. बीजेपी और कांग्रेस के सभी बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार प्रचार करने में जुटे हैं और एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक्टर बताया था, जिस पर आज सीएम शिवराज ने पलटवार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हां, मैं एक्टर हूंः सीएम शिवराज 
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंधाना विधानसभा क्षेत्र के सिंगोट और छैगांवमाखन पहुंचे. जहां सीएम ने पूर्व सीएम कमलनाथ की एक्टर वाली टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ आजकल गर्म नजर आ रहे हैं. लेकिन, जब मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि मेरा पास पैसा ही नहीं है. कमलनाथ मुझे एक्टर और प्रधानमंत्री को डायरेक्टर कहते हैं. हां, मैं एक्टर हूं. मैं पूरे निमाड़ क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाएं लेकर आ रहा हूं. मोदी जी डायरेक्टर हैं.  हमारा डायरेक्टर दुश्मनों की सीमा में घुसकर एयरस्ट्राइक करता है. वह छोटे किसानों को भी 6 हजार रुपए पहुंचा रहे हैं. मैं एक्टर हूं, मैंने उसमें 4 हजार रुपए जोड़ दिए, 23 तारीख को फिर डालूंगा. कांग्रेस विरोध करेंगी. गांव में नाच कर बताना कि मामा ने पैसे डाले हैं.''


मैं तो नारियल लेकर घूमता हूं 
सीएम शिवराज ने कहा कि ''कमलनाथ जी मैं तो नारियल लेकर घूमता हूं और नारियल फोड़ता हूं, आपकी तो किस्मत ही फूटी है. शिवराज सिंह ने जनता से सवाल भी पूछा कि कमलनाथ तो रोते रहते थे. आप ही बताओ क्या रौतेला मुख्यमंत्री अच्छा लगता है?. इस दौरान उन्होंने देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस के टीके लगाए जाने पर देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. ''


अरुण यादव पर भी किया पलटवार 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ने कल कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर भी पलटवार किया, उन्होंने कहा कि अब उन्हें हेमा मालिनी याद आ रही है, स्मृति ईरानी याद आ रही है. महिला सम्मान की बात करने वाले महिलाओं पर टिप्पणी कर रहे हैं. हेमा मालिनी तो कलाकार हैं. ये सब चुनाव के मुद्दे नहीं होने चाहिए. चुनाव का मुद्दा रोटी, कपड़ा और मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई होना चाहिए. लेकिन कांग्रेस को इन सब से कोई सरोकार नहीं है. 
वीओ...


सीएम शिवराज ने खंडवा से दिवगंत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को याद करते हुए कहा कि हमें उनके बचे हुए कामों को पूरा करना है और मैं उनके बचे हुए कामों को पूरा करने का वचन आपको देता हूं. मुख्यमंत्री ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने की अपील भी की. 


कमलनाथ ने साधा था सीएम शिवराज पर निशाना 
दरअसल, कमलनाथ ने खंडवा की एक चुनावी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था. उन्होंने सीएम को फिल्म एक्टर बताते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई जाना चाहिए, वहीं कल अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब बीजेपी के नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः महाराज को याद कर फिर भावुक हुई इमरती देवी, बोलीं-'सिंधिया की फोटो नहीं दिखती तो खून सूख जाता है'


WATCH LIVE TV