MP News LIVE Update: वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत, भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया, पढ़ें MP-CG की हर अपडेट

रंजना कहार Nov 02, 2023, 23:14 PM IST

Live MP News Today 2 November 2023: आज यानी 2 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 2 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Chhatarpur News: युवक को मारी गोली
    - छतरपुर में युवक को मारी गोली
    - गंभीर हालत मे युवक जिला अस्पताल मे भर्ती
    - छह बाईक सवारों पर गोली मारने का आरोप
    - जांच में जुटी पुलिस 
    - मामला संदिग्ध ,कोतवाली थाने के महोबा रोड की घटना

  • IND vs SL Live Score: भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया

  • IND vs SL Live Score: भारत की बैटिंग खत्म, श्रीलंका को दिया 358 रन का टारगेट
     

  • Gwalior News: एमपी चुनाव से पहले मुश्किल में फंसी इमरती देवी
    - राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली इमरती देवी के एक बार मुश्किल में फंसी
    - ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत
    - आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने का आरोप

     

  • Burhanpur News: युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
    - बुरहानपुर जिले के ग्राम बमभाडा मे 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणो के चलते लगाई फांसी 
    - जांच में जुटी पुलिस

     

  • Bhopal News: ED Raid on Peoples Group Bhopal, Madhya Pradesh
    - मध्य प्रदेश में ED की बड़ी कार्रवाई
    - मध्यप्रदेश के पीपुल्स ग्रुप पर ED का शिंकजा
    - मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 230 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को किया अटैच
    - कुर्क की गई सम्पत्तियों में लैंड, बिल्डिंग, मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल प्रिंटिंग मशीन भी शामिल
    - पिछले महीना भी पीपुल्स समूह पर ED ने की थी छापेमार कार्रवाई

  • PM मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को दी 3 गारंटियां
    - PM मोदी ने दी गारंटी- भाजपा की सरकार बनते ही यहां नये उद्योग आएंगे और नई फैक्ट्रियां बनेगी.
    - PM मोदी की दूसरी गारंटी- जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे सबकुछ लौटाना होगा, लूटने वाले कोई भी बचेगा नहीं. लोगों ने मुझे इसीलिए बैठाया है. लूटेरों का हिसाब करना जरूरी. ये काम मैं कभी नहीं रोकने वाला. न मोदी डरता है, न भ्र्ष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को रोकता है.
    - PM मोदी की तीसरी गारंटी- भाजपा सरकार बनते ही तेंदूपत्ता खरीद का विस्तार होगा. मूल्य भी अधिक दिया जाएगा और बोनस भी मिलेगा.

  • - बालाघाट- लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते सहायक प्रबंधक को धर दबोचा
    - बालाघाट जिले के लालबर्रा के आजीविका शाखा के सहायक प्रबंधक को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
    - 2022 में पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों के चाय-नाश्ता और भोजन की राशि का बिल पास कराने के ऐवज में ली रिश्वत 
    - मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय लालबर्रा में पदस्थ सहायक प्रबंधक नरेन्द्र सोनवाने पकड़ाए

     

  • Raigarh News
    - रायगढ़ जिले के चार विधानसभा में कल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था
    - नाम वापसी के आखिरी दिन पांच लोगों ने लिया अपना नाम वापस
    - लैलूंगा से 8, रायगढ़ से 19, खरसिया से 8 एवं धरमजयगढ़ विधानसभा से 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए 
    - कांग्रेस और बीजेपी की बड़ी मुसीबतें बागी प्रत्याशियों ने नहीं लिया नाम वापसी
    - कांग्रेस से शंकर लाल अग्रवाल और बीजेपी से गोपिका गुप्ता बगावत ने भरे हैं नामांकन

  • IND vs SL Live Score: 35 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 225 रन
    - क्रीज पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद
     

  • IND vs SL Live Score:  29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/1
    29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 185 रन है. विराट कोहली (86 रन) और शुभमन गिल (86 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

     

  • Khargone News: नाम निकालने के अंतिम दिन बाद अब विधासभावार प्रत्याक्षी मैदान में
    - खरगोन विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा सहित 11 प्रत्याक्षी 
    - बड़वाह में 8, भीकनगांव में 6, कसरावद में 4, महेश्वर में 7 और भगवानपुरा में 6 प्रत्याशी मैदान में
    - सबसे अधिक खरगोन और बड़वाह में प्रत्याक्षी मैदान में

     

  • SL vs Ind WC Update:  विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
    - श्रीलंका के खिलाफ WC मैच में विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
    - एक साल में 8वीं बार 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
    - सचिन तेंदुलकर के नाम 7 बार एक साल में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है दर्ज
     

  • PM Modi LIVE Addressing Public in Kanker
    - कांकेर में सभा को संबोधित कर रहे PM मोदी
    - BJP प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा
    - जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़

     

  • Chhattisgarh Election: 
    - मोदी दौरे को लेकर कांकेर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    - प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए कांकेर में सुरक्षा कड़ी
    - कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य पुलिस एवं अर्धसैनिक बल तैनात
    - मोदी दौरे को लेकर एसपीजी के जवान भी कांकेर में तैनात  

  • World Cup: SL vs Ind Update
    रोहित के झटके से उबरी टीम इंडिया, कोहली-गिल की शानदार बैटिंग ​
    विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के झटके से उबर गई है. विराट कोहली और शुभमन गिल शानदार बैटिंग कर रहे हैं. फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 8.2 ओवर में 51 रन पर एक विकेट हैं. विराट 26 और शुभमन गिल 19 रनों पर खेल रहे हैं.

     

  • Raipur News- Chhattisgarh Chunav
    - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का एक्स पर पोस्ट
    - पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
    - लिखा सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने वादा किया था छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में सुधार कर नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन सत्ता में आते ही दाऊ के नेतृत्व वाली इस कांग्रेस सरकार ने CGPSC घोटाला करके प्रदेश के काबिल युवाओं के साथ छल किया. 
    कांग्रेसी नेताओं और बड़े अधिकारियों के बच्चों का बड़े पदों पर चयन किया और प्रदेश के बाकी युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया, लेकिन छत्तीसगढ़ के युवा बहुत जल्द इसका जवाब देंगे, सब कह रहे हैं, अउ_नइ_सहिबो_बदल_के_रहिबो

     

  • PM Modi Kanker Visit
    - PM मोदी कांकेर दौरा
    - कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में विजय संकल्प महारैली
    - थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी
    - प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बस्तर के प्रभारी संतोष पांडेय और सांसद मोहन मंडावी सहित 9 प्रत्याशी मौजूद
    - सुरक्षा के कड़े इंतजाम

     

  • Modi Visit For MP Election 2023
    - चुनाव से पहले एमपी में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ सभाएं 
    - सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 4 नवंबर को रतलाम जाएंगे
    - 5 नवंबर को सिवनी के लखनादौन 
    - 7 नवंबर को सीधी और सतना जाएंगे
    - पीएम मोदी 8 नवंबर को गुना में रहेंगे
    - 8 नवंबर को मुरैना, पथरिय भी जाएंगे
    - 9 नवंबर को बड़वानी और नीमच जाएंगे मोदी
    - 13 नवंबर को छतरपुर
    - 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ 
    - मोदी 15 नवंबर को बैतूल दौरा कर सकते हैं 

  • MP Chunav
    - भाजपा विधायक कृष्णा गौर के बयान पर बवाल
    - कांग्रेस बोली क्या बीजेपी की सरकार से पहले नहीं मनाई दीवाली
    - बीजेपी ने सनातन विरोधी करार दिया
    - कांग्रेस ने कृष्णा गौर से सवाल पूछा,  उनके पिता बाबूलाल गौर जब विधायक थे और कांग्रेस की सरकार थी क्या तब कृष्णा गौर के यहां दिवाली नहीं मनाई गई
    - बीजेपी विधायक पर कांग्रेस ने सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया
    कांग्रेस ने कहा कि निर्वाचन आयोग को ऐसे मामलों पर संज्ञान लेना चाहिए

     

  • Sagar News:

    -एमपी के चुनावी मैच को जीतने के लिए कमलनाथ का बड़ा दांव एमपी में बनाएंगे IPL टीम
    -प्रदेश को बताया चौपट प्रदेश
    -खुरई में गरजे बोले अधिकारी सुनले अत्याचार, भ्रष्टाचार सबका हिसाब लूंगा
    -अत्याचार में जो अधिकारी लिप्त उनसे हिसाब लूंगा
    -जिनके राजनैतिक द्वेष से मकान गिराए गए उनके मकान बनवाऊंगा
    -बेरोजगारों को 1500 से 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद देंगे

  • MP vidhan Sabha Chunav
    - एमपी के चुनावी मैच से पहले खुरई में गरजे कमलनाथ 
    - कहा एमपी में बनाएंगे IPL टीम
    - प्रदेश को बताया चौपट प्रदेश 
    - बोले अधिकारी सुन लें अत्याचार, भ्रष्टाचार सबका हिसाब लूंगा
    - सागर के खुरई पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ प्रदेश सरकार पर भड़के 
    - बोले खुरई अत्याचार का गढ़ बन गया है
    - झूठे केस लादे जा रहे हैं, लोगों के मकान गिराए गए
    - अत्याचार में जो अधिकारी लिप्त उनसे हिसाब लूंगा
    - जिनके राजनैतिक द्वेष से मकान गिराए गए उनके मकान बनवाऊंगा

  • Damoh News
    - विस्फोट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया
    - मरने वालों की संख्या 5 हो गई 
    - पटाखा फैक्ट्री हादसे मामले में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि

     

  • CM Baghel Mobile Hack
    - सीएम भूपेश बघेल का मोबाइल हैक पर आया बयान
    - बोले कल मैं जगदलपुर में था, मेरा फ़ोन बंद हो गया था
    - मीडिया के बताने के बाद दो घंटे में मोबाइल चालू हो गया

  • Ujjain News:

    -बीती रात थाना राघवी क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में अवेध शराब की पेटियां जप्त की है
    -अवैध शराब ट्रैक्टर में रख कर ले जाई जा रही थी
    -लगभग 50 से 55 पेटी पुलिस ने पकड़ी है ट्रेक्टर चालक से पुछताछ जारी है कि कहा से लाया, कहा ले जा रहा था
    -शराब की कीमत लगभग 3 लाख रु आंकी गई है
    -ट्रेक्टर चालक पुलिस की हिरासत में है और ग्राम धनोडिया का निवासी बताया जा रहा है

  • MP Election News:

    -दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए निकलें
    -वे MP के सिंगरौली में पार्टी के चुनाव अभियान के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक रोड शो करेंगे

  • MP Chunav 2023
    - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे मैहर
    - कांग्रेस का आईटी सेल के सूरमा भोपाली वाले बयान पर किया पलटवार
    - कांग्रेस को बताया कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की कांग्रेस
    - जीतकर सरकार बनाने का भी दावा किया
    - भारतीय जनता पार्टी जन जन के दिल में बसने वाली पार्टी

  • Mehar News:

    -आज अपने एकदिवसीय प्रवास पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैहर पहुंचे 
    -जहां पहुचकर मां शारदा की पूजा अर्चना की 
    -इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जीत कर सरकार बनाने का दावा किया
    -केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस आईटी सेल के सूरमा भोपाली वाले पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कमलनाथ और दिग्विजय की पार्टी है 
    -BJP जन जन के दिल में बसने वाली पार्टी है

  • Bhopal News:

    -पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बागियों को मनाने की कोशिश जारी है
    -बड़ी संख्या में मान गए हैं नाराज नेता
    -आज आखिरी दिन अपनों की नाराजगी दूर करने का
    -दिग्गी-कमलनाथ को जय वीरू को लेकर चल रही सियासत को लेकर कमलनाथ ने कहा कि BJP अपनी चिंता करे

  • Raigarh News:

    -घरघोड़ा NTPC कोल माइंस तिलाइपाली पीसी पटेल के ठेका कर्मचारियों ने किया हड़ताल
    -लगभग 200 से अधिक कर्मचारी कल रात से कर रहे हैं हड़ताल
    -दीवाली त्योहार में बोनस की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर
    -कर्मचारियों से बोनस देने का किया गया था वादा
    -एनटीपीसी और पीसी पटेल ठेका कंपनी के अधिकारी कर रहे हैं मनाने का प्रयास

  • Jagdalpur News:

    -जगदलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर जन जागरूकता लाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के नेतृत्व में मुख्य मार्केट में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया 
    -SWEEP कार्यक्रम के तहत यह मतदान जागरूकता रैली आयोजित की गई थी 
    -इस दौरान कलेक्टर और प्रेक्षकों सहित अन्य अधिकारियों ने दुकानों में चुनई तिहार में सहभागी बनने और 7 नवम्बर को मतदान करने वाली पोस्टर भी चिपकाएं

  • Raigarh News: रायगढ़ के घरघोड़ा एनटीपीसी कोल माइंस तिलाइपाली पीसी पटेल के ठेका कर्मचारियों ने किया हड़ताल.

     

  • MP Election 2023: एमपी इलेक्शन में नाम वापिसी का आखिरी दिन
    - नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन
    - चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित
    - आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे

     

  • Shahdol News: जादू-टोना के संदेह में रिश्ते के भाई ने वृद्ध की धारदार हथियार से कर दी हत्या.

     

  • Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
    -3 नवंबर को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
    -अंतागढ़ और बालोद में आमसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी
    -4 नवंबर को राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़
    -जगदलपुर और अहिवारा में लेंगे सभा
    -एक बार फिर नई घोषणा कर सकते हैं राहुल और प्रियंका गांधी

     

  • CG Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तूफानी प्रचार जारी
    -आज 3 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे आमसभा
    -मानपुर, खज्जी और डोंगरगांव में आमसभा
    -आमसभा के बाद डॉ रमन के गढ़ राजनांदगांव में सीएम बघेल करेंगे रोड शो

  • Cricket World Cup: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया आज श्रीलंका से मुकाबला करती नजर आएगी.

     

  • Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांकेर दौरा आज
    -दोपहर 2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
    -हेलीकॉप्टर से कांकेर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
    -दोपहर 3 बजे आमसभा को करेंगे संबोधित
    -कांकेर में घोषणा पत्र जारी कर सकतें हैं प्रधानमंत्री मोदी
    -शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
    -शाम 5 बजे दिल्ली लौटेंगी प्रधानमंत्री मोदी

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link