MP News LIVE Update: 30 अक्टूबर को MP दौरे पर अमित शाह, पढ़ें MP-CG की हर छोटी-बड़ी अपडेट

रंजना कहार Oct 25, 2023, 22:27 PM IST

Live MP News Today 25 October 2023: आज यानी 25 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 25 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Raipur News: दो दिवसीय रायपुर दौरे पर राहुल गांधी
    - राहुल गांधी का 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरा लगभग तय
    - 28 अक्टूबर को बस्तर और 29 अक्टूबर को कवर्धा के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
    - प्रियंका गांधी 30 अक्टूबर को आएंगी छत्तीसगढ़
    - CM भूपेश बघेल के नामांकन में होंगी शामिल
    - बिलासपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में हो सकती हैं शामिल

     

  • Chhattisgarh News: पूर्व विधायक ने भाजपा का छोड़ा साथ तो, JCCJ ने आज ही दिया टिकट
    - बालोद जिले में बड़ी राजनीतिक हलचल
    - गुण्डरदेही से पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने भाजपा से दिया इस्तीफा
    - पत्र में लिखा भाजपा को ऐसा लगता है कि सर्व आदिवासी समाज उसके साथ नहीं
    - मैं आदिवासी हूं, जो सम्मान मुझे मिलना चाहिए वो नहीं मिला
    - JCCJ  ने राजेंद्र राय को बनाया अपना प्रत्याशी
    - गुण्डरदेही से भाजपा के लिए मांग रहे थे टिकट
    - 2 साल पहले JCCJ छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

  • Sehore News: चुनावी चेकिंग के दौरान प्रशासन ने किए 3 लाख रुपए जब्त
    - सीहोर के राजगढ़ रोड पर हिंगोनी नाके पर प्रशासन ने चेकिंग के दौरान जब्त किए 3 लाख 
    -  लखनऊ निवासी एक युवक अपनी कार में 3 लाख रुपए नगद रखकर जा रहा था
    - चुनाव आचार संहिता अधिनियम के तहत चुनावी चेकिंग में चेक पोस्ट प्रभारी आर वी जीजावत ने जब्त किए पैसे
    - आगे की कार्रवाई जारी

     

  • Barwani News: रोड एक्सिडेंट, पत्नी की मौत, पति घायल
     - बड़वानी जिले की सेंधवा में भैंस टकराने से बाइकसवार दंपति का एक्सीडेंट
    -  हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

  • कांकेर न्यूज: कृषि उपज मंडी में लगी आग
    - भानुप्रतापपुर कृषि उपजमंडी में लगी भीषण आग
    - बच्चों द्वारा पटाखे फोड़ने से हुई घटना
    - जिसकी चिंगारी से पुराने रखे बारदाना में लगी आग
    - नगर पंचायत के दमकल गाड़ी ने आग पर पाया काबू
    - भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला
    - पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में लगी है

     

  • Kawardha News: कवर्धा में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म
    - कवर्धा में 3 साल की मासूम बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
    - दशहरा के दिन दरमियानी रात 2:50 बजे घटना को दिया अंजाम 
    - मासूम की बिगड़ी तबियत
    - जिला अस्पताल मे चल रहा है इलाज
    - आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

  • Sheopur News: 30 अक्तूबर को श्योपुर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
    - श्योपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
    - श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अमित शाह के दौरे की दी जानकारी
    - 5 सितंबर को खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का श्योपुर दौर हुआ था रद्द

     

  • Sheopur News: 30 अक्तूबर को श्योपुर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
    - श्योपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
    - श्योपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अमित शाह के दौरे की दी जानकारी
    - 5 सितंबर को खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का श्योपुर दौर हुआ था रद्द

     

  • जांजगीर-चांपा: बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तीनों विधानसभा अकलतरा, पामगढ़ और जांजगीर-चांपा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

  • Sakti News:  भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाया सक्ती कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक पर आरोप
    - दोनों को बताया कांग्रेस का एजेंट
    - कलेक्टर एसपी उनके बाबू की तरह कार्य कर रहें हैं
    - कृष्णकांत चंद्रा हैं भाजपा जिलाध्यक्ष
    - मीडिया से बातचीत कर लगाया गंभीर आरोप

     

  • Morena News:

    -टिकट कटने से नाराज कुलदीप सिकरवार ने दिया पार्टी से इस्तीफा,हुए हाथी पर सवार 
    -कांग्रेस की दूसरी सूची में सुमावली विधानसभा से बनाया था कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी
    -चौथी सूची जारी कर कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप का टिकट काट कर बनाया विधायक अजब सिंह को अपना प्रत्याशी
    -सुमावली विधानसभा से आने वाले समय में बसपा के प्रत्याशी होंगे कुलदीप सिकरवार

  • MP Election News: 
    -टिकट कटने के बाद बोले आकाश विजयवर्गीय- 
    -हम बीजेपी के उम्मीदवार गोलू शुक्ला के साथ मिलकर करेंगे काम

  • CG Election News:

    -जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने की 11 उम्मीदवारों की सूची जारी
    -रेणु जोगी कोटा से लड़ेंगी चुनाव. 
    -ऋचा जोगी अकलतरा से लड़ेंगी चुनाव. पिछली बार बेहद कम अंतर से चुनाव हार गई थी ऋचा
    -गुंडरदेही से आरके राय लड़ेंगे चुनाव. कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं राय

  • MP Election News:

    -विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 
    -कांग्रेस में टिकट बिक रहे हैं, जो ज्यादा कीमत देता है वो टिकट प्राप्त कर लेता है, 
    -साथ ही ये भी कहा कि उन्हे ये जानकारी मिली की कांग्रेस इतनी ईमानदार, टिकट न देने पर पैसे वापिस भी किये. 

  • CM Bhupesh Baghel Big Demand on 50% Reservation
    - आरक्षण पर CM भूपेश बघेल की मांग
    - 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा खत्म होनी चाहिए
    - सुप्रीम कोर्ट पहले ही ये सीमा खत्म कर चुका है

     

  • Narayanpur News: विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने किया नाकाम 
    - ओरछा के घोटूल पारा में नक्सलियों ने लगाया था IED बम
    - पुलिस ने सुरक्षित तरीके से नष्ट किया किया IED 
    - नक्सली कर रहे हैं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार 
    - पहले चरण में होना है नारायणपुर विधानसभा में चुनाव
    - ASP ने की पुष्टी

     

  • Chhindwara News: छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा
    - छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर रोड पर बड़ा हादसा
    - सड़क हादसे में एक की मौत 
    - नेर रोड क्रॉसिंग पर हुआ बड़ा हादसा 
    - इमलीखेड़ा कोकड़ा निवास व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

     

  • CG Election News:

    बीजेपी ने अपने बचे हुए 4 सीटो के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए. 

    अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल
    कसडोल से धनी राम धीवर
    बेलतरा से सुशांत शुक्ला
    बेमेतरा से दीपेश साहू

  • CG Election News:

    बीजेपी ने अपने बचे हुए 4 सीटो के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए. 

  • MP Assembly Election: 
    -चार सीटों पर कांग्रेस ने बदले प्रत्याशी
    -सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी, कुलदीप सिकरवार का टिकट कटा
    -पिपरिया से वीरेंद्र रघुवंशी लड़ेंगे चुनाव, गुरु चरण खरे को किया गया ड्रॉप
    -बडनगर से मुरली मोरवाल को फिर पार्टी ने दिया टिकट, दूसरी सूची में राजेंद्र सिंह सोलंकी का था नाम
    -जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को दिया टिकट, हिम्मत श्री माल भी बाहर हुए
    -आमला से निशा बांगरे को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी, मनोज की जगह निशा को कांग्रेस दे सकती है टिकट

  • Jhabua News:
    -झाबुआ में नाबालिग से गैंग रेप
    -घटना विगत 23 अक्टूबर की रात की
    -पुलिस मामला दर्ज कर, दो आरोपियों को किया अरेस्ट
    -रात को गरबा देखने पैदल जा रही नाबालिग को अगवा कर 3 युवक ने गैंग रेप की घटना को दिया अंजाम

  • Mandala News:
    -सपरिवार कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर.
    -जंगल सफारी का उठा रहे लुत्फ.
    -बालाघाट में कान्हा के मुक्की रेंज में रूकने के कारण सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है. 

  • Bhopal News:
    -एमपी के आय के स्रोत से नही चल पा रही सरकार, चुनाव के बीच मे कर्ज के सहारे मध्यप्रदेश सरकार.
    -नए विकास कार्यों पर रोक, फिर भी कर्ज ले रही सरकार.
    -चुनाव के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने लिए 1000 करोड़ का नया कर्ज.
    -11 साल के टेन्योर पर सरकार ने लिया कर्ज, आज एकाउंट में आएंगे पैसे.
    -25 अक्टूबर 2034 तक चुकाना होगा कर्ज.
    -मध्यप्रदेश सरकार पर फिलहाल करीब 4 लाख करोड़ का कर्ज.

  • CG Election 2023: सक्ती जिले के जैजैपुर से कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष टेक चंद्र ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए जनता कांग्रेस जोगी का दामन थामा है.

     

  • Surajpur News: वाराणसी मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा. बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर हुई मौत. 

     

     

  • Maihar News: मैहर में यात्री बस में लटकती मिली बस कर्मचारी की लाश.

     

  • Raipur News: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेसवार्ता आज, कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में करेंगी प्रेसवार्ता.

     

  • Indore News: विजयदशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय और संजय शुक्ला ने सांझा किया मंच.

     

  • CG Assembly Elections 2023:दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
    -द्वितीय चरण के लिए कल 59 नामांकन पत्र हुए दाखिल
    -सबसे अधिक नामांकन अहिवारा और सक्ति विधानसभा क्षेत्र में 4–4 नामांकन पत्र हुए दाखिल
    -द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग की सीटों पर होंगे मतदान
    -30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी भरेंगे नामांकन
    -31 अक्टूबर को की जाएगी नामांकन पत्रों की संविक्षा

     

  • MP Assembly Elections 2023: टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी, कुछ सीटों पर टिकट बदल सकती है कांग्रेस
    -5- 6 सीटों पर कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवार
    -सुमावली, जावरा,आमला,बड़नगर मे टिकट बदलने की संभावना
    -शिवपुरी में भी खींचतान,शुजालपुर में भी हो सकता है बदलाव
    -अलगे 1 -2 दिन में पार्टी ले सकती है फैसला
    -टिकट बंटवारे के बाद लगातार कांग्रेस में बढ़ रहा है विरोध
    -इसके पहले कांग्रेस 3 सीटों पर बदल चुकी है प्रत्याशी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link