Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में आई लाडली बहना योजना को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहने इस योजना के लाभ के लिए बढ़ चढ़ का आवेदन कर रही है. पंजियन शुरू होने के 25 दिनों के भीतर की 1.5 करोड़ से ज्यादा यानी 1 करोड़ 52 हजार 223 लोगों ने आवेदन किए गए हैं. अभी अंतिम तारीख के पहले ही ये संख्या और भी अधिक बढ़गी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन से खाते में आएंगे पैसे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद राज्य में 25 मार्च से इसके लिए आवेदन शुरू किए गए थे. इसके लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक तय की गई है. इस तारीख से पहले सभी को पंजियन करा लेना है. इसके बाद 10 जून से पात्र हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: प्रत्याशी ने छुटाए निर्वाचन अधिकारियों के पसीने, जमानत राशि में दिए 10 हजार सिक्के


देखें संभागवार आंकड़े
योजना में 25 मार्च से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया में अब तक 1 करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने पंजीयन कराया. इसमें से संभागवार आंकड़े इस प्रकार हैं. अभी ये नंबर और भी अधिक बढ़ने वाले हैं. इसके लिए प्रशासन लगा हुआ है.
- भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918
- चम्बल में 5 लाख 80 हजार 58
- ग्वालियर में 9 लाख 9 हजार 22
- नर्मदापुरम में 4 लाख 36 हजार
- इंदौर में 16 लाख 60 हजार 587
- जबलपुर में 17 लाख 79 हजार 820
- रीवा में 9 लाख 472
- सागर में 10 लाख 95 हजार 571
- शहडोल में 3 लाख 43 हजार 349
- उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार 426


ये भी पढ़ें: CM Shivraj ने इन मदरसों पर दिखाए सख्त तेवर, अपराध के खिलाफ अधिकारियों को दी खुली छूट


क्या है योजना?
बता दें लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की घोषणा नर्मदा जयंती के रोज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी. इसके बाद तमाम नियम बनाकर इसे प्रदेश में लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार यानी कुल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.


Big Breaking: शहडोल में भीषण रेल हादसा! दो मालगाड़ियां टकराई, लोको पायलट की मौत