Ladli Behna Yojana: जबलपुर में शनिवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी की. पहली किस्त के तहत प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं के अकाउंट में 1000 रुपए ट्रांसफर किए गए. इस कार्यक्रम के दौरान CM शिवराज ने अपनी सभी बहनों के लिए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा- अभी तो ये अंगड़ाई है मेरी बहनों... समय के साथ लाडली बहना योजना की राशि  2 हजार से लेकर 3 हजार रुपए तक जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं की उम्र को कम करने का एलान भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



महिलाओं के खाते में आएंगे 3000 रुपए 
CM शिवराज ने मंच से सभी बहनों तो संबोधित करते हुए कहा- जैसे-जैसे पैसों का इंतजाम होता जाएगा, इस योजना की राशि बढ़ती जाएगी. 1000 रुपए से इसे बढ़ाकर पहले 1250 फिर 1500 किया जाएगा. उसके बाद 1750 और फिर 2000 रुपए किया जाएगा. वह अपनी बहनों के लिए पैसों का इंतजाम करेंगे और राशि को बढ़ाते हुए 2250, 2500, 2750 और फिर 3000 रुपए तक लेकर जाएंगे. यानी समय के साथ सभी पात्र महिलाओं के खाते में 3000 रुपए की राशि आएगी.


उम्र को लेकर की घोषणा
इस मौके पर CM शिवराज ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु को 23 की जगह 21 वर्ष किया जाएगा. इस मौके पर CM शिवराज ने कहा कि यह  दिन महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक दिन है.


करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को मिला लाभ
CM शिवराज ने शनिवार को 23 से 60 साल के बीच प्रदेश की करीब 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए. इनमें 6,84,363 पेंशनभोगी महिलाएं हैं, जबकि 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति से महिलाएं हैं, जबकि 20 प्रतिशत करीब अनुसूचित जनजाति,  47 प्रतिशतअन्य पिछड़ा वर्ग और करीब 15 प्रतिशत महिलाएं सामान्य वर्ग की शामिल हैं.