MP News Today LIVE: देर रात BJP के बड़े नेताओं से कमलनाथ की हो सकती है मुलाकात, Congress के विधायकों के फोन हुए बंद

रुचि तिवारी Feb 17, 2024, 23:13 PM IST

MP News Today 17 Feb 2024 Live Updates: आज किन खबरों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी. इसे जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग www.zeempcg.com

MP News LIVE Update 17 February 2024: मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. पूर्व सीएम दिल्ली पहुंचे हैं. इसी बीच कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने BIO से कांग्रेस हटा दिया है. इसके अलावा कई कांग्रेसी विधायकों के फोन भी बंद हो गए हैं. प्रदेश, देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर से रूबरू होने के लिए क्लिक करें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Nakul Nath in Chhindwara
    - नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में दिया बड़ा बयान
    - राजनीतिक अटकलों के बीच नकुलनाथ बोले
    -  छिन्दवाड़ा के विकास को नई दिशा में लेकर जाऊंगा- नकुलनाथ
    - दमुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे सांसद नकुलनाथ

     

  • MP Congress News
    - एमपी कांग्रेस में हड़कंप
    - कमलनाथ समर्थको से एमपी कांग्रेस का कनेक्शन कटा
    - कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरो के बीच कांग्रेस हाईकमान अलर्ट.
    - एमपी कांग्रेस अपने विधायको को बचाने में जुटी
    - लगभग  8 कांग्रेस विधायक से नही हो पा रहा है कांग्रेस का संपर्क..
    - कई विधायकों के फोन बंद.

  • BJP Meeting Delhi 
    - बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक कल 
    - कल दोपहर 3:30 बजे भारत मंडपम में होगी बैठक
    -  प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी मीटिंग 
    - बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होंगे शामिल.

  • Kamal Nath News Update
    - कमलनाथ ने नहीं की इस्तीफे की पेशकश
    - कांग्रेस के नेता लगातार कमलनाथ के संपर्क में
    - कमलनाथ की तरफ से पार्टी छोड़ने का कोई संकेत या संदेश नहीं

  • Harda News
    - हरदा में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
    - टिमरनी विधायक अभिजीत शाह बीजेपी में हो सकते शामिल
    - कमलनाथ के खास समर्थक हैं अभिजीत शाह

     

  • Mirchi baba On Kamal Nath
    - मिर्ची बाबा ने का बड़ा बयान
    - कमलनाथ हनुमान भक्त और नकुलनाथ राममय होने जा रहे हैं - मिर्ची बाबा
    -  मीडिया इस बड़े तूफ़ान को हवा ना समझे, ये यथार्थ सत्य है - मिर्ची बाबा

     

  • Panna Tiger Reserve Fire
    - पन्ना टाइगर रिजर्व में भीषण आग लगी हुई है
    - अजयपाल पहाड़ के ऊपर आग लगी हुई है
    - अभी तक कोई भी कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचे

  • 58th Jnanpith Award: वर्ष 2023 के लिए 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार संस्कृत के लिए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और उर्दू के लिए गुलज़ार को प्रदान किया गया है.

  • MP News Today LIVE: कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने BIO से कांग्रेस को विदा किया.

     

  • ISRO NEWS
    - इसरो ने फिर रचा इतिहास
    - मौसम उपग्रह INSAT-3DS हुआ लॉच
    - मौसम की सटीक जानकारी देगा सैटेलाइट

  • Bjp National Meeting Delhi
    - भाजपा अधिवेशन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
    - भाजपा अधिवेशन में मोदी है तो मुमकिन है के लगे नारे
    - PM मोदी ने खड़े होकर सबका अभिवादन किया, 
    - नड्डा बोले- राजस्थान-छत्तीसगढ़ जीता, बंगाल भी जीतेंगे

     

  • Jitu patwari Congress Office

    - कांग्रेस की भोपाल में प्रेस कॉफ्रेंस
    - PCC चीफ जीतू पटवारी ने कही बड़ी बात
    - कमलनाथ ने कांग्रेस को विचारधारा को आत्मसात किया - जीतू पटवारी
    - कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की बात निराधार- जीतू पटवारी
    - इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस नहीं छोड़ सकता- जीतू पटवारी

     

  • Jitu patwari Congress Office
    जीतू पटवारी पहुंचे कांग्रेस कार्यालय
    - कुछ देर में होगी कांग्रेस की प्रेस कॉफ्रेंस

  • कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने पर दिया बड़ा बयान | Kamal Nath News

  • कमलनाथ पहुंचे दिल्ली | Kamal Nath In Delhi

  • Kamal Nath News
    बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा जय श्री राम
    सियासी अटकलों के बीच बीजेपी प्रवक्ता का ट्वीट
    कमलनाथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा - जय श्री राम

  • Bhopal News: LNCT यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन
    नर्सिंग के छात्र यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
    आईएनसी मान्यता नहीं होने पर नर्सिंग छात्र कर रहे विरोध
    छात्रों का आरोप 2019 से 2022 तक यूनिवर्सिटी का नही था आईएनसी मान्यता
    आईएनसी मान्यता नहीं होने के बावजूद छात्रों को जारी किया रिजल्ट
    आईएनसी मान्यता नहीं होने से नर्सिंग दूसरे राज्यों में नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
    परेशान छात्र एलएनसीटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर भविष्य बर्बाद करने का लगा रहे आरोप

  • अशोकनगर न्यूज: शहर के गुना बायपास रोड स्थित बंद पेट्रोल पंप पर मिला युवक का शव
    — मृतक की पहचान विशंभर शर्मा उम्र 45 साल के रुप में हुई
    — खून से लथपथ मिला युवक का शव
    — शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
    — अशोकनगर निवासी है मृतक
    — मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
    — एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर, कोतवाली टीआई मनीष शर्मा के साथ घटनास्थल पर पुलिस टीम मौजूद
    — सिटी कोटवाली थाना का मामला
    — कई सालों से बंद है पेट्रोल पंप
    — रहवासी भी कर चुके हैं खाली पेट्रोल पंप की शिकायत
    — बंद पेट्रोल पंप पर रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा

     

  • MP News: कमलनाथ को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान
    दिग्गवीजय ने कमलनाथ के BJP में शामिल होने वाले कयास पर दिया बयान

  • नकुलनाथ ने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस का नाम
    कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के सोशल मीडिया X के अकाउंट बायो से हटाया कांग्रेस
    एमपी कांग्रेस के इकलौते सांसद नकुलनाथ के बायो ने फैलाई सियासी सनसनी
    पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह नदारद
    कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने X अकाउंट के बायो में लिखा लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा
    नकुलनाथ को आखिर सार्वजनिक रूप से कांग्रेस लिखने में एतराज क्यों
    बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे है कयास

     

  • R अश्विन को CM मोहन यादव ने दी बधाई
    X पर CM ने लिखा- राजकोट में भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 500वां विकेट लेकर इतिहास रचने के लिए स्पिनर आर अश्विन को बहुत बधाई और अनंत शुभकामनाएं.आर अश्विन की कामयाबी पर हर क्रिकेट फैन को फक्र है.

  • Indore News: इंदौर में बच्चों को नशा करवा कर भिक्षावृति में शामिल करने का मामला आया सामने
    भिक्षुक मुक्त इंदौर अभियान के दौरान बंबई बाजार में सामने आई गैंग
    चार बच्चों का रेस्क्यू कर दो बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
    सराफा पुलिस ने किशोर न्यायालय अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज
    शहर को भिक्षामुक्त अभियान के तहत की जा रही है कार्रवाई
    जिला प्रशासन पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई
    अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

  • CM Dr. Mohan Yadav:
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना
    पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल
    राष्ट्रीय अधिवेशन में एमपी के 1226 बीजेपी के नेता, मंत्री और पदाधिकारी हुए हैं शामिल

     

  • BJP Council Meeting:
    बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक आज दोपहर 3:30 बजे से
    पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे
    उसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का स्वागत भाषण होगा
    करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रीय अधिवेशन में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा
    दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
    इसके बाद पहला प्रस्ताव लाया जाएगा
    इसमें सरकार की उपलब्धियों और विकसित भारत का जिक्र होगा
    8 बजे वर्तमान तथा आने वाले दिनों के कार्यक्रमों के बारे में वीडियो प्रजेंटेशन होगा
    आज रात 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
    रविवार सुबह दस बजे वीडियो प्रजेंटेशन होगा
    राष्ट्रीय अधिवेशन में कल सुबह 10 बज कर 10 मिनट पर दूसरा प्रस्ताव लाया जायेगा
    यह प्रस्ताव राम मंदिर पर होगा
    दोपहर 1230 बजे राष्ट्रीय अधिवेशन का बयान जारी होगा
    करीब 1 बजे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का अध्यक्षीय संबोधन होगा
    इसके बाद एकल गीत प्रस्तुति होगी
    करीब सवा एक बजे प्रधानमंत्री मोदी का समापन भाषण होगा जिसमें वे देश भर से आए दस हजार से अधिक प्रतिनिधियों को लोक सभा चुनाव की तैयारी का मंत्र देंगे
    प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया गया है आयोजन

  • Delhi News: PM नरेंद्र मोदी BJP राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे
    - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया

  • Raigarh News: बड़े संस्थानों के संपत्ति कर निर्धारण के लिए नगर  निगम ने गठित की टीम
    शहर के दो होटलों का किया गया नाप-जोख, दिया नोटिस
    शहर के बड़े होटल, अस्पताल जैसे बड़े संस्थान का राजस्व सर्वेक्षण के लिए टीम गठित
    हॉस्पिटल एवं अन्य संस्थाएं, जो स्व-निर्धारण पत्र के अनुसार अपना टैक्स जमा कर रहे हैं,
    दो होटलों का टैक्स 66 लाख रुपए से ज्यादा बकाया
    निगम द्वारा शहर के अंश एवं श्रेष्ठा होटल को नोटिस जारी
    अंश होटल का 9 लाख 80 हजार रुपए बकाया और श्रेष्ठा होटल का 57 लाख रुपए बकाया है

  • chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में न्यौता भोज की शुरुआत
    एक दिन पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
    रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार स्कूली बच्चों को करा रहे न्यौता भोज
    धरमपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ कलेक्टर ने किया न्यौता भोज
    कलेक्टर गौरव सिंह के साथ उनका परिवार, रायपुर एसपी संतोष कुमार यादव और नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी मौजूद
    छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर बच्चों की पौष्टिक खुराक बढ़ाने के लिए जा रही पहल

  • Durg News: पति ने मोबाइल चलाने से मना किया तो पत्नी ने साड़ी का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या
    मृतिका का नाम रचना साहू
    पति का नाम भूपेंद्र साहु
    6 साल पहले हुआ था दोनों का विवाह
    उनकी 5 साल की बच्ची ने मां को देखा फंदे पर लटकते
    मृतिका को ले जाया गया सुपेला अस्पताल
    डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
    सुपेला के पांच रास्ता का मामला
    पुलिस की विवेचना जारी

  • कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
    छिंदवाड़ा दौरा कैंसिल कर अचानक दिल्ली जाएंगे कमलनाथ
    अचानक दिल्ली दौरे को लेकर एमपी का सियासी पारा हाई
    आज दोपहर 3 बजे के करीब दिल्ली के लिए होंगे रवाना
    बीजेपी के बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
    कमलनाथ के साथ उनके बेटे छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद नकुलनाथ भी जाएंगे दिल्ली

  • BJP Council Meeting: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन
    भारत मंडपम से सामने आए विजुअल

     

  • Katni News: 
    खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन
    मिलावट और गन्दगी में खाद्य सामग्री बनाने वालो के खिलाफ की कार्रवाई
    जिला कलेक्टर के आदेश के बाद खाद्य विभाग आया हरकत में 
    कई फैक्ट्री और फूड प्रोडक्ट कंपनी ने मारा छापा
    खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट करने और गंदगी युक्त वातावरण में खाने की सामग्री बनाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई
    कहीं से लिए सैंपल तो किसी पर लगाई पैनाल्टी
    किसी का लाइसेंस किया निलंबित तो किन्हीं पर थाने में मामला किया दर्ज
    खाद्य विभाग की कार्रवाई से प्रतिष्ठानों में मचा हड़कंप

  • Bhopal News: विकास प्राधिकरणों में दिया गया अध्यक्ष पद का प्रभार
    भोपाल, इंदौर और उज्जैन विकास प्राधिकरण में संभागायुक्त होंगे अध्यक्ष
    रतलाम, कटनी, देवास, और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी के अध्यक्ष पद का प्रभार जिले के कलेक्टर को सौंपा गया
    नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी किया आदेश
    पिछले दिनों डॉक्टर मोहन यादव की सरकार राजनीतिक नियुक्तियां निरस्त कर दी थी, जिसके बाद अध्यक्ष का प्रभार अधिकारियों को दिया गया

  • Rewa News:रीवा महापौर से मैहर मे टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता 
    टोलकर्मियों को महापौर से अभद्रता करना पड़ा भारी
    टोलकर्मियों के मारपीट का सीसीटीवी हुआ वायरल

     

  • Raipur News: मिशन 2024 चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी जोरों पर
    कांग्रेस ने वॉर रूम के लिए समितियों के प्रभारी किए नियुक्त
    वॉर रूम - डेस्क प्रमुख और सदस्यों की भी की गई नियुक्ति
    मलकीत सिंह गैंदू को संगठात्मक संचार की जिम्मेदारी
    मीडिया और संचार की जिम्मेदारी सुशील आनंद शुक्ला को
    जयवर्धन बिस्सा को सोशल मीडिया, कॉल सेंटर का दीपक मिश्रा को मिली जिम्मेदारी
    विधिक की देवा देवांगन और बूथ प्रबंधक की जिम्मेदारी रजत जसूजा को
    वॉर रूम डेस्क प्रमुख की जिम्मेदारी सलाम रिजवी और लोकेश साहू
    वॉर रूम डेस्क के लिए 11 सदस्यों को मिली जिम्मेदारी।

  • MP में बनकर तैयार हुआ देश का पहला जन-मन आवास
    महज 29 दिन में बना जनमन आवास
    शिवपुरी जनपद के कलोथरा गांव में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी बधाई

  • आज लॉन्च होगी INSAT-3D सैटेलाइट की
    ISRO के INSAT-3D सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज
    यह मौसम की सटीक जानकारी देगा
     

     

  • Raipur News: 19 फरवरी को कांग्रेस करेगी एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन
    केंद्र द्वारा कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने को लेकर प्रदर्शन
    पीसीसी चीफ दीपक बैज के अगुवाई में यह प्रदर्शन होगा
    कांग्रेस लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए यह प्रदर्शन करेगी

  • Bhopal News: आज भोपाल दौरे पर PCC चीफ जीतू पटवारी
    संगठन पदाधिकारी की लेंगे बैठक
    लोकसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस
    कांग्रेस के बैंक खातों पर लगी रोक हटी पर सियासत जारी
    पीसीसी कार्यालय में कांग्रेस संगठन की बैठक लेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 

  • Bhopal News:  भोपाल में आज भी होगी बिजली कटौती
     भोपाल के 20 इलाकों में बिजली कटौती आज 
    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
    भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी
    साकेत नगर, अलकापुरी, निशातपुरा, बरखेड़ी, नारियलखेड़ा, नवाब कॉलोनी, राजीव पैलेस जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल
    दोपहर 12 से 3 बजे तक नवाब कॉलोनी, दाल मिल चौराहा, शिवशक्ति नगर एवं आसपास के इलाके.. सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सुरभि विहार, कंचन नगर, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस एवं आसपास के क्षेत्र 
    सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक साकेत नगर, अलकापुरी, दुर्गा मंदिर एवं आसपास 
    दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक नारियलखेड़ा, शारदा नगर, निशातपुरा, बृजविहार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र
    सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बरखेड़ी, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, पातरा धोबी गेट, कोलीपुरा एवं आसपास

     

  • दिल्ली दौरे पर CM विष्णु देव साय
    BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे CM विष्णु देव साय
    सीएम विष्णु देव साय, मंत्री मंडल, सभी विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारी समेत सत्ता और संगठन से जुड़े नेता पहुंच चुके हैं दिल्ली
    विधायकों को अकेले तो वही मंत्रियों को स्टाफ साथ लाने की है अनुमति
    छत्तीसगढ़ से अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे 330 नेता
    बीजेपी इस अधिवेशन में पिछले एक साल में किए कार्यक्रमों और कार्ययोजना की करेगी समीक्षा
    लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति पर भी होगी चर्चा
    आने वाले सालों के लिए बनाई जाएगी कार्ययोजना

  • CM Mohan Yadav Delhi Visit
    आज दिल्ली दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव 
    भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे 
     

  • BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन
    आज से दो दिवसीय बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन
    दिल्ली के भारत मंडपमं में होगा अधिवेशन
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link