IND vs NED LIVE: अच्छी गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को रौंदा, 56 रनों से दर्ज की जीत

शिखर नेगी Oct 27, 2022, 16:11 PM IST

भारतीय टीम आज टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ही रोमांचक अंदाज में जीता था. अब इंडिया इसी जीत के मनोबल के साथ नीदरलैंड के खिलाफ जितने की कोशिश करेंगी.

IND vs NED LIVE updates: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अच्छी शुरुआत की है. अब अपने इसी विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए और नॉकआउट राउंड में जगह पक्की करने के लिए इंडियन टीम सिडनी में खेले जाने वाले दूसरे मैच में नीदरलैंड को हराकर 2 अंक हासिल करने पर होगी.  आपको बता दें कि ये पहली बार है जब भारत नीदरलैंड के खिलाफ कोई 20 इंटरनेशनल मैच खेल रहा है. 


 

नवीनतम अद्यतन

  •  नीदरलैंड के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ग्रुप-2 में भारतीय टीम 4 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर पहुंच गई है.

  • टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए. जिसमें विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाए. विराट ने 44 गेंदों पर 62, सूर्या ने 51 रन और रोहित ने 53 रन बनाए.  वहीं गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट, अर्शदीप ने 2 विकेट , अक्षर पटेल ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया.

  • 19 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 109/9
    नीदरलैंड्स की टीम ने 19 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं.

  • IND vs NED LIVE: नीदरलैंड की जीत की उम्मीदें धुंधल पड़ती जा रही हैं, क्योंकि भारतीय टीम शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. नीदरलैंड को आखिरी 2 ओवर में 79 रन की जरूरत है. जबकि उसके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है

  • नीदरलैंड का स्कोर-73/5
    (ओवर- 14 )

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद-  1  रन
    तीसरी गेंद- लेग बाई रन
    चौथी गेंद-  0 रन
    पांचवी गेंद-  नो बॉल
    छठी गेंद-   1 रन
    सातवीं गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    स्कॉट एडवर्ड्स- 1 रन
    टिम प्रिंगल-  7 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 1 ओवर, 8 रन

  • सिडनी में भारतीय टीम को पांचवी विकेट हाथ लग गई है. नीदरलैंड की टीम लगातार रनों के लिए संघर्ष करते जा रही है. 

  • India vs Netherlands Live Cricket Score:

    नीदरलैंड का स्कोर-64/5
    (ओवर- 13 )

    पहली गेंद- W रन
    दूसरी गेंद-  1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  W  रन
    पांचवी गेंद-  1 रन
    छठी गेंद-  0  रन 

    बल्लेबाज
    स्कॉट एडवर्ड्स- 1 रन
    टिम प्रिंगल-  6 रन

    गेंदबाज
    रविचंद्रन अश्विन- 1 ओवर, 2 रन, 2 विकेट

  • India vs Netherlands Live Cricket Score: 180 रन के स्कोर का पीछा कर रही नीदरलैंड की टीम मात्र 63 रन पर ही 5 विकेट खो चुकी है. अश्विन ने पारी के 13 ओवर में दो विकेट हासिल कर लिए हैं. उन्होंने टॉम कूपर को भी अपना शिकार बनाया है. इससे पहले उन्होंने कॉलिन एकरमैन को आउट किया था.

  • 12 के बाद स्कोर 62 पर 3 विकेट
    12 ओवर के बाद नीदरलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं.

  • अक्षर पटेल ने भारत के लिए दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने खतरनाक नजर आ रहे डाउड को बोल्ड मारकर टीम को दूसरी सफलता दिला दी.

  • भुवनेश्वर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने विक्रमजीत सिंह को महज 1 रन पर बोल्ड कर दिया

  • रोहित, सूर्या और विराट ने मारा अर्धशतक
    टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य ऱखा है. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. उन पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए. विराट ने 44 गेंद पर 62 रन, सूर्या ने 25 गेंद पर 51 रन और रोहित 39 गेंदों पर 53 रन बनाए. 

  • विराट कोहली का बल्ला फिर से गरजा है. नीदरलैंड के खिलाफ कोहली अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं और फिलहाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं उनका साथ निभा रहे सूर्यकुमार यादव भी तेजी से रन बना रहे हैं और 16 गेंदों में 34 रन बना चुके हैं. 

  • अच्छी लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा अर्द्धशतक पूरा करने के बाद फ्रेड क्लासेन की गेंद पर ऊंचा शॉट मारने गए लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी ने लपक ली. अब क्रीज पर विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. कोहली 29 रनों पर और सूर्य कुमार यादव 12 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

  • कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित फिलहाल 38 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं, जो कि 20 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित फिलहाल 38 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं, जो कि 20 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 42 और विराट कोहली 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर.

  • 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 40/1 है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.

  • केएल राहुल 12 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. 

  • भारत का स्कोर- 7/0
    (ओवर- 1)

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद-  रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवी गेंद- 0 रन
    छठी गेंद-  0रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा-  रन
    केएल राहुल- 6 रन

    गेंदबाज
    फ्रेड क्लासेन- 1 ओवर, 7 रन

  • दोनों टीम की प्लेइंग 11

    भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह..

    नीदरलैंड - स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान) मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वेन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वान डेर गुटन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link