MP News Today Highlights: प्राण प्रतिष्ठा से पहले जश्न का माहौल, सिंधिया ने दिखाए तीखे तेवर, पढ़ें MP-CG की हर लेटेस्ट अपडेट

शिखर नेगी Sun, 21 Jan 2024-11:17 pm,

MP News Today 21 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग

MP News Today 21 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में आज दिन भर कौन सी खबर रहेगी बढ़ी, कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार...

नवीनतम अद्यतन

  • राम भक्ति में डूबे मुख्यमंत्री मोहन यादव

    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश भाजपा के राजधानी भोपाल स्थित कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला. इस दौरान ख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी राम भक्ति में डूबे नजर आए. भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी और अखंड रामायण का पाठ भी हुआ. 

  • केंद्रीय मंत्री को एसपी-कलेक्टर मंच पर नहीं दिखे तो लगाई फटकार

    - गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी को लेकर दिखाए सख्त तेवर.....
    - मंच से केंद्रीय मंत्री बोले- किधर है कलेक्टर....किधर है एसपी....दोनों खड़े रहो मंच पर....
    - ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से बोल रहे थे इसी दौरान एसपी कलेक्टर मंच पर नहीं दिखे तो भड़क गए ...
    - केंद्रीय मंत्री ने कहा पीएम मोदी की गारंटी वाली योजनाए जनता तक पहुचनी चाहिए...
    - प्रशासन से कहा की वो दिन गए जब जनता दफ्तरों में भटकती थी अब मोदी की गारण्टी है इसीलिए अधिकारी जनता तक पहुंचे ...

  • महिला पर किया भालू ने हमला

    - बिलासपुर में जंगल में बकरी चराने गई ग्रामीण महिला पर भालू ने किया हमला
    - हमले में महिला हुई बुरी तरह से घायल
    - साथ गई दो लड़कियों ने CRPF कैंप में दी घटना की सूचना
    - जवानों ने तीन किलोमीटर का पैदल सफर तय करके घायल महिला को लेकर आये कैम्प
    - जंगल से झेलगी के सहारे घायल महिला को लाया गया कैंप
    - प्राथमिक उपचार के बाद महिला को CRPF के जवानों ने भेजा अस्पताल 
    - सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ गांव की घटना 

  • मुरैना में दो पक्षों में चली गोलियां

    - मकान पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में हुए पुराने विवाद मे चली गोलियां 
    - करीब 20 से 25 लोगों ने एक राय होकर मकान मालिक पर किया हमला 
    - घटना में एक व्यक्ति को लगी गोली 
    - दोनों पक्ष के दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल 
    - मुरैना के स्टेशन थाना रोड के मनोहर कॉलोनी की पूरी घटना

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृह मंत्री अमित शाह का प्रबोधन कार्यक्रम

    - शाह ने कहा- राजनीति में प्रभावी तरीके से काम करना सीखना सबसे मुशिक्ल
    - बोले- जीवन के अंतिम सांस तक सीखना है सफलता का मूल मंत्र 
    - देश को आजादी मिली तो कई पंडित मानते थे की लोकतंत्र कैसे चलेगा
    - सभी दलों ने मिलकर हमारी लोकतंत्र की जड़े पाताल से गहरी कर दी हैं
    - राजधर्म की बात ऋग्वेद और चाणक्य के साहित्य में दिखती है
    - विधायक का रोल अहम होता है
    - विधायक के पास जनता की बेहतरी, विचारधारा और राज्य के प्रगति का दायित्व होता है
    - इन्हे पूरा करने के लिए समय और ताकत का विभाजन करना पड़ता है
    -जो अपनी पार्टी की विचारधारा या विधानसभा में परफॉर्मेस नहीं है तो वो पूरा विधायक नहीं है

  • धान खरीदी में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई

    - कवर्धा में जिला कलेक्टर ने की समिति प्रबंधकों पर की बड़ी कार्रवाई 
    - धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर 11 सेवा सहकारिता समिति के 28 समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर पर की गई बड़ी कार्रवाई 
    - एक समिति प्रबंधक पर एफआईआर कराने के निर्देश और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को निलंबित और 23 समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी

  • कल शिवरीनारायण में रहेंगे CM साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शिवरीनारायण में रहेंगे. वे सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. शिवरीनारायण से ही सीएम साय प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा देखेंगे. कार्यक्रम की लिए तैयारियाँ पूरी हो गई हैं. कार्यक्रम स्थल में अयोध्या की झलक देखते ही बन रही है.

  • बालोद में नेशनल हाईवे 30 में चलती बस में लगी भीषण आग

    - मरकाटोला टोल प्लाजा के पास की घटना
    - मौके पर पहुँची दमकल की टीम
    - सभी यात्री सुरक्षित बस से निकले
    - मौके पर पुरुर थाना पुलिस है मौजूद
    - बालोद जिले का है मामला

  • मण्डला में अतिक्रमण रोकने गए वन अमले के साथ मारपीट 

    - वन भूमि में कब्जा करके झोपड़ी बना रहे थे आरोपी 
    - सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी रमाशंकर पांडेय, बीट गार्ड आनंद शुक्ला, समेत अन्य वन कर्मचारी घायल 
    - पपौढ बीट के कक्ष क्रमांक पी 143 में हो रहा था अतिक्रमण 
    - बबलू सिंह गोंड निवासी दलको कोठार और उसके साथी ने कुल्हाड़ी से किया हमले का प्रयास 
    - हमले का एक आरोपी गिरफ्तार एक मौके से हुआ फरार 
    - पपौंध पुलिस ने बीट गार्ड की शिकायत पर दर्ज किया मामला

  • कांग्रेस के पूर्व विधायक को आया अयोध्या से आमंत्रण 

    - बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा को आया आमंत्रण
    - पत्नी के साथ रवाना हुए अयोध्या 
    - डागा ने विधानसभा क्षेत्र में 3 वर्षो तक चलाया था राम मंदिर सहभागिता अभियान

  • छिंदवाड़ा में फूलों से बनी भगवान श्रीराम की मनमोहक आकृति
    - 11 × 11 फीट की फूलों से सजाई भगवान श्रीराम की रंगोली
    - 51 किलो विभिन्न प्रकार के फूलों से बनी है आकर्षक आकृति

     

  • CM डॉ.यादव ने मायापति हनुमान मन्दिर में की पूजा-अर्चना
    - प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की
    - आरती में भी शामिल हुए मुख्यमंत्री
    - आज उज्जैन दौरे पर CM मोहन
    - राजपूत आध्यात्मिक मण्डल द्वारा श्री रामचरित मानस वार्षिक पारायण समारोह आयोजित किया गया 

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर
    - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एयरपोर्ट में गृहमंत्री शाह का किया स्वागत
    - गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा पहुंचे
    - विधानसभा में नक्सल अभियान की लेंगे समीक्षा बैठक
    - विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में भी गृहमंत्री शाह होंगे शामिल

  • CM मोहन यादव 22 जनवरी को जाएगें ओरछा
    - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कल ओरछा जाएंगे राजा राम के दरबार में
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री रामराजा मंदिर ओरछा में रहेंगे
    - अयोध्या में राम लला के मंदिर में विराजमान कार्यक्रम को लेकर एमपी में अलग-अलग कार्यक्रम
    - ओरछा में राजा राम के दरबार में भव्य कार्यक्रम
    - एक लाख दीप प्रज्वलित होंगे
    - भजन-कीर्तन का अयोजन होगा

  • आगर मालवा न्यूज। Agar Malwa News
    - हिंदू संगठनों की नाराजगी के बाद SP ने आगर कोतवाली थाना प्रभारी को तत्काल किया लाइन अटैच
    - राम रैली निकालने के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी गगन बादल के व्यवहार से नाराज हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने जताई थी नाराजगी
    - एसपी से मिलने पहुंचे थे बड़ी संख्या में हिंदू समाज संगठनों के पदाधिकारी
    - राम रेली के दौरान बैंड एवं रूट को लेकर हुई थी समाजजनों से हुई थी कहा सुनी

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishth| पीएम मोदी का शेड्यूल
    - PM मोदी का अयोध्या में 22 जनवरी को ये होगा कार्यक्रम
    - PM मोदी सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे.
    - दोपहर एक बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
    - दोपहर सवा 2 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

  • Ram Mandir LIVE Pran Pratishth| पीएम मोदी का शेड्यूल
    - PM मोदी का अयोध्या में 22 जनवरी को ये होगा कार्यक्रम
    - PM मोदी सोमवार 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे.
    - दोपहर एक बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
    - दोपहर सवा 2 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

  • लखनऊ पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

  • Bilaspur hit and run Case
    -  बिलासपुर में हिट एंड रन का मामला
    -  बेकाबू कार ने पैदल चल रहे युवक और बाइक सवार युवक को रौंदा 
    - दोनों की हालत नाजुक, इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में किया गया भर्ती
    - भंनार चौक सिरगिट्टी की घटना। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का मामला।

  • Bhopal Big Breaking
    - सरकार ने विधायकों से मांगे क्षेत्रों के विकास कार्यों के प्रस्ताव
    - एमपी की सरकार का विकास पर फोकस
    - विधायकों से मांगे 15 करोड़ रूपये तक के विकास कार्यों के प्रस्ताव
    - सभी विधायकों को सीएम सचिवालय में जमा करने होंगे
    -  इसी माह के आखिर तक विकास कार्यों के प्रस्ताव 

  • Bhopal Big News
    - सरकार ने विधायकों से मांगे क्षेत्रो के विकास कार्यों के प्रस्ताव
    - एमपी की सरकार का विकास पर फोकस 
    - विधायकों से मांगे 15 करोड़ रुपए तक के विकास कार्यों के प्रस्ताव
    - सभी विधायकों को सीएम सचिवालय में जमा करने होंगे इसी माह के आखिर तक विकास कार्यों के प्रस्ताव
    - आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार का विकास पर फोकस

  • Alirajpur News 

    - अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह 
    - अलीराजपुर जेल में राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कैदियों में भारी उत्साह
    -  राम धुन पर राममय होते नजर आए बंदी
    - अलीराजपुर जिला जेल में रामदास हनुमान भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.

  • Naxalite camp demolished
    - सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त किया
    - बुर्कलंका इलाक़े में सर्चिंग पर निकले थे डीआरजी व कोबरा 207 बीएन के जवान
    - नक्सलियों के कोन्टा व किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के खिलाफ चलाया था अभियान
    - जवानों ने नक्सलियों के कैम्प से नक्सलियों की सामग्री बरामद की
    - नक्सलियों के कैम्प में रखा कई सामान जवानों ने नष्ट किया
    - एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि

  • Governor Mangubhai Patel in Khandwa
    - राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज खंडवा में
    - विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज खंडवा जिले के ग्राम जामनी गुर्जर आयेंगे
    - यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.

     

  • Kawardha News। Kabirdham News
    - कबीरधाम जिले के लालपुर नर्सरी के पास खून से तथपथ मिली अधेड़ की लाश
    - अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या
    - परिवारों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल 
    - जांच में जुटी पुलिस

     

  • Chhattisgarh Rain Update
    -  छत्तीसगढ़ में सुबह सुबह झमाझम बारिश
    - रायपुर दुर्ग सहित कई जिलों में बारिश
    -  बारिश के बाद आसमान में छाए घने बादल
    - वहीं ठंड में भी बढ़ोतरी देखी जा रही. राजनांदगांव, बलौदाबाजार और जांजगीर चांपा जिले में भी आज बारिश की संभावना...

  • MP News। Ujjain News। CM Dr.Mohan Yadav
    - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज उज्जैन में
    - CM ने शहर के मंगलनाथ मंदिर मार्ग अंकपत क्षेत्र में श्रीराम राहगीरी आनन्दोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर सबसे पहले कि गायत्री शक्तिपीठ के सामने भगवान श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान की आरती घंटी बजाई
    - आरती कर राहगीरी आनन्दोत्सव कलामे जनता के बीच पहुंचे

  • पहली बार ब्रेल लिपि में अखंड रामायण का पाठ का आयोजन
    - राम के रंग में डूबी BJP,प्राण प्रतिष्ठा से पहले अखंड रामायण पाठ
    - भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज से होगा अखंड रामायण पाठ
    - 108 दिव्यांग ब्रेल लिपि में करेंगे अखंड रामायण का पाठ
    - ब्रेल लिपि में अखंड रामायाण का पाठ देश में अपनी तरह का पहला आयोजन
    - 22 जनवरी को सुबह 11 बजे हवन-पूजन के साथ अखंड रामायण पाठ का होगा समापन

  • छत्तीसगढ़ में सुबह सुबह झमाझम बारिश
    - रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में बारिश
    - बारिश के बाद आसमान में छाए घने बादल
    - ठंड में का सितम जारी 
    - राजनांदगांव, बलौदाबाजार और जांजगीर चांपा जिले में आज भी बारिश की संभावना

  • Bulldozer  On BRTS
    - आखिरकार BRTS पर चला बुलडोजर.
    - भोपाल में BRTS कॉरिडोर हटना शुरू....
    - देर रात हलालपुर बस स्टैंड के पास कॉरिडोर में लगे बेरिकेड्स को हटाया गया
    कॉरिडोर में बसों का संचालन बन्द होने के बाद जेसीबी से निकाली गई जालियां
    -  चरणबद्ध तरीके से भोपाल के अलग अलग सड़कों से हटेगा BRTS कॉरिडोर...

  • Amit Shah visit Chhattisgarh
    - रायपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज
    - दोपहर 2 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
    - विधानसभा परिसर में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक लेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
    - शाम 5 बजे विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल..
  • Raipur constable cadre Date
    - रायपुर आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती की तारीख बढ़ी
    - 15 फरवरी से बढ़ाकर 6 मार्च 2024 की तारीख 
    - जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 पदों पर होगी भर्ती

     

  • Raipur mla PRABODHAN New
    - विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम का दूसरा और अंतिम दिन आज
    - सुबह 11 बजे विधानसभा में शुरू होगा कार्यक्रम
    - इस सत्र में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर प्रश्न, प्रश्नकाल, प्रश्न से उद्भुत विषय पर व्याख्यान देंगे
    - दूसरा सत्र दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगा.
    - इस सत्र में पूर्व अध्यक्ष विधानसभा प्रेम प्रकाश पाण्डेय आय-व्यय, अनुदान मांगों पर चर्चा, कटौती प्रस्ताव, लेखा अनुदान, अनुपूरक अनुदान आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे...

  • MP Anganwadi will remain closed 
    - राम प्रतिष्ठा के मौके पर एमपी आंगनवाड़ी बंद रहेंगी
    -  महिला बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश
    - 22 जनवरी को मध्य प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी बंद रहेंगी
    - रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने लिया फैसला.
     - इससे पहले स्कूल और कॉलेज में छुट्टी करने का निर्णय विभाग ले चुके हैं..
  • State level university open in Sagar
    - सागर में खुलेगा राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय
    - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषण 
    - बुंदेलखंड पैकेज से स्थापित होंगे उद्योग, मिलेगें रोजगार के नए अवसर
    - सागर को दी 72 करोड़ से ज्यादा की सौगात...

  • CM Mohan Yadav Program
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री सुबह 07 बजे उज्जैन में अंकपात मार्ग में श्रीराम राहगिरी आनंदोत्सव में शामिल होंगे
    -  9 बजे सिंधी कॉलोनी में अमर शहीद हेमू कालानी जी का बलिदान दिवस कार्यक्रम में सम्मलित होंगे
    - 10 कालिदास एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता में जायेगे.
    - उज्जैन से 2 बजे रवाना हो भोपाल पहुंचेंगे सीएम...

  • MP Weather Update News
    - मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंढ
    - शीतलहर से ठिठुरा एमपी
    - ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
    - एमपी में कोहरा, पाला, ठंड और बारिश का तांडव
    - एमपी के 10 जिले बैतूल, सिंगरौली, शहडोल,उमरिया,डिंडोरी,जबलपुर, मंडला,बालाघाट,शिवपुरी,सागर में कोल्ड डे का अलर्ट.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link