Ladli Bahna Yojana: लॉन्च से पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना आने वाले पांच मार्च को लॉन्च की जाएगी. इससे होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने पंचायत स्तर तक इसे पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है.
Ladli Bahna Yojana Launching Date: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले आधी आबादी को साधने के लिए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियों ने अपना जोर लगा दिया है. आने वाले पांच मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) लाडली बहना योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath)ने महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रूपए देने का एलान किया है. इसी बीच सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शहरी क्षेत्र की महिलाओं के अलावा गांव तक कैसे योजना पहुंचे इसको लेकर निर्देश (Instruction) दिया है.
जंबूरी मैदान में होगा शुभारंभ
सीएम शिवराज की महत्वाकांक्षी योजना लाडला बहना की शुरूआत भोपाल के जंबूरी मैदान से होगी. सरकार इस योजना की ब्रांडिग कराने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि सीएम ने निर्देश दिया है कि इसके शुभारंभ पर प्रदेश भर की महिलाएं कार्यक्रम से कनेक्ट हों. इसके अलावा शुभारंभ के अवसर पर योजना में हकदार बहनों की बडे़ पैमाने पर भागीदारी हो इसको लेकर के भी सरकार कोशिश कर रही है.
Milk Price Hike: आज से बढ़ गए दूध के दाम; जनता को महंगाई का झटका, जानें नई कीमत
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश भर के महिला शौर्या दल, स्व- सहायता समूह और जन अभियान परिषद से जुड़ी बहनें और महिला जनप्रतिनिधि को शामिल करने की बात की जा रही है. इसके अलावा इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक मंच पर इसका फॅार्म भरा जाएगा.
1 लाख बहनें होंगी शामिल
योजना के शुभारंभ के अवसर पर लगभग 1 लाख महिलाओं के पहुंचने की उम्मीद है. योजना की लॉन्चिंग भोपाल के जम्बूरी मैदान हो रही है जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है. ये तैयारियां आने वाली महिलाओं की सुविधा के अनुसार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सरफराज का चाइना कनेक्शन! ISI संदिग्ध पर बड़ा इनपुट, पाकिस्तान और हांगकांग में भी तार
क्या है लाडली बहना योजाना
लाडली बहना योजना शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के माध्यम से प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में सरकार हर महीने 1000 रूपए की पेंशन दी जाएगी. जिन मध्यम वर्गीय परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन होगी उन बहनों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा और उन्हें 1000 रूपए महीने पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. इसके अलावा उनकी वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके जरिए हर महीने करीब एक करोड़ बहनों को लाभ मिल सकता है.