Karnataka Assembly Elections 2023: निर्दलीय प्रत्याशी ने छुटाए निर्वाचन अधिकारियों के पसीने, जमानत राशि में दिए 10 हजार सिक्के
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1659312

Karnataka Assembly Elections 2023: निर्दलीय प्रत्याशी ने छुटाए निर्वाचन अधिकारियों के पसीने, जमानत राशि में दिए 10 हजार सिक्के

Karnataka Assembly Elections 2023: आने वाली 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) है. जिसे लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन (nomination) कर रहे हैं. ऐसे में एक प्रत्याशी ने अपनी जमानत राशि के लिए 10 हजार सिक्के जमा किया जिसके बाद चारों तरफ उसकी चर्चा हो रही है.

Karnataka Assembly Elections 2023: निर्दलीय प्रत्याशी ने छुटाए निर्वाचन अधिकारियों के पसीने, जमानत राशि में दिए 10 हजार सिक्के

Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कर रहे प्रत्याशियों में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने नामांकन की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में है. आमतौर पर देखा जाता है कि कोई भी प्रत्याशी अपने गाड़ी बाहुबल की वजह से चर्चा में रहता है. लेकिन ये प्रत्याशी अपनी जमानत राशि की वजह से चर्चा में है.

दरअसल प्रत्याशी ने अपने नामांकन के लिए दी जाने वाली 10 हजार की राशि सिक्कों में दिया. इसके लिए उसने 1 रुपए के 10 हजार सिक्के दिए जिसकी वजह से हर किसी का ध्यान उसकी तरफ चला गया. 

सिक्के गिनने में छूटे पसीने
प्रत्याशी के राशि देने के बाद निर्वाचन कार्यालय पर इसे गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. इसे गिनने में लगभग अधिकारियों को दो घंटे से अधिक का समय लगा.  बता दें कि प्रत्याशी ने यनकप्पा ने यादगिर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

गले में लटकाया बैनर
प्रत्याशी यनकप्पा अपने नामांकन के दौरान गले में एक बैनर भी लटकाए हुए थे. जिसमें एक संदेश लिखा था. वैनर में लिखा था कि यह सिर्फ एक रुपया नहीं है, आप मुझे एक दिन वोट दें मैं आपको गरीबी से आजादी दिलाऊंगा. अपने नामांकन के दौरान प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने पैदल पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और मतदाताओं के द्वारा ये सिक्के एकत्र किया और उसी से नामांकन किया है.

प्रत्याशी की संपत्ति
10 हजार सिक्के देकर नामांकन करने वाले यनकप्पा ने कलबुर्गी जिले में गुलबर्ग विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की पढ़ाई की है. इनके पास कुल 60 हजार रुपए की संपत्ति है. जबकि इनके पिता के पास लगभग एक एकड़ जमीन है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव
बता दें कि आने वाले 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है. 10 मई को 224 सीटों पर वोट पड़ेगा जबकि 13 मई को विधानसभा का परिणाम आएगा. इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: कल लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

 

Trending news