MP LIVE Update: अंबिकापुर में बड़ा हादसा, राजनांदगांव में एबीवीपी का अनोखा प्रदर्शन

शिखर नेगी May 27, 2023, 21:33 PM IST

MP Live Update 27 May 2023: आज यानी 27 मई 2023 दिन शनिवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 27 May 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए यहां दे रहे हैं. देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: मण्डला  में चलती नैनो कर में लगी भीषण आग.
    वाहन सवार लोगों ने कूद कर बचाई अपनी जान.
    आग में जलकर कर हुई खाख.
    आग लगने की वजह नहीं साफ.

  • MP News: डिंडौरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को हटाकर कांग्रेस पार्टी ने अशोक पड़वार को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. 

     

  • CG News: भारी बारिश के बीच अंबिकापुर में बड़ा हादसा.
    चलती ऑटो पर गिरा विशालकाय पेड़.
    हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल.

     

  • MP News: सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पतेरी में नकाबपोश बदमाश ने एक घर में घुसकर महिला पर चाकू से किया वार और पुरुष पर देशी बम फेंक कर घायल किया.

  • MP News: नीमच की मनासा तहसील के ग्राम रूपवास में आज एक साथ तीन अर्थी उठी. जिसके कारण पूरा गांव में शोक की लहर छा गई.

  • नीमच के मनासा तहसील के ग्राम रूपवास मैं आज एक साथ तीन अर्थी उठी जिसके कारण पूरा गांव में शोक की लहर छा गई. पूरा परिवार गमगीन था तो गांव पूरा शोक में डूबा हुआ था.

  • इंदौर पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम को तेज कर दिया है ज़िसका परिणाम अब देखने को मिलने लगा है. हाल ही में इंदौर के संयोगितागंज पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 8 बदमाशो को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में बदमाशों ने चौंकाने वाले खुलासे किये, बदमाश चाय की दुकानों पर बैठकर युवाओं को नशे की लत लगा कर गिरोह में शामिल कर करते थे ओर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे

  • नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग-

    • जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था

    • केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से की 2659 करोड़ की राशि जल्द उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

    • कोयला और अन्य प्रमुख खनिजों की रॉयल्टी दरों में संशोधन का किया आग्रह

  • भोपाल- टेरर फंडिग मामले में जबलपुर से पकड़े गए 3 आरोपियों को भोपाल लाया गया... 3 जून तक की मिली NIA रिमांड तीनों आरोपी की 3 जून तक रिमांड मिली.

     

  • पूर्व सीएम रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि कथित राशन घोटाले की जांच हुई है. जांच में ढाई सौ करोड़ का चावल घोटाला प्रथम दृष्टया प्रमाणित हुआ है. राशन दुकानों में बड़ी हेरफेर सामने आई है. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खाद्य मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है.

  • chhatarpur bulldozer
    - भूमाफियाओ पर चला मामा का बुल्डोजर
    - डेढ करोड़ रूपये की बेशकीमती जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण 
    - भूमाफियाओ ने कब्जा कर बना ली थी शासकीय जमीन पर दुकानें
    - भारी पुलिस बल और राजस्व अमले की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से किया गया अतिक्रमण जमीनदोंज 
    - बमीठा थाना के राजनगर तहसील के नेशनल हाईवे 39 के शिवराजपुर गांव के मैन हाईवे का मामला।

  • सीहोर के बुधनी में तांत्रिक जीजा द्वारा अपनी साली का बलात्कार करने का मामला सामने आया है . बता दें कि भोपाल निवासी युवती पिछले 15 दिनों से अपनी मौसी के घर बुधनी में रह रही थी यहां उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसके तांत्रिक जीजा कुलदीप युवती को झाड़-फूंक के बहाने एक सुनसान इलाके में ले गया जहां अपने ही साली के साथ जबरदस्ती कर दुराचार किया. दुराचार के बाद कुलदीप ने युवती को जान से मारने की धमकी दी.

     

  • देवघर के बाबा मंदिर से पूजा करके लौट रहे यात्रियों से भरी बस बुढ़ई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के संदर्भ में बताया गया कि यह सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और चारधाम यात्रा पर निकले थे चार धाम यात्रा पूरी कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देर शाम छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे, रास्ते में ही बुढ़ई के पास ड्राइवर को झपकी लगने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बस पलट गई और लगभग 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

  • पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर भूपेश बघेल ने किया उन्हें याद
    लिखा -
    देश के सामाजिक अधोसंरचना से लेकर भौतिक अधोसंरचना तक के विकास के लिए पंडित नेहरू के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता...

     

  • NIA Raid Jabalpur Update
    - ओमती क्षेत्र से एनआईए की टीम निकली बाहर....
    - एडवोकेट और कबाड़ी के घर से निकली टीम...
    - 6 लोगों को अपने साथ लेकर निकली NIA की टीम
    - उष्मानी और उनके लड़के हादुल्ला उष्मानी, मोहम्मद शाहिद मोहम्मद बिलाल सहित एक महिला को लेकर निकली टीम
    - NIA के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी निकले बाहर.
    - अज्ञात स्थान की ओर रवाना.
    - NIA की दूसरी जगहों पर सर्च कार्यवाही जारी.

     

  • Naxal ancounter in kanker
    बीती रात हुए नक्सली पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए महिला नक्सली को इलाज के लिए कांकेर जिले अस्पताल लाया जा रहा है. उसे हाथ मे चोट लगी है. महिला नक्सलियों से जवानों ने पूछताछ की है महिला नक्सली फगनी ने बताया है कि वह कांकेर जिले में बीस तारीख को आई है. बहरहाल महिला नक्सली के पकड़े जाने से नक्सली संगठन के बारे में बड़े खुलासे हो सकते हैं. महिला नक्सली को एम्बुलेंस से कांकेर इलाज के लिए लाया जा रहा है.

  • World Benchpress Championships
    - मुरैना के कुलदीप दंडोतिया ने बढ़ाया चंबल का मान
    - मुरैना के कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका में चल रही वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल
    - साउथ अफ्रीका में आयोजित हो रही विश्व बेंचप्रेस चैंपियनशिप में कुलदीप डंडोतिया को रजत पदक मिला
    - मुरैना के लिए गर्व का पल
    - चारों तरफ खुशियाँ का माहौल
    - संभाग का ही नही अपितु भारत का नाम अंतराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया.

     

  • Raipur Blackmailer girl
    - कारोबारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार.
    - कारोबारी से की थी 10 लाख रुपयों की मांग.
    - मामले में अग्रोहा सोसाइटी निवासी प्रार्थी जितेंद्र अग्रवाल ने कराई थी रिपोर्ट.
    - मामले में आरोपित होमिन साहू उर्फ़ खोमिन को किया गिरफ्तार.
    - मूलतः धमतरी कि रहने वाली आरोपित खोमिन साहू.

     

  • Pendra Bear Attack

     -देर रात घर के पास टहल रहे दो ग्रामीणों पर भालूओ के दल ने किया हमला
    - दो शावकों के साथ नर मादा समेत 4 भालूओं ने किया हमला
    -  हमले से ग्रामीण आनंद राम और बालिराम गम्भीर रूप से घायल
    -  घायल ग्रामीणों को जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में कराया गया भर्ती.

  • Neemuch Road Accident
    अल सुबह 6:00 बजे मनासा मंदसौर रोड पर एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें मंदसौर की तरफ से आ रही एक वैन रुपावास के समीप रोड के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी. घटना में देवरी ख़वासा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर 108 एंबुलेंस ने पहुंच तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए. वहीं तीन अन्य मृतक के शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय में पीएम के लिए रखवाया गया है. मृतक संदीप, सुशीला बाई, जयंती बाई। 4 घायलों का इलाज चल रहा है.

  • CGPSC Mains News
    - सीजीपीएससी मेंस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज. 
    - राज्य सेवा परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा जून में होगी आयोजित. 
    - 3095 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए हुए है चयन. 
    - 210 पदों के लिए हो रही राज्य सेवा की परीक्षा. 
    - डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत अन्य पदों पर होगी भर्ती. 
    - इस बार सबसे ज्यादा नायब तहसीलदार के हैं पद. 
    - फरवरी में हुई थी राज्य सेवा परीक्षा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा.

  • Naxal Fire
    - नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया कोहराम. 
    - तेंदू पत्ता की दर्जनों फड़ो को कर दिया आग के हवाले.
    -  मोहला मानपुर अंबा गढ़ चौकी जिले में माओवादी संगठन आर के बी डिविजन कमेटी द्वारा संगहिता तेंदू पत्ता फड़ो को चुन चुन कर आग के हवाले किया जा रहा है. जिले में फिर से एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए नक्सलियों ने इस बार बस्तर कांकेर बार्डर से लगे औंधी से लगे कोहका क्षेत्र में दर्जनों तेंदू पत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया. 

     

  • Didori pro News
    डिंडौरी में गुरुवार को लाड़ली बहना सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलिपैड पहुंचते ही पत्रकारों ने जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी की शिकायत कर दी और उन्हें डिंडोरी से हटाने की मांग रख रख दी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के सीएम जब मीडिया से मुखातिब हुए तो एक बार फिर पीआरओ को हटाने की बात रख दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों को संज्ञान में होने की बात कह कर आगे बढ़ गए और अगले ही दिन यानी 24 घण्टे के अंदर ही जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी को डिंडोरी से हटाकर संभागीय कार्यालय जबलपुर में अटैच कर दिया गया. 

  • NIA Raid In jabalpur
    - जबलपुर में NIA की कार्यवाही,आतंकी कनेक्शन की आशंका
    - मध्य प्रदेश के जबलपुर में NIA की तीन ठिकानों पर दबिश
    - ओमती नगर थाना क्षेत्र को किया गया सील.
    - NIA की कार्रवाई के बीच भारी पुलिस फोर्स तैनात...
    - हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक, मकसूद कबाड़ी, उल्ला अंसारी के ठिकानों पर NIA की दबिश.
    - 2021 में अब्दुल रज्जाक के घर पर अवैध हथियार बरामद हुए थे.
    - अब्दुल रज्जाक के दामाद के आतंकी कनेक्शन को लेकर केरल पुलिस आ चुकी है जबलपुर.
    - पूर्व में सिमी का गढ़ गोहलपुर इलाका. सिमी का कैशियर यही से पकड़ा गया था.
    - उल्ला अंसारी एडवोकेट है.
    - टेरर फंडिंग कनेक्शन की आशंका को लेकर NIA की कार्रवाई...
    - अब्दुल रज्जाक का बेटा सरताज अवैध हथियारो की धरपकड़ के बाद विदेश भाग चुका है...

  • Digvijay singh in khandwa
    - पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का आज खंडवा दौरा.
    - सुबह 10.00 पत्रकार वार्ता सर्किट हाउस खण्डवा में रहेगी
    - खण्डवा के मण्डलम/सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक
    - कई कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से करेंगे बात

     

  • CHINDWADA News 
    - कमलनाथ आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे
    -  कांग्रेस संगठन को मजबूत करने वाली बैठकों में होंगे शामिल.
    - पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुलाई बाल कांग्रेस की बैठक. 
    - डेढ़ साल बाद भी बाल कांग्रेस का कुनबा क्यों छोटा जानेंगे कमलनाथ. 

  • DELHI Visit Cm shivraj and bhupesh baghel
    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिन के दिल्ली दौरे पर  रहेंगे. 
    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में आज नीति आयोग की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. 
    - मुख्यमंत्री 28 मई, रविवार को सुबह  नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    -  28 मई रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे.

    - सीएम भूपेश बघेल भी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे
    -  भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link