Vivah Shubh Muhurat 2023: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने के लिए मुहूर्त देखा जाता है.  शादी-विवाह, मुडंन समेत सभी प्रकार के मांगलिक और धार्मिक कार्यों बिन मुहूर्त के नहीं किए जाते हैं. बता दें कि 15 मार्च से ही खरमास का महीना चल रहा है, जिसे हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है. इसलिए इस महीने किसी भी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई है. सूर्य के मेष राशि में गोचर करने के साथ खरमास खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब खत्म होगा खरमास
हिंदू पंचांग के अनुसार 15 मार्च को सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हुआ है, जिसका समापन 14 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट पर सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही जाएगी. इसके बाद से सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, गृह प्रवेश, सगाई, नया कारोबार शुरू करने जैसे सभी कार्य शुरू हो जाएंगे.


अप्रैल 2023 में शादी-विवाह के मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में शादी-विवाह की कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. 


मई 2023 में शादी-विवाह के मुहूर्त
मई महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त 2 ,3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को है. यानी कुल मिलाकर मई महीने में विवाह करने के 17 शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में खरमास खत्म होने के बाद शादी की पहली शहनाई 2 मई से बजनी शुरू होगी.


जून 2023 विवाह मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. यानी जून महीने में कुल 11 शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं.\


ये भी पढ़ेंः Vikat Sankashti Chaturthi 2023: विकट संकष्टी पर भद्रा की साया, जानिए सही डेट व पूजा का मुहूर्त


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)