MP Election News Live: अमित शाह ने जारी किया छत्तीसगढ़ में BJP का घोषणा पत्र, कमलनाथ ने शिवराज को एक्टिंग करने में माहिर बताया

रंजना कहार Nov 03, 2023, 23:41 PM IST

MP Election 2023 Live News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) को लेकर हर पल नई नई खबरें आ रही हैं. इलेक्शन से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Zee MPCG के लाइव ब्लॉग से....

MP Live News Today 3 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Chunav 2023) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. Chhattisgarh में आज बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे.  दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.  वो रतलाम में  चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. Zee MPCG के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए और देखिए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी हर खबर 

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

  • Chhattisgarh News: 
    भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल का तंज. 
    भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर सक्ती जिले के डभरा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल का कटाक्ष. 
    जय सिंह ने कहा कि इन्होंने अपने शासित किसी भी राज्य में 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान का नहीं दिया तो अब कैसे देंगे.
    ये तात्कालिक फायदा लेने के लिए घोषणा कर रहें, कांग्रेस का घोषणा पत्र इनसे बेहतर होगा. 

     

  • UP News: 
    अम्बेडकर नगर के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय अरेस्ट.
    यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.
    फर्जीवाड़ा समेत अन्य कई धाराओं में हुआ था मुकदमा दर्ज. 

     

  • Khairagarh News: 
    भाजपा कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़कर खुशियां मनाई. 
    घोषणा पत्र जारी होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी. 
    मोदी की गारंटी नाम से जारी हुए संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. 

  • Jashpur News: 
    यूनिक स्नेक्स इंडस्ट्रीज मिक्चर फैक्टरी में लगी भीषण आग. 
    फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग. 
    फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पाया गया काबू. 
    लाखों के नुकसान का लगाया जा रहा अंदेशा. 
    आग लगने का कारण नहीं चल पाया है पता. 

  • Sakti News: 
    जोगी कांग्रेस के बड़े नेता ने किया कांग्रेस में प्रवेश. 
    सक्ती जिले के डभरा में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष के सामने जनता कांग्रेस जोगी के बड़े नेता के सामने हर्षवर्धन बबलू ने अपने दो दर्जन से ज्यादा सहयोगियों के साथ  किया कांग्रेस में प्रवेश है.
    हर्षवर्धन जैजैपुर से पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे.

  • Surajpur News: 
    घर के आंगन में मिला युवक का शव.
    पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका. 
    भटगांव थाना इलाके के शिवारीपारा गांव की घटना. 
    जांच में जुटी पुलिस टीम 

  • Betul News
    पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.
    कांग्रेस ने निशा बांगरे को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री के पद पर मनोनीत किया है.
     मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी किया है.
     इस पत्र में पार्टी ने निशा बांगरे से आशा करते हुए पार्टी के दायित्व को निर्वहन करने की बात लिखी है. 

  • Sakti News in Hindi: 
    भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर चरणदास महंत का बयान. 
    जो अपने 15 साल के कार्यकाल में 21 सौ रुपए किसानों को नहीं दे पाए वो अब क्या देंगे. 
    भाजपा का घोषणापत्र सिर्फ जुमलेबाजी है. 
    जनता इन पर भरोसा नहीं करेगी. 
    कांग्रेस ने जनता का भरोसा जीता है. 

  • Kondagaon News: 

    सीएम भूपेश बघेल कल करेंगे कोंडागांव में चुनाव प्रचार. 
    कोंडागांव विधानसभा के माकड़ी में आम सभा को करेंगे संबोधित
    कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मांगेंगे वोट, दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे माकड़ी

  • Janjgir Champa News: 
    जांजगीर चाम्पा जिले में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अकलतरा पहुंचे.
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अकलतरा के अम्बेडकर चौंक पहुंचे.
    बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया माल्यार्पण.
    रोड शो की हुई शुरुआत.
    आप पार्टी के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी को जनता का आशीर्वाद दिलाने पहुंचे आप के नेता. 

  • Chhattisgarh Election

    बीजेपी के घोषणा पत्र से ठीक पहले भूपेश बघेल का एक्स पोस्ट आया. उन्होंने लिखा बोनस के नाम पर वो जुमले देते गए, हमने कर दिखाया, पहले भी निभाया है, हम फिर निभाएँगे. 

  • Chhattisgarh News: 

    8 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी. 
    6 को आ  सकती हैं प्रियंका गांधी. 

  • Bilaspur News - chhattisgarh chunav news
    दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री चकरभाठा एयरपोर्ट पहुंचे. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का आप कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट में किया स्वागत. बिलासपुर से जांजगीर जिले के अकलतरा विधानसभा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे. 

  • MP News: 
    कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे डभरा.
    साथ में हैं चरणदास महंत और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा.
    हेलीकॉप्टर से पहुंचे सक्ती जिले के डभरा.
    कार्यकर्ता कर रहे स्वागत

  • Chhattisgarh BJP Manifesto:
    चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र
    एम्स की तर्ज पर हर संभाग में बनेंगे CIMS

     

  • Chhattisgarh BJP Manifesto: 
    21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जाएगी- अमित 
    31 सौ रूपए प्रति क्विंटल होगी धान धान की खरीदी की जाएगी. 
    हर विवाहित महिला को दिए जाएंगे 12 हजार सलाना. 
    18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए जाएंगे. 

  • Chhattisgarh News: 

    'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी' नाम से जारी किया पत्र. 

  • Chhattisgarh BJP Ghosna patra
    गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उनके साथ  घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, डॉ रमन सिंह, ओम माथुर, अरुण साव, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सरोज पांडे, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल मौजूद.. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल घोषणा पत्र की दे रहे जानकारी.

     

  • Kamal nath Attack shivraj
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ आज नीमच पहुंचे. उन्होंने कहा कि शिवराज ने घर-घर मे शराब पहुचाने का काम किया है. यह उनकी उपलब्धियां है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को एक्टिंग करने में माहिर बताया और उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं शिवराज को मुंबई चला जाना चाहिए एक्टिंग करने के लिए.

  • Chhattisgarh BJP ghoshna Patra
    थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने वाला है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे 

  • Ravishankar prasad Attack kamalnath
    - रविशंकर प्रसाद पहुंचे छिंदवाड़ा
    - छिंदवाड़ा में कमलनाथ कठिनाई में है हताशा में है. हार की कगार पर कमलनाथ-रविशंकर प्रसाद
    -  पूरी कांग्रेस जिसके सहारे टिकी है वो है कमलनाथ. पर कमलनाथ को हार की कगार पर बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने.
    - रविशंकर प्रसाद ने कहा छिंदवाड़ा में कमलनाथ बहुत कठिनाई में है. हार जाय तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. वहां हताशा है.

     

  • Naxal Attack
    जिले में नक्सलियों ने दो वाहनों में आगजनी की हैं जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे नक्सलियों की सक्रियता और विरोध तेज होने लगा है. 7 नवम्बर को प्रथम चरण का मतदान कोण्टा विधानसभा में होना है. नक्सलियों द्वारा कहीं पर्चा जारी कर चुनाव बहिष्कार कर रहे है तो कहीं आगजनी हो रही है. आपको बता दें कि कल देर रात साप्ताहिक बाजार कोण्टा से ग्रामीणों को लेकर लौट रही. 02 टाटा मैजिक वाहन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाक़ा है. 

  • MP Election News
    आगामी मध्य प्रदेश विधान सभा को लेकर तैयारियां की जा रही है. विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. आज ग्रामीण क्षेत्र की डीआईजी भोपाल, मोनिका शुक्ला आज विदिशा के दौरे पर आई .उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. जिसका आज विदिशा में तैयारियों को लेकर बैठक की गई हैं. डीआईजी मोनिका शुक्ला ने बताया कि हमें कहां-कहां फोर्स लगाना है. शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए हमें कहां-कहां बल तैनात करना है. इसके संबंध में आज बैठक का आयोजन किया गया है.

  • MP Patwari ghotala
    - एमपी चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सूरजेवाला ने पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर शिवराज सरकार पर साधा निशाना.
    - कहा प्रदेश की शिवराज सरकार ने युवाओं के भविष्य का गला घोंटा.
    - शिवराज के संरक्षण में लगातार चल रहे एमपी में घोटाले
    - शिवराज सरकार सत्ता में आते ही युवाओं के भविष्य की लगा दी बोली.
    - व्यापम, डीमैट, शिक्षक भर्ती, नर्सिंग घोटाला और गाय पटवारी घोटाला किया.
    - शिवराज के सर परस्ती में हुआ घोटाला...

     

  • MP Election 2023

    रीवा जिले की त्यौंथर विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा. त्यौंथर में सभा उपरांत रोड शो करेंगे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा. त्यौंथर से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में जन समर्थन की अपील करेंगे

  • Kondagaon News
    कोंडागांव के केशकाल ग्राम बटराली मे नक्सलीयों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगा दिया. मामले का पता लगते ही लोकल पुलिस जवानों ने पेड़ो पर लगाए बैनर को कब्जे में लेकर हटा दिया

     

  • Raipur News

    राजधानी रायपुर में ईडी ने दबिश दी. की कारोबारियों के घर सुबह सुबह ईडी पहुंच गई. वॉलफोर्ट सिटी में कारोबारी संजय चौधरी,  लॉ विस्टा में कारोबारी मनीष रिचारिया के यहां ईडी की दबिश.  ईडी की दबिश से कारोबारियों में मचा हड़कंप

     

  • Shajapur News
    शाजापुर जिले के बेरछा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को कोयले से भरी मालगाड़ी में एक डिब्बे से धुआं निकलने लगा. एहतियात के तौर पर उसे स्टेशन पर ही रोक लिया और रेलवे स्टाफ द्वारा आग बुझाई गई. बेरछा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन को निकालने के लिए भोपाल से उज्जैन जा रही मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ा किया. रात में रेलवे स्टेशन पर टहल रहे एक बुजुर्ग ने डिब्बे से धुआं निकलते हुए देखा और इसकी जानकारी रेलवे को दी. आग न बुझने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया. मालगाड़ी दो घंटे से ज्यादा समय तक स्टेशन पर खड़ी रही. सावधानी से बड़ा हादसा टल गया.

  • Khargone News In Hindi
    खरगोन में तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुसी.  बड़वाह के कानपुर से कसरावद आ रही थी यात्री बस. दोगवा के पास अनियंत्रित होकर अचानक झाड़ियां में जा घुसी. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. बस झाड़ियों में सीधी घुसकर बंद होने से बड़ा हादसा टला.  कुछ यात्रियों को मामूली चोट की खबर बताई जा रही है

     

  • Elvish Yadav FIR:
    बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज

     

  • Chhattisgarh Chunav 2023:

    रायपुर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज छत्तीसगढ के दौरे पर रहेंगे. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी आज दोपहर 01:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे. केजरीवाल और भगवंत मान रायपुर से अकलतरा जाएंगे. दोनों मुख्य्मंत्री आज अकलतरा में रोड शो करेंगे. अकलतरा प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के समर्थन में रोड शो होगा. इसके साथ ही केजरीवाल और मान 4 नवंबर को मस्तूरी और कवर्धा में रहेंगे.  

  • Ujjain News:
    उज्जैन में 10 साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म मामले में बोली कांग्रेस-एमपी में ध्वस्त कानून व्यवस्था

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -8 नवंबर को राहुल गांधी आयेंगे छत्तीसगढ़ 
    -6 नवंबर को प्रियंका गांधी भी आ सकती हैं छत्तीसगढ़ 
    -कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने दी जानकारी

     

  • CG Election 2023: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर जिला के दो विधानसभा में आम जनता को संबोधित करेंगे.

     

  • Balaghat News:
    -पुलिस मुखबिरी के शक मे नक्सलियो ने की ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

     

  • Raipur News:
    -रायपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान लाखों रुपये किए जप्त
    -पुलिस ने एक्टिवा चालक युवक से 9.50 लाख किए जप्त

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -आज छत्तीसगढ आएंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान
    -आज दोपहर 01:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे केजरीवाल और भगवंत मान
    -रायपुर से अकलतरा जाएंगे दोनों मुख्य्मंत्री
    -आज अकलतरा में दोनों सीएम का रोड शो

     

  • Bhopal News: 
    -मेंटेनेंस के नाम पर राजधानी में लगातार विद्युत कंपनी काट रही बिजली
    -दो दर्जन से अधिक इलाकों में 3 से 5 घंटे होगी बिजली कटौती

     

  • Indore News: जीतू पटवारी के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच साल से था फरार.

     

  • Raipur News: 
    -प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. 
    -ईडी ने बड़ी मात्रा में नगदी बरामद किया है. 
    -बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के संबंध में महादेव एप्प के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाया जा रहा है.

     

  • MP Election 2023:
    -पीएम नरेंद्र मोदी चार नवंबर को रतलाम में  चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

     

  • Chhattisgarh Big News:
    -आज बीजेपी जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
    -केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे घोषणा पत्र जारी
    -प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी होगा घोषणा पत्र

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link