राकेश जायसवाल/खरगोनः बीते दिनों मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone News) में एक दवा व्यवसायी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान अकबर पिता अय्यूब खान के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला है कि दवा व्यवसायी के बेटे का अपहरण उसके बचपन के दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर किया था. फिलहाल पुलिस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला
खरगोन में बीती 16 अगस्त को शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी का बेटा आशय महाजन  खंडवा रोड स्थित एक होटल से रात का खाना खाकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने पीड़ित युवक के परिजनों को फोन कर उसके अपहरण की सूचना दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी.  हालांकि पुलिस की मुस्तैदी और कानून के कसते शिकंजे के चलते आरोपियों की योजना धरी की धरी रह गई. आरोपियों की कार एक सीसीटीवी में कैद हो गई तो पकड़े जाने के डर से आरोपी पीड़ित आशय को इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर खरगोन से 100 किलोमीटर दूर बलवाड़ा के पास रात करीब 3 बजे छोड़कर फरार हो गए.   


बचपन का दोस्त निकला मास्टरमाइंड
पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान अकबर पिता अय्यूब खान के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि आशय महाजन के अपहरण का मास्टरमाइंड आशय के बचपन का दोस्त वकार शेख है. वकार, आशय के बचपन का दोस्त था और उसे पता था कि आशय को किडनैप करने से फिरौती में मोटी रकम मिल सकती है. इसके बाद वकार ने अपने मामा के लड़के मुबस्सिर और दो साथियों सुहेल और अकबर के साथ मिलकर आशय को किडनैप करने की योजना बनाई. खरगोन के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.