MP Board Result 2023 Live: आ गया 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
MPBSE MP board 5th-8th result 2023: परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rskmp.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग 24 लाख छात्र शामिल हुए थे. हाल ही में 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया था.
MPBSE MP board Class 5th and 8th results 2023: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे तक ओपन हो जाएगा. बता दें मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं क्लास की एग्जाम बोर्ड पैटर्न से हुई थीं. रिजल्ट आज स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार घोषित करने जा रहे हैं.
नवीनतम अद्यतन
MPBSE Board Results 2023: एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट की संभागवार लिस्ट ये है
चंबल- 83.3 फीसदी
जबलपुर- 82.9 फीसदी
शडहोल- 82 फीसदी
इंदौर- 81.2 फीसदी
भोपाल- 75.9 फीसदी
ग्वालियर- 75.7 फीसदी
नर्मदापुरम- 75.1 फीसदी
रीवा- 71.8 फीसदी
उज्जैन- 70.2 फीसदी
सागर- 65.4 फीसदीMPBSE Board Results 2023: 5वीं के रिजल्ट में 82.6 फीसदी रिजल्ट के साथ ग्वालियर छठे नंबर पर है. 79.2 फीसदी के साथ भोपाल सातवें पर और रीवा 78.6 फीसदी के साथ आठवें स्थान पर है. 75.3 फीसदी पाकर उज्जैन 9वें रैंक पर है और 69.8 फीसदी रिजल्ट के साथ सागर 10वें रैंक पर है.
MPBSE Board Results 2023: 5वीं के रिजल्ट में 90.2 फीसदी रिजल्ट के साथ शडहोल संभाग लिस्ट में पहले स्थान पर है. दूसरे पर 89.3 फीसदी रिजल्ट के साथ जबलपुर और 89.0 फीसदी के साथ इंदौर तीसरे स्थान पर रहा. 87.8 फीसदी के साथ चंबल चौथे पर और 84 फीसदी रिजल्ट के साथ नर्मदापुरम 5वें स्थान पर है.
MPBSE Board Results 2023: एमपी बोर्ड में 5वीं क्लास में पंजीकृत 9322 दिव्यांग बच्चों में से 7306 एग्जाम में बैठे थे. इनमें से 78.37 फीसदी पास हुए हैं. वहीं 8वीं की परीक्षा में पंजीकृत 8387 दिव्यांग छात्रों में से 64 फीसदी पास हुए हैं
MP Board Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में पंजीकृत 9322 दिव्यांग बच्चों में से 7306 एग्जाम में बैठे. इसमें 78.37 फीसदी पास हुए. वहीं एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा में पंजीकृत 8387 दिव्यांग छात्रों में से 5402 स्टूडेंट्स में से 64 फीसदी पास हुए.
MPBSE Board Results 2023: लड़कियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का रिजल्ट भी शानदार बताया जा रहा है. 5वीं में ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 85.58 फीसदी है और शहरी बच्चों का रिजल्ट 72.73 फीसदी रहा. 8वीं के एग्जाम में ग्रामीण बच्चे 78.96 फीसदी और शहरी 68.83 फीसदी पास हुए हैं
MP Board 5th-8th Result 2023 Live Update: 5वीं 8वीं रिजल्ट दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है. दोनों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. 5वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों 84.32 फीसदी पास हुईं. लड़के 80.34 फीसदी पास हुए हैं. 8वीं की बात करें तो 78.86 फीसदी लड़कियां पास हुईं. लड़कों का पास प्रतिशत 73.46 फीसदी है
MP Board Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 8वीं कक्षा के जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें री-इवैल्युएशन और इम्प्रूवमेंट के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 16 मई से 30 मई तक री-इवैल्युएशन और इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे.
MP Board Result 2023 Live: इस बार राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम उद्घोषणा कार्यक्रम को आयोजित किया गया था.
MP Board Result 2023 Live: इस बार घोषित हुए रिजल्ट में शासकीय स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट 84.34 फीसदी रहा, जबकि अशासकीय 79.07 फीसदी और मदरसों का रिजल्ट 62.62 प्रतिशत रहा.
MP Board Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट घोषित हो गया है. इसमें 95247 मूल्यांकन कर्ताओं का प्रोफाइल तैयार किया. बता दें कि मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण रैंडम पद्धति द्वारा पोर्टल पर किया गया बै.
MP Board 5th-8th Result 2023: 10वीं और 12वी की ही तहर आज भी टॉपर्स लिस्ट घोषित नहीं होगी. बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड सिर्फ पास प्रतिशत ही बताएगा
MP Board Result 2023 Live: इस बार एमपी बोर्ड 5वीं में 82.7 फीसदी पास हुई हैं. पिछली बार 90 फीसदी था. बता दें कि करीब 7 प्रतिशत रिजल्ट गिरा है.
MPBSE MP Board 5th-8th Result 2023 LIVE: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्र इसे 1 बजे से चेक कर सकेंगे.
how to check:
1- एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in/mpresults.nic.in/ mpbse.nic.in पर जाएं.
2- मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के होमपेज पर MPBSE Class 8 Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3- आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो ओपन हो जाएगी.
4- वहां यूजर आईडी और पासवर्ड जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
5- एमपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे अच्छी तरह से चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट भी निकाल लें.MP Board Result 2023 Live: एमपी में बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है. बता दें बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसे स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदन सिंह परमार ने घोषित किया है.
MPBSE MP Board Results 2023: प्रदेशभर से लगभग 24 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनके भविष्य का रिजल्ट जल्द आने वाला है.
MPBSE MP board results 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री तैयार हैं. जल्द ही रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ओपन कर दिया जाएगा
MP Board Result 2023: जैसे ही एमपी 5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे जारी किए जाएंगे, इन्हें आप MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in mpresults.nic.in से देख सकते है.
MP Board Result 2023: भोपाल में 8वीं-5वीं 57 हजार के करीब बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसके लिए 143 केन्द्र बनाए गए थे.
How To Check MP Board 5th 8th Result 2023 Live:
आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in या mpresults.nic.in पर जाएं
एमपी बोर्ड 5वीं या 8वीं क्लास रिजल्ट 2023 की लिंक पर क्लिक करें
नया पेज खुलेगा, जिसमें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
इसे डाउनलोड भी कर सकते हैंMP Board Result 2023:
परीक्षार्थी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक भी दी जाएगी. इसी से एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.