खरगोन: किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर 5 एकड़ जमीन में खेती करता था. परिजनों का आरोप है कि कर्ज के कारण उसने आत्महत्या की है. उस पर बैंक का साढ़े तीन लाख का कर्ज था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था. पुलिस जांच में जुटी है. सनावद के पास मलगांव की घटना बताई जा रही है. मृतक किसान का नाम अशोक गुर्जर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का किसान का नाम अशोक पिता गजानन है. उसने बड़े भाई लखनलाल को जानकारी दी की उसने सल्फास खा लिया है. मौके पर परिजन पहुंचे तब तक गजानन की मौत हो चुकी थी. किसान का पीएम सिविल अस्पताल सनावद में किया गया.


मासूम बेटा-बेटी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या की, फिर खुद 6वीं मंजिल से कूदा


मृतक के भाई ने क्या कहा?
इस दौरान मृतक के भाई लखन भायड़िया ने बताया मृतक अशोक पर बैक ऑफ इंडिया शाखा बांगरदा जिला खंडवा का कर्जा था. जमीन भी खंडवा जिले के गांव छोटा बेड़ा में है. ऋण जमा नहीं होने से बैंक के अधिकारी बार-बार नोटिस भेज रहे थे. इसी सम्बन्ध में अशोक ने अपने परिजन से 5 लाख उधार भी मांगे. कुछ व्यवस्था जमाने का आश्वासन दिया, मगर अशोक जल्दी कर गया और उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली.


SP ने मानी कर्ज की बात, SDM जांच की बात कह रहे
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने साढ़े तीन लाख बैंक कर्ज होने की बात तो कही मगर आत्महत्या के कारण को लेकर जांच किए जाने की बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही. वहीं एसडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि मौत का कारण कर्ज नहीं है. कृषि एवम् राजस्व अमला जांच कर रहा है. एसडीएम का कहना है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक भी हो सकता है, जांच चल रही है. किसान की जमीन खंडवा जिले में है. वहीं की बांगरदा की बैंक से कर्ज लेना सामने आ रहा है. पुलिस भी जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


WATCH LIVE TV