MP-Chhattisgarh By Election: रायपुर दक्षिण में 5 बजे तक 46.43% मतदान, MP के विजयपुर में हंगामे के बीच वोटिंग

रंजना कहार Wed, 13 Nov 2024-5:48 pm,

MP-Chhattisgarh Voting Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. दोनों राज्यों की तीन विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग.

MP-CG By-Election Voting Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तीन विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच है. बुधनी में बीजेपी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल उम्मीदवार हैं. जबकि विजयपुर में बीजेपी ने मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा ​​को मैदान में उतारा है. वहीं छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉक.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh UP chunav 2024 update: रायपुर दक्षिण में शाम 5 बजे तक 46.43% मतदान हुआ है. 

  • By election 2024 Vijaypur: मतदान के बीच बुधनी में बवाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों पर धमकी देने के आरोप लगे हैं.
     मध्य प्रदेश के बुधनी में मतदान के दौरान भारी बवाल हो रहा है. शाहगंज में कार में तोड़फोड़ की घटना के बाद माहौल गर्म हो गया. दोनों दलों के कार्यकर्ता मौके पर भारी तादाद में जमा हैं. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थकों ने खुलेआम तोड़फोड़ करने की धमकी दी, जिसका वीडियो भी वायरल होना बताया जा रहा है. 

  • By election 2024 live: भाजपा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग पहुंचा 
    भाजपा ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत की दर्ज. भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा भाजपा का आरोप कांग्रेस ने चुनाव प्रभावित करने की कोशिश. मतदाताओं को डराया धमकाया गया है. 

  • Vijaypur election live News: कमलनाथ ने एक्स पर लिखा.... विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है. वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज हैं, वोट ना डालने से नाराज़ मतदाता धरने पर बैठे हैं, बहू बेटियों से गली गलौज हो रही है

     

  • Madhya Pradesh by election 2024: कहां कितना मतदान 
    3 बजे तक के मिले डेटा के मुताबिक बुधनी में 67.01 प्रतिशत और विजयपुर में 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई.  

  • Chhattisgarh by election date: 
    रायपुर दक्षिण उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 39.23% हुआ मतदान

  • Budhni upchunav live update:
     बुधनी विधानसभा में अभी तक 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ 

  • By election 2024 live:
    भाजपा प्रतिनिधि मंडल कुछ देर में चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत दर्ज करेगा. विजयपुर में गहमागमी बढ़ी

  • MP By election live: कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा चुनाव आयोग. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में गुंडागर्दी और धांधली का आरोप लगाया.

  • Vijaypur By election update: 
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पुलिस ने रोका 
    श्योपुर बॉर्डर पर पुलिस ने वीडी शर्मा को रोका
    वीडी शर्मा सड़क पर बैठकर कर रहे  प्रदर्शन
    विजयपुर जाना चाह रहे थे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

  • vijaypur By Elaction 2024: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने लगाया आरोप
    ​विजयपुर में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि आदिवासियों को वोट डालने से रोका जा रहा है. इन घटनाओं पर चुनाव आयोग चुप क्यों है? उन्हें जवाब देना चाहिए. चुनाव आयोग के अधिकारी और कलेक्टर हमारा फोन नहीं उठा रहे हैं.

  • MP By Election: विजयपुर में मतदान केंद्र 73 पर मतदान सुचारू रूप से जारी
    ​विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत विजयपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 73 सीखेडा पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. बताया गया है कि कुछ समय के लिए भीड़ बढ़ने से मतदान में गतिरोध की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस और सेक्टर अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मतदान सुचारू कराया. इसी प्रकार वीरपुर थाने का घेराव किए जाने की सूचना मिली थी, पुलिस बल द्वारा समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हो गई है.

  • Chhattisgarh Voting Live: दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा
    ​रायपुर ब्रेकिंग: दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में हंगामा. भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा. भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी.

  • Chhattisgarh By Election 2024:  रायपुर दक्षिण में सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान
    ​रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 18.73% वोटिंग हो चुकी है. 

  • MP By Election: सुबह 11 बजे तक विजयपुर में 38.26 फीसदी मतदान
    ​सुबह 11 बजे तक विजयपुर में 38.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं.

  • MP By Election Live: शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
    ​सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. विजयपुर और बुधनी पर खास ध्यान देते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होगी.

  • Chhattisgarh By Election:  सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान
    ​रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 8.23% वोटिंग हो चुकी है. पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं.

  • Vijaypur By Election: रामनिवास रावत को किया गया नजरबंद
    विजयपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत को किया नजर बंद, विजयपुर रेस्ट हाउस में पुलिस कस्टडी में बिठाया रामनिवास रावत को, इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने किया था नजरबन्द मुकेश मल्होत्रा की पत्नी के आरोप के बाद 3 घंटे बाद रामनिवास रावत को भी पुलिस और प्रशासन ने किया नजर बंद.

  • MP By Election: बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट
    ​बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने डाला वोट, शाहगंज के मतदान केंद्र पर रमाकांत भार्गव ने किया मतदान,मतदान के बाद रमाकांत भार्गव ने कहा कि यहां उम्मीदवार नहीं भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे. बुधनी विधानसभा में भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी.

  • Chhattisgarh Voting Live: प्रत्याशी आकाश शर्मा मतदान केंद्र पहुंचे
    ​पूजा-अर्चना कर और किन्नरों से आशीर्वाद लेकर मतदान केंद्र पहुंचे आकाश शर्मा. पत्नी के साथ वोट डालने बूथ पहुंचे आकाश शर्मा.

  • MP By Election: बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस उम्मीदवार ने डाला वोट
    ​बकतरा के पोलिंग बूथ पर सबसे पहले राजकुमार पटेल ने डाला वोट. वोट डालने के बाद राजकुमार पटेल ने मीडिया से कहा- यह चुनाव जनता और सरकार के बीच में लड़ा जा रहा है. कांग्रेस प्रेसिडेंट बहुमत से चुनाव जीतेगी.

  • Chhattisgarh BY Election: सीएम साय ने जनता से की अपील
    ​रायपुर दक्षिण के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बनें. 

     

     

  • MP By Election 2024: सीएम मोहन यादव ने मतदाताओं से की अपील
    बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि आज उपचुनाव में मतदान अवश्य करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी.

     

  • MP By Election Voting Live: मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
    मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में आज यानी 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. इन दोनों सीटों पर कुल 5.22 लाख मतदाता हैं.

  • Chhattisgarh By Election: छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
    ​छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता आज 30 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

  • MP Upchunav Live: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    ​विजयपुर और बुधनी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू मतदान के लिए लगभग 1500 सशस्त्र बल, 1500 जिला पुलिस बल और पर्याप्त संख्या में होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट और 100 से अधिक सेक्टर पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो पूरे मतदान अवधि के दौरान अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

  • MP Upchunav Live: एमपी की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज
    ​श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 विजयपुर और सीहोर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी में उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी.

  • Chhattisgarh By Election: सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
    ​रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज. सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान, अभी मॉक पोल है जारी.

  • MP-CG By Election 2024: बुधनी विधानसभा में आज होगा मतदान
    ​बुधनी विधानसभा में आज होगा मतदान, मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इस सीट पर करीब 276000 मतदाता मतदान करेंगे. बुधनी विधानसभा में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link