MP Leadership Summit: मध्य प्रदेश में लीडरशिप समिट चल रही है. इसमें सीएम मोहन यादव के मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. आज इस ट्रेनिंग की दूसरा दिन था. इसमें आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. इसके लिए वो अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान पहुंचे. जानिए इस दिन में CM मोहन यादव के मंत्रियों की पाठशाला में कौन सा ज्ञान मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाठशाला का दूसरा दिन
आज मंत्रियों की पाठशाला का दूसरा दिन रहा. सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत सभी मंत्री सुशासन भवन में पहुंचे. सभी मंत्रिपरिषद, मध्य प्रदेश शासन प्रशिक्षण वर्ग के सत्र में शामिल हुए. यहां मंत्रियों को ट्रेनिंग दी गई. रविवार को सत्र शाम को 7-30 बजे तक अलग-अलग विषयों पर चला.


कई विषयों पर सत्र
विधायी कार्य-प्रणाली,अवसर एवं चुनौतियाँ,आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल और प्रौद्योगिकी एवं सुशासन विषय पर सत्र का आयोजन हुआ. इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया.


पहले दिन क्या हुआ
पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नीति आयोग के विशेषज्ञ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के बड़े नेता शिवप्रकाश और वी सतीश ने संबोधित किया था.


क्या है समिट?
विधानसभा सत्र से पहले मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये आयोजन खासतौर से नए मंत्रियों के लिए आयोजित की गई. जो पहले 27 और 28 जनवरी को होने वाली थी. लेकिन, बाद में ये 3 और 4 फरवरी को आयोजित हुई. बता दें सीएम मोहन यादव इस सत्र में नया प्रयोग कर रहे हैं इसमें उनके विभाग के लिए पूछे गए सवालों का जवाब नए मंत्री देंगे. मंत्रिमंडल में ऐसे मंत्रियों की संख्या 7 है. जिन्हें सीएम मोहन यादव ने जिम्मेदारी सौंपी है.