MP News Live Update: भोपाल में कल BJP कार्यसमिति की बैठक, बलौदाबाजार मामले में बड़ी गिरफ्तारी

रुचि तिवारी Sat, 06 Jul 2024-10:39 pm,

MP News Live Update 6 July 2024: आज 6 जुलाई 2024, शनिवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा देश-दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 6 July 2024: आज की तारीख 6 जुलाई 2024 और दिन शनिवार है. CM मोहन यादव आज प्रदेश व्यापी 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है. जशपुर में एक घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में अहम गिरफ्तारियां की. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bilaspur News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव और केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करें कि ग्रामीणों और किसानों का काम आसानी से हो जाये.

  • MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री कृष्णा पाथेय योजना के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा.

     

  • Narmadapuram News: नर्मदापुरम में मनमाने तरीके से ज्यादा फीस वसूल करने वाले दो स्कूलों को वापस करना होगी अभिभावकों को फीस.

  • Sakti breaking news: 
    घर में गौ मांस रखने वाला आरोपी गिरफ्तार. 
    आरोपी के पास से गाय के सिर, मांस, पैर जब्त,, आरोपी बुदेश उर्फ शेर सिंह बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा के रहने वाला.
    छत्तीसगढ़ कृषक पशु अधिनियम 2004 के तहत की कार्रवाई.
    बाराद्वार पुलिस ने की कार्रवाई.

     

  • Durg News: बोरी के अंदर शव मिलने से सनसनी
    दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलगांव नाले में बोरी के अंदर भरा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है 
    मृतक युवक का नाम दिनेश आदिल बताया जा रहा है जो की राजनांदगांव के सोमानी बैगा टोला का रहने वाला है 
    बताया जा रहा है कि युवक एक ढाबे में कार्य किया करता था जो की 17 जून से लापता था.

     

  • Chhattisgarh News: घर में गौ मांस रखने वाला आरोपी गिरफ्तार 
    -घर में गौ मांस रखने वाला आरोपी गिरफ्तार 
    -आरोपी के पास से गाय के सिर, मांस, पैर जब्त
    -आरोपी बुदेश उर्फ शेर सिंह बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा के रहने वाला 
    -छत्तीसगढ़ कृषक पशु अधिनियम 2004 के तहत की कार्रवाई
    -बाराद्वार पुलिस ने की कार्रवाई

     

  • Raigarh News: न्यायलय के भीतर बाबू ने किया वकील पर हमला
    -रायगढ़ न्यायलय के भीतर बाबू ने किया वकील पर हमला
    -गवाही के दौरान बाबू ने दिया वारदात को अंजाम
    -राजस्व विभाग के बाबू गोविंदा प्रधान का परिवार न्यायालय मे चल रहा था मामला
    -गोविंद प्रधान के दो पत्नी को लेकर परिवार न्यायालय में हो रहा था पेशी
    -वकील आशीष मिश्रा के द्वारा पहली पत्नी को 50हजार रुपया प्रति महीना पोषण के लिए मांग करने के बाद गोविंद प्रधान के द्वारा किया गया विवाद
    -दोनों पक्षों के बीच बाद-विवाद के दौरान किया हमला

     

  • jashpur News: पति ने की पत्नी की हत्या
    -घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या
    -खाना नहीं बनाने से नाराज पति ने पत्नी की लाठी डंडे एवं हाथ मुक्का से पीट पीटकर की हत्या
    -पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
    -बागबहार थानाक्षेत्र के काडरो की घटना

  • Bhopal News: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल 
    -कल भोपाल में दिग्गजों का डेरा 
    -केंद्र सरकार के दो मंत्री बैठक में शामिल होंगे 
    -केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भोपाल कार्यक्रम तय हो चुका है 
    -भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक भोपाल के रविंद्र भवन में होगी बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा नेता होंगे शामिल

     

  • Balodabazar Violence: बलौदा बाजार में हुई हिंसा के मामले में एक और बड़ी सफलता
    बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी मामले में बलौदाबाज़ार पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता
    युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे गिरफ़्तार
    पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ, जेल भेजने की है तैयारी
    अब तक हिंसा आगज़नी मामले में 155 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी

     

  • MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश का रेड,ऑरेंज,येलो अलर्ट
    -मध्य प्रदेश के श्योपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है
    -मौसम विभाग ने श्योपुर कलां और शिवपुरी में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है
    -गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया
    -विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, निवाड़ी, मैहर जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

     

  • Bhopal News:
    नगरीय निकायों और पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित
    - राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया
    - 28 जून को नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम जारी किया गया था
    - मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित का कारण साफ नहीं किया गया है

  • Pendra News:जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार
    3 साल की एक बच्ची की मौत
    परिवार के दो सदस्य की हालत गंभीर
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में सभी का इलाज जारी 
    कल देर रात मशरूम खाने के बाद बिगड़ी सभी की तबीयत

  • Sehore News:पति ने की पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
    बुधनी के वार्ड क्रमांक 13 माना में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते दिया वारदात को अंजाम
    राजेश ने अपनी पत्नी रेखा बाई की गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी
    कुल्हाड़ी का वार इतना तेज था की महिला की मौके पर ही मौत हो गई 
    बुधनी पुलिस ने मोके पर पहुंच कर आरोपी पति राजेश को
    गिरफ्त में ले लिया एवं महिला के शव को पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
    पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है

  • NEET UG काउंसलिंग स्थगित 
    अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई NEET UG काउंसलिंग

  • Bhopal News:
    पौधारोपण अभियान की शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा-
    मुख्यमंत्री ने कहा आज का दिन हमें अलग दौर में ले जा रहा है
    10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष ये हमारे यहां मान्यता है
    मध्य प्रदेश में आज साढ़े 5 करोड़ पौधे हम लगाने जा रहे हैं
    भोपाल में 12 लाख इंदौर 51 लाख ,जबलपुर में 12 लाख पौधे लगाने का संकल्प है

  • Bhopal News: सीएम डॉक्टर मोहन यादव का बयान
    प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एमपी ने साढ़े 5 करोड़ पेड़ लगाने का निर्णय लिया है
    भोपाल में 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे
    सभी जनप्रतिनिधियों के साथ छात्र-छात्राएं और कई सारी संस्थाएं इस अभियान में शामिल हो रही हैं
    डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती भी है
    जम्मू-कश्मीर को लेकर उनकी भूमिका देश कभी नहीं भूलेगा

  • Chhatarpur News: सरेराह युवक के साथ मारपीट
    पुलिस थाना के सामने जमकर चले जूते और लात-घूंसे
    आधा दर्जन युवकों ने की मारपीट
    मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
    घटना का कारण अज्ञात
    पुलिस ने किया मामला दर्ज
    लवकुशनगर थाना के सामने की घटना

  • Bhopal News:
    कांग्रेस की दो दिन की बैठकों को लेकर प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बयान
    कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा- आज सभी विधायक और सभी प्रत्याशियों से चर्चा होगी,लोकसभा के प्रत्याशियों से भी चर्चा करेंगे
    कल अलग-अलग कमेटियों से चर्चा होगी
    कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर मध्य प्रदेश की लीडरशिप और कार्यकताओं से चर्चा करेंगे
    अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए पार्टी तैयार है
    मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी

  • Raipur News: राजस्व पटवारी संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
    8 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में अनिश्चितकालिन हड़ताल करने की दी चेतावनी
    2 दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी
    भुइयां एप की गड़बड़ी ठीक करने, ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन और अतिरिक्त भत्ता सहित कुल 32 मांग

  • Mandsaur News:शराबी शिक्षक निलंबित
    शराब पीकर ड्यूटी पर आने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया
    शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आने का वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
    मंदसौर के खजूरी पंथ के शिक्षक श्याम सुंदर मेहर तत्काल प्रभाव से निलंबित

  • Gariaband Accident: तेज रफ्तार का कहर
    इको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
    इको वाहन की ठोकर से बाइक सवार 10 फिट दूर उछला, हुई मौत
    हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
    फिंगेश्वर सूखा नदी के पास हुआ हादसा
    भीषण हादसे में फिंगेश्वर के वीरेंद्र ध्रुव की दर्दनाक मौत
    फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुटी, वाहन चालक फरार

  • Bilaspur News: राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का बिलासपुर दौरा
    सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
    समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे
    अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सुरेश (भैय्या जी ) जोशी नागपुर दीक्षांत भाषण देंगे
    केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक सुशांत शुक्ला, धरमलाल कौशिक समेत जिले भर के विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप मे होंगे शामिल

  • Gwalior Big News:ग्वालियर के भितरवार में वैन में लगी भीषण आग
    टली बड़ी घटना, बाल बाल बचे मासूम बच्चे
    भितरवार के प्राइवेट स्कूल की वैन में लगी भीषण आग,
    आग लगते ही ड्राइवर फरार
    ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से निकाला बाहर
    बच्चों के किताबों सहित स्कूली बैग जले
    बैन में करीब एक दर्जन बच्चे थे सवार
    भितरवार के ग्राम गोहिंदा की घटना

  • Bilaspur News: 15 महिलाओं से 94 लाख की धोखाधड़ी
    शेयर मार्केट से दोगुना मुनाफे का दिया लालच
    पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
    पीड़ित महिलाओं की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

  • MP News: आज मध्य प्रदेश में रचा जाएगा इतिहास
    मध्य प्रदेश में साढ़े पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे
    पार्यावरण को लेकर दिया जाएगा बड़ा संदेश
    आज से एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत
    इंदौर 51 लाख,भोपाल में 12 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य
    सुबह 9 बजे जंबूरी मैदान में लगाएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव पौधा
    सुबह 10:20 बजे अरेरा हिल्स डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार भवन का लोकार्पण एवं नामकरण
    सुबह 11:15 बजे लालघाटी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण
    दोपहर 12 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना
    उज्जैन में दोपहर 2.40 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम
    श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दिया जाएगा पर्यावरण को लेकर संदेश
    पौधारोपण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने की बड़ी तैयारी
    सत्ता,संगठन के साथ आम जनता को अभियान सो जोड़ा जाएगा

     

  • CM डॉ. मोहन यादव: जन-जन तक पहुंचे संदेश हरा-भरा हो अपना परिवेश...

  • Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    सुबह 9 बजे जंबूरी मैदान में 'एक पेड़ मां के नाम' वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम
    सुबह 10:20 बजे अरेरा हिल्स डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार भवन का लोकार्पण एवं नामकरण
    सुबह 11:15 बजे लालघाटी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति का अनावरण
    दोपहर 12 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना
    दोपहर 1 बजे उज्जैन में विद्या भारती मालवा के विद्यालय भवन स्थल का भूमि पूजन एवं स्थानीय कार्यक्रम
    दोपहर 2.40 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम
    दोपहर 3:45 बजे कोठी रोड़ उज्जैन स्थित संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन
    शाम 5 बजे विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित मध्य प्रदेश बजट संदेश 2024 में सहभागिता

  • Bhopal News: आज से 2 दिन तक कांग्रेस की बड़ी बैठक
    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 6 और 7 जुलाई को मंथन 
    कार्यक्रम के तहत होगी बैठकें
    अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लेंगे बैठक
    आज विधानसभा  चुनाव 2023 के सभी 230 प्रत्याशियों से करेंगे चर्चा
    7 जुलाई को राजनैतिक मामलों एवं वरिष्ठ नेताओं  के साथ होगा संगठनात्मक मंथन
    संगठन की मजबूती पर फोकस,आगे की रणनीति तैयार करेगी कांग्रेस

  • Chhattisgarh Weather Report:
    प्रदेश भर में मॉनसून एक्टिव
    प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
    मौसम विभाग ने कल से छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का जताया है अनुमान
    राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना

  • MP Weather Report: पूरे मध्यप्रदेश में झमाझम का दौर जारी
    - प्रदेश में अभी जारी रहेगा रुक-रुककर बारिश का दौर
    - ग्वालियर, चंबल और भोपाल में होगी झमाझम
    - इंदौर, उज्जैन संभाग में भी मध्यम वर्षा की संभावना
    - उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

  • Raipur News: रिटायर्ड आईएएस दिलीप वासनीकर बने रहेंगे विभागीय जांच आयुक्त
    सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी हुआ आदेश
    वासनीकर की संविदा नियुक्ति की अवधि एक साल के लिए बढ़ाई गई

  • Chhattisgarh News: प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन और सम्मान समारोह आज
    रायपुर के जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय में दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ आज
    आयोजन का उद्घाटन आज प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप करेंगे
    खेल और युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहेंगे
    कल समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे

  • Raipur News: आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे CM विष्णु देव साय
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
    CM विष्णु देव साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जशपुर जिले के बगिया से सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.15 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे
    दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

     

  • NEET UG Counseling: आज से शुरू होगी नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया
    मेडिकल कॉलेजों में सीट के लिए आज से नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी

  • Shahdol Accident: शहडोल NH 43 में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
    शहडोल से ओपीएम की ओर जा रहे ऑटो को ट्रेलर नें मारी टक्कर
    4 की मौत, 2 गंभीर
    आमने-सामने से ऑटो और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत
    ऑटो में सवार 6 में से 2 की घटना स्थल पर मौत
    2 की रास्ते में हुई मौत
    2 का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
    घायलों को इलाज के लिए भेजा गया शहडोल मेडिकल कॉलेज
    बुढार थाना क्षेत्र के रुंगटा-पकरिया के बीच एनएच 43 की घटना

  • Ek Ped Maa Ke Naam campaign: CM मोहन यादव आज करेंगे 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ
    CM डॉ. मोहन यादव आज प्रातः 8:00 बजे जंबूरी मैदान से 'एक पेड़ मां के नाम' प्रदेशव्यापी अभियान का करेंगे शुभारंभ
    उज्जैन में गौशाला संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM
    CM संयुक्त कार्यालय भवन तहसील कोठी महल का लोकार्पण करेंगे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link