MP News LIVE Update: बीजेपी ने MP चुनाव के लिए जारी की अंतिम लिस्ट, छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने की धान कटाई
Live MP News Today 29 October 2023: आज यानी 29 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 29 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
Gwalior Suicide Case
ग्वालियर शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र के किशन बाग इलाके के रहने वाले एक युवक ने सागर ताल में कूद कर आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने युवक को तालाब के बाहर अपनी चप्पल उतार कर सागर ताल में छलांग लगाते हुए देखा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.Sidhi Road Accident
जिले के सीधी थाना क्षेत्र के छत्ता गांव में तेज रफ्तार तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है, तो वहीं आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार तूफान वाहन में 10 लोग सवार थे, परिवार सीधी जिले से कार्यक्रम से लौटकर पहाड़िया गांव जा रहा था. तभी पहाड़िया गांव से महज दो किलोमीटर पहले छत्ता मेन रोड में तेज रफ्तार तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया.Raisen kamal nath News
रायसेन दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दशहरा मैदान पर सांची विधानसभा प्रत्याशी डाजीसी गौतम के पक्ष में जन सभा को सम्बोधित किया. कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश को साढ़े तीन लाख हजार के कर्ज में डुबो दिया. प्रदेश में चौपट शिक्षा, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट अर्थव्यवस्था यह कैसा प्रदेश शिवराज ने बना दिया? यहां निवेश करने बाले मप्र से डरते है.Gwalior Fire
- सिरफिरे युवक ने कार के ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई आग
- सिरफिरे युवक की यह करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में हुई कैद.
- कार धू-धू कर जली.
- कार मलिक ने युवक के खिलाफ कराया मामला दर्ज.Ujjain News
बीजेपी के संत और खुद को क्रांतिकारी बताने वाले परमहंस डॉ अवधेशपुरी महाराज ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा था और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को देश भर में जहां चुनाव होने वाले है. वहां 5 प्रतिशत टिकट योग्य और शिक्षित संतो को देने की मांग की थी.MP BJP Candidate list
- इस वक्त की बड़ी खबर
- बीजेपी ने उम्मीदवारों की छटवीं लिस्ट जारी की.
- विदिशा और गुना विधानसभा पर केंडिडेट का एलान.
- विदिशा से सीएम शिवराज के करीबी मुकेश टंडन को उम्मीदवार बनाया गया.
- जबकि गुना से पन्ना शाक्य को टिकिट दिया गया.
- लंबी माथा पच्ची के बाद विदिशा में मुकेश टंडन के नाम पर सहमति बनी..Election Commision News
- चुनाव प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त
- अस्थाई पार्टी कार्यालय में एक ही झंडा लगाने के निर्देश
- आचार संहिता के दौरान प्रचार सामग्री ढोने वाले लोडिंग वाहन से प्रचार नहीं कर सकेंगी पार्टियां.BJP 6th candidate List
नामांकन के आखिरी तारीख के 1 दिन पहले बीजेपी अपनी छठवीं सूची जारी नहीं कर पाई है. गुना और विदिशा सीट को लेकर बीजेपी उलझन में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी आज आखिरी सूची जारी कर सकती है.किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी आज सुबह अचानक रायपुर के कटिया गांव पहुंचे. वहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और इस मौके पर उन्होंने हसिया से खुद धान भी काटा. उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी मौजूद रहे.Satna News: भारत रत्न नानाजी देशमुख की जन्म तिथि के अवसर पर चित्रकूट में शरदोत्सव का हुआ आयोजन.
MP Election 2023: अधिकारियों पर भड़के विजयवर्गीय बोले अब अधिकारियों का राज और तानाशाही नही चलेगी.
MP Election 2023: एमपी चुनाव में बीजेपी के लिए NRI करेंगे अपील
-Call-A-Thon अभियान के जरिए मतदाताओं से जुड़ेंगे 21 देशों के NRI
- 21 देशों के 250 से ज्यादा एनआरआई 29 अक्टूबर को 20 हजार मतदाताओं को करेंगे कॉलRaipur News: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुछ देर में बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुँचेंगे
-ज़िला रायपुर शहर की लेंगे बैठक
-बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे नड्डा
-बैठक में बीजेपी प्रत्याशी समेत वरिष्ठ नेता भी रहेंगे मौजूदRaipur News: रायपुर के गोंदवारा स्थित कबाड़ी यार्ड में देर रात लगी भीषण आग
-आग लगने का कारण अज्ञात
-स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
-मौके पर 4 दमकल वाहन पहुंचीJhabua News: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज.
MP election 2023: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे का दूसरा दिन
-अमित शाह सुबह 10 बजे वीआईपी रोड भोपाल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
-11.30 बजे खजुराहो के होटल रमाडा पहुंचकर सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे
-दोपहर 2.50 बजे रीवा जिले के वृंदावन गार्डन झिरिया में रीवा और शहडोल संभाग की संभागीय बैठक लेंगेChhattisgarh Election 2023: आज पंजाब सीएम भगवंत मान छत्तीसगढ़ दौरा
-आप राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी दौरे पर
-सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे सीएम भगवंत मान
-कोटा और कवर्धा में करेंगे रोड शो
-भगवंत मान और संदीप पाठक कल रायपुर में करेंगे रोड शो
-कल शाम 7:00 बजे करेंगे रोड शो..
-आप प्रत्याशी के पक्ष में मांगेंगे वोट