खरगोन की हकीकत जानने पहुंचे थे कांग्रेसी, हुई तू तू-मैं मैं, लोगों ने दौड़ाकर भगाया
खरगोन में गुरुवार को दंगा प्रभावितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेताओं का विरोध कर खूब खरी-खोटी सुनाईं और शहर से बाहर भगा दिया.
खरगोन: कर्फ्यू हटने के बाद गुरुवार को दंगा प्रभावितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेताओं का विरोध कर खूब खरी-खोटी सुनाईं. खरगोन में विरोध देखकर सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, विजयलक्ष्मी साधो, बाला बच्चन के डेलिगेशन को खरगोन से उल्टे पांव लौटना पड़ा. प्रदेश की टीम के साथ भीकनगांव विधायक झुमा सोलंकी और क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी भी शामिल थे.
बीजेपी प्रवक्ता ने लिए मजे
इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेताओं को खरगोन के मुसलमानों ने दौड़ा दौड़ा कर भगाया. पूछा- हमारे बच्चों को आतंकी बताओगे, हिंदुओं को उनसे लड़वाओगे? इसलिए कमलनाथ खुद खरगोन नहीं गए? पब्लिक बहुत मारती है साब!
खरगोन के लोगों ने कांग्रेसियों को दौड़ाकर भगाया, देखिए वीडियो
कांग्रेस ने लगाए प्रायोजित विरोध के आरोप
खरगोन में कांग्रेस जांच दल और जनता के बीच हुई कहासुनी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा को पहले से मालूम था कि कांग्रेस का जांच दल आ रहा है. इसलिए कुछ लोगों को प्रायोजित रूप से भेजा गया. कांग्रेस की समिति ने अपना काम किया है. भाजपा के लोगों ने ये प्रायोजित विरोध कराया है.
LIVE TV